📖 - राजाओं का पहला ग्रन्थ

अध्याय ➤ 01- 02- 03- 04- 05- 06- 07- 08- 09- 10- 11- 12- 13- 14- 15- 16- 17- 18- 19- 20- 21- 22- मुख्य पृष्ठ

अध्याय 04

1) राजा सुलेमान सारे इस्राएल का शासक था।

2) उसके उच्च अधिकारी ये थे: सादोक का पौत्र अज़र्या याजक था।

3) शीशा के पुत्र एलीहोरेफ़ और अहीया सचिव थे। अहीलूद का पुत्र यहोशाफ़ाट अभिलेखी था।

4) यहोयादा का पुत्र बनाया सेनापति था। सादोक और एबयातेर याजक थे।

5) नातान का पुत्र अज़र्या प्रादेशिक शासकों का अध्यक्ष था। नातान का पुत्र ज़ाबूद याजक और राजा का मित्र था।

6) अहीशार महल का प्रबन्धक था। अबदा का पुत्र अदोनीराम बेगार करने वालों का निरीक्षक था।

7) समस्त इस्राएल में सुलेमान के बारह प्रादेशिक शासक थे, जो राजा और उसके घराने के लिए खाद्य-सामग्री जुटाते थे। साल में एक-एक महीने का प्रबन्ध एक-एक का करना पड़ता था।

8) उनके नाम ये थेः एफ्ऱईम के पहाड़ी प्रदेश में बेन-हूर;

9) माकस, शअलबीम, बेत-शेमेश और एलोन बेत-हानान में बेन-देकर ;

10) अरूब्बोत में बेन-हेसेद (उसके क्षेत्र में सोको और हेफे़र का सारा प्रदेश भी था) ;

11) नाफ़त-दोर में बेन-अबीनादाव (सुलेमान की पुत्री टाफ़त उसकी पत्नी थी) ;

12) तानाक, मगिद्दो और सारे बेन-शान में, जो सारतान के पास और यिज़्रएल के नीचे है और बेत-शान से आबेत महोला तक, योकमआम के उस पार तक, अहीलूद का पुत्र बाना,

13) रामोत-गिलआद में बेन-गेबेर (उसके क्षेत्र में मनस्से के पुत्र याईर के गाँव भी थे, जो गिलआद में थे, तथा अरगोब प्रदेश, जो बाशान में है; कुल साठ परकोटे और काँसे की अरगलाओं वाले नगर) ;

14) महनयीम में इद्दो का पुत्र अहीनाबाद;

15) नफ़ताली में अहीमअस (सुलेमान की पुत्री बासमत उसकी पत्नी थी) ;

16) आशेर और बआलोम में हूशय का पुत्र बाना;

17) इस्साकार में पारूअह का पुत्र यहोशाफ़ाट ;

18) बेनयामीन में एला का पुत्र शिमई;

19) गिलगाद प्रदेश में (अमोरियों के राजा सीहोन और बाशान के राजा ओग के देश में) ऊरी का पुत्र गेबेर; और यूदा प्रान्त का भी एक प्रादेशिक शासक था।

20) यूदा और इस्राएल के निवासी समुद्र-तट के रेतकणों की तरह असख्य थे। वे खाते-पीते और सुख-शान्ति में जीवन बिताते थे।



Copyright © www.jayesu.com