धन्य कुँवारी मरियम का निष्कलंक गर्भागमन

त्रिदिवसीय प्रार्थना

(फादर रोनाल्ड वॉन)

याजक: पिता और पुत्र और पवित्र आत्मा के नाम पर।

सब: आमेन्

प्रारंभिक प्रार्थना

याजक: हे पवित्रतम ईश्वर, (सब मिल कर) कोई भी मनुश्य तेरी कृपा के योग्य नहीं है, क्योंकि मनुश्य आदि पाप के कारण माता के गर्भ से ही पाप की छाया में तब तक रहता है जब तक कि तेरा अनुग्रह उसे पवित्र न करे। यह तेरी पवित्रता के अनुरूप ही था कि तूने मरियम को उसके गर्भागमन से ही पाप से मुक्त रखा। तूने अपनी शाश्वत एवं अपूर्व योजना के अनुसार मरियम को उनके गर्भागमन से ही ’मुक्ति के वस्त्र और पवित्रता के परिधान से सुसज्जित किया’ (इसायह 61:10)। मानवजाति के लिये आशा की किरण, पवित्र माता मरियम, ईश्वर की माता की पवित्रता को याद कर हम पापी संतान तुझसे पाप-क्षमा तथा पवित्रता की कामना करते हैं। हे पिता, सारी पवित्रता का स्त्रोत, यह हमारा पूर्ण विश्वास है कि मरियम, स्वर्ग की महारानी, हमारे लिये निरंतर प्रार्थना करती रहती हैं तथा जब कभी भी हम उनके पास अपनी याचनाओं को लेकर जाते हैं तब वे तुझसे हमारे लिये आवश्वयक कृपायें तुरंत प्राप्त कर लेती हैं। प्रभु येसु ने क्रूस पर मरण से पूर्व अपनी माता को हमारी भी माता बनाया था। इसी विश्वास को हृदयों में लिये, हम धन्य कुँवारी मरियम के निष्कलंक गर्भागमन के पर्व की तैयारी हेतु तुझसे माता मरियम की मध्यस्था द्वारा पवित्रता तथा अन्य आवश्यक कृपाओं की याचना करते हैं तथा इनके आदर में इस प्रार्थना में पूर्ण भक्ति से भाग लेते हैं। हम पर अपनी करुणा बरसा और हमें आशिष प्रदान कर, आमेन।

पहला दिन (पवित्रता तथा आंतरिक शुद्धता के लिये)

