माता मरियम की माला-विनती

पिता और पुत्र और पवित्र आत्मा के नाम पर। आमेन 

प्रेरितों का धर्मसार
स्वर्ग और पृथ्वी के सृजनहार, सर्वशक्तिमान् पिता परमेश्वर पर मैं विश्वास करता हूँ। .........

हे पिता हमारे.... 
प्रणाम मरिया.... (यह तीन बार बोलें)
पिता और पुत्र और पवित्र आत्मा की बढ़ाई होवे.....
आनन्द के पाँच भेद
(सोमवार और शनिवार को)
1.गब्रिएल दूत मरियम को सदेंश देते हैं।
2.मरियम एलिज़बेथ से भेंट करती हैं।
3.हमारे प्रभु येसु जन्म लेते हैं।
4.बालक येसु मंदिर में चढ़ाए जाते हैं।
5.बालक येसु मन्दिर में पाये जाते हैं।

ज्योति के पाँच भेद
(गुरुवार को)
1.यर्दन नदी में येसु बपतिस्मा ग्रहण करते हैं।
2.काना के विवाह भोज में येसु अपने आप को प्रकट करते हैं।
3.मन–परिवर्तन के आवान के साथ येसु ईश्वर के राज्य की घोषणा करते हैं।
4.येसु का रूपान्तरण हो जाता है।
5.पास्का रहस्य की सांस्कारिक अभिव्यक्ति के रूप में येसु यूखरिस्त की स्थापना करते हैं।

दु:ख के पाँच भेद
(मंगलवार और शुक्रवार को)
1.बारी में येसु की प्राणपीड़ा।
2.येसु कोड़ों से मारे जाते हैं।
3.येसु को काँटों का मुकुट पहनाया जाता हैं।
4.येसु अपना क्रूस ढ़ोते हैं।
5.येसु क्रूस पर ठोके जाते और मर जाते हैं।

महिमा के पाँच भेद
(बुधवार और रविवार को)
1.येसु मृतकों में से जी उठते हैं।
2.येसु स्वर्ग चढ़ते हैं।
3.पवित्र आत्मा प्रेरितों पर उतरते हैं।
4.मरियम स्वर्ग में उठा ली जाती हैं।
5.मरियम स्वर्ग में रानी का मुकुट पाती हैं।

हर रहस्य के बाद
एक ’’हे पिता हमारे’’ दस ’’प्रणाम मरिया’’, एक ’’पिता और पुत्र और पवित्र आत्मा की बढ़ाई होवे’’ और नीचे दी गई प्रार्थना बोलना है।
’हे मेरे येसु, मेरे पापों को क्षमा कीजिए, नरक की अग्नि से हमें बचाईये, सारी आत्माओं का,े विशेषकर जिन्हें आपकी कृपा की अत्यन्त आवश्यकता है, उन्हें स्वर्ग में ले जाईये।’’

प्रणाम रानी
प्रणाम रानी ! दया की माँ ! हमारा जीवन, हमारी मधुरता और आशा, तुझे प्रणाम। हम हेवा की निर्वासित संतान तुझे पुकारते हैं। हम इस दु:ख–पूर्ण संसार में रोते और विलाप करते हुए तेरा नाम लेते हैं; हे हमारी माता ! कृपया हम पर दया–दृष्टि कर और हमारे इस निर्वासन के बाद अपने गर्भ का पवित्र फल, येसु हमें दिखा। हे दयालु ! हे प्रेममयी ! हे मधुर कुवॉंरी मरिया! आमेन।

हे परमेश्वर की पवित्र माँ ! हमारे लिए प्रार्थना कर,
कि हम ख्रीस्त की प्रतिज्ञाओं के योग्य बन जाए।

हम प्रार्थना करें 
हे परमेश्वर, जिसके एकलौते पुत्र ने अपने जीवन, मृत्यु एवं पुनरूत्थान से हमारे लिए अनन्त जीवन प्राप्त किया हैं, हम तुझसे विनती करते हैं कि पवित्र कुवँारी मरिया की अति पवित्र माला के इन भेदों पर ध्यान करते हुए जो कुछ वे सिखाते हैं हम उनका अनुसरण करें, और जिनकी वे प्रतिज्ञा करते हैं उनको प्राप्त करें। उन्हीं हमारे प्रभु ख्रीस्त के द्वारा। आमेन।

कुँवारी मरियम से आह्वान प्रार्थना
हे प्रभु ! हम पर दया कर।
हे ख्रीस्त ! हम पर दया कर।
हे प्रभु ! हम पर दया कर।
हे ख्रीस्त ! हमारी प्रार्थना सुन।
हे ख्रीस्त! हमारी प्रार्थना पूर्ण कर।
हे स्वर्गवासी पिता ईश्वर ! हम पर दया कर।
हे पु़त्र ईश्वर, दुनिया के मुक्तिदाता ! हम पर दया....
हे पवित्र आत्मा ईश्वर ! हम पर दया कर।
हे पवित्र त्रिएक परमेश्वर ! हम पर दया कर।
हे संत मरियम ! हमारे लिए प्रार्थना कर।
हे परमेश्वर की पवित्र जननी !
हे कुँवारियों में पवित्र कुँवारी !
हे ख्रीस्त की माता !
हे कलीसिया की माता!
हे दया की माता!
हे ईश्वरीय कृपा की माता !
हे भरोसे की माता!
हे पवित्रतम माता !
हे अत्यन्त विशुद्ध माता !
हे अक्षता की माता !
हे निर्मल माता !
हे दुलारी माता।
हे प्रशंसनीय माता !
हे सुसम्मति की माता !
हे सृजनहार की माता !
हे मुक्तिदाता की माता !
हे अत्यन्त विवेकपूर्ण कुँवारी !
हे अत्यन्त वंदनीय कुँवारी ।
हे अत्यन्त प्रसिध्द कुँवारी !
हे अत्यन्त शक्तिमती कुँवारी !
हे अत्यन्त दयालु कुँवारी !
हे अत्यन्त विश्वासिनी कुँवारी !
हे न्याय के दर्पण !
हे प्रज्ञा के सिंहासन !
हे हमारे आनन्द के मूलस्त्रोत !
हे आध्यात्मिक पात्र !
हे सम्मान के पात्र !
हे भक्ति के विलक्षण पात्र !
हे रहस्यपूर्ण गुलाब !
हे दाऊद के गढ़ !
हे हाथी-दाँत के गढ़ !
हे सोने के घर !
हे विधान की मंजूषा !
हे स्वर्ग के द्वार !
हे प्रभात का तारे !
हे बीमारों की कुशलता !
हे पापियों की शरण !
हे प्रवासियों के ढ़ाढ़स!
हे दु:खियों की सांत्वना !
हे ख्रीस्तीयों के आश्रय !
हे स्वर्गदूतों की रानी !
हे धर्मपुरखों की रानी !
हे नबियों की रानी !
हे प्रेरितों की रानी !
हे शहीदों की रानी !
हे धर्मगवाहों की रानी !
हे कुँवारियों की रानी !
हे सब संतों की रानी !
हे आदिपाप रहित गर्भ में प्रविष्ट रानी !
हे स्वर्ग में उद्ग्रहित रानी !
हे अत्यंत पवित्र माला की रानी !
हे परिवारों की रानी!
हे शांति की रानी !

हे परमेश्वर के मेमने! तू संसार के पाप हर लेता है। हे प्रभु, हमें क्षमा कर !
हे परमेश्वर के मेमने! तू संसार के पाप हर लेता है। हे प्रभु, हमारी प्रार्थना पूर्ण कर।
हे परमेश्वर के मेमने! तू संसार के पाप हर लेता है। हम पर दया कर।

हे परमेश्वर की पवित्र माँ ! हमारे लिए प्रार्थना कर,
कि हम ख्रीस्त की प्रतिज्ञाओं के योग्य बन जाँए।

हम प्रार्थना करें – 
हे प्रभु, परमेश्वर ! कृपया इन सेवकों को वह शक्ति प्रदान कर कि हम सदैव तन–मन से चैन करें और नित्य कुँवारी मरियम की प्रार्थना द्वारा इस लोक की उदासीनता से मुक्त होकर अनन्त सुख प्राप्त करें। हमारे प्रभु ख्रीस्त के द्वारा। आमेन।


Copyright © www.jayesu.com
Praise the Lord!