याजक: निष्कलंक गर्भागमन के द्वारा जन्मी धन्य कुँवारी मरियम, (सब मिल कर) जिस प्रकार किसी अशुद्ध पात्र में कितना ही शुद्ध पदार्थ क्यों न डाला जाये उस पात्र की अशुद्धता उस शुद्ध पदार्थ की शुद्धता को नष्ट कर देती है, उसी प्रकार हम मनुश्य भी अपनी आंतरिक अशुद्धता के कारण ईश्वर द्वारा दिये गये सभी दानों को अशुद्ध बना देते हैं। हमारी अशुद्धता ईश्वरीय कृपा को उस बीज के समान बना देती है जो या तो रास्तें के किनारे या पथरीली भूमि में गिरता है, या फिर कंटीली झाड़ियों में। इस प्रकार हमारा फल बना नहीं रहता है। प्रभु येसु स्वयं कहते हैं, ’’. . .सब बुराईयाँ भीतर से निकलती हैं और मनुश्य को अशुद्ध करती हैं।’’ (मारकुस 7:21-22) हे निष्कलंक माता, पाप के अशुद्ध सागर में डूबी अपनी संतानों की सुध लीजिए। जिस तरह आप प्रेरितों के साथ अटारी में एक हृदय होकर प्रार्थना में लगी रहती थी उसी प्रकार हमारी प्रार्थनाओं में भी हमारे साथ एक हृदय हो जाईये। जिससे हम पवित्र आत्मा के फलों - प्रेम, आन्नद, शांति, सहनशीलता, मिलनसारिता, दयालुता, ईमानदारी, सौम्यता और संयम - को अति शीघ्र एवं योग्य रीति से ग्रहण कर सकें तथा उचित फल ला सकें। ईश्वर की विशेष कृपा से नित्य निष्पाप रहीं निष्कलंका, हमें पाप से दूर रहने का आन्नद प्रदान कीजिए।
हमारी अशुद्धता के कारण जिस संकट एवं दुःखों से हम या हमारा परिवार गुजर रहा है, उसे आप भली भांति जानती हैं। आप जानती हैं कि हमारे दुःखों का मुख्य कारण पाप है तथा हमारे पापों के कारण शैतान हम पर हावी रह कर हमें हमेषा अंधकारमय बातों की ओर ले जाता है। अशुद्धता के घोर अंधकार में भटक रही अपनी संतानों पर कृपा दृष्टि डालिए। अशुद्धता के बंधनों को खोल दीजिए, पाप के कुचक्र को तोड़ दीजिए तथा पाप के दोष से हमें मुक्ति दिलाइए। हमारा शरीर पवित्र आत्मा का मंदिर है। हे माता, हमें इस मंदिर को पवित्र रखने की कृपा दीजिए। जो लोग हमारे पापों, बुरी प्रेरणाओं या बुरे प्रभाव के कारण पाप में गिरे तथा पाप के फेर में पड़े हुये हैं उनको भी मुक्ति प्रदान कीजिए। जो कुछ भी पश्चाताप हमारे लिये उचित एवं उपयुक्त हो उसे करने की कृपा भी हमें प्रदान कर। हमारी अन्य आवश्यकताओं पर भी ध्यान दीजिए। आमेन।
(अपनी व्यक्तिगत आवश्यकताओं को मौन रूप से माता मरियम को चढ़ायें।)
निष्कलंक कुँवारी की स्तुति विनती (पृष्ठ क्र. ....)

दूसरा दिन (परिवार की आवश्यकताओं के लिये)

याजक: नाज़रेथ के पवित्र परिवार की माता, (सब मिल कर) आपने पवित्र परिवार को ईश्वरीय राह में आगे बढाया और उसे ख्रीस्तीय एकता तथा शिक्षा का आदर्श उदाहरण बनाया। हम अपने परिवारों को भी आपके चरणों में समर्पित करते हैं। काना के विवाह समारोह में आपने अपने पुत्र से निवेदन कर पानी को दाखरस में परिवर्तित कराया जिससे कि उस परिवार का मान बना रहे। उसी प्रकार हम जानते हैं कि आप हमारे परिवारों की सारी आवश्यकताओं से भी भली-भांति परिचित हैं। उन्हें अपने पुत्र, संसार के मुक्तिदाता येसु से दिलाने का कष्ट कीजिए। हमारे परिवारों के सभी बीमार व्यक्तियों को चंगाई प्रदान कीजिए, कर्जे तथा आर्थिक समस्याओं को दूर कीजिए, प्रार्थना या ईश्वरीय कार्यों की कमी है तो उन कमियों को दूर कीजिए, पवित्र वचन का पाठन कर उसके अनुसार जीवन शैली अपनाने का साहस प्रदान कीजिए, आपसी झगड़ों या मन-मुटाव को दूर कीजिए, पास-पडोस के लोगों से प्रेम के संबंध स्थापित करने में हमारी मदद कीजिए, बेरोजगारों को रोजगार प्रदान कीजिए, नशे तथा विषय-वासनाओं की बुराईयों को हटा दीजिए, अशुद्ध रिष्ते नातों को समाप्त कीजिए, माता-पिताओं को संतानों के अच्छे पालन-पोषण के लिये मार्गदर्शन प्रदान कीजिए, सच्चे प्रेम से प्रेरित होकर ज़रूरतमंदों की मदद करने, प्रेम, दया, विनम्रता तथा सहनशीलता की भावना उत्पन्न कीजिए, बच्चों को माता-पिता तथा बड़ों का आदर-सम्मान करने की भावना भर दीजिए, अनैतिक रूप से कमायी सम्पतियों के लालच से हमें बचाइए, परिवार से द्वेष रखने वालों को मित्र बनाने की कृपा प्रदान कीजिए, परिवार के मृत सदस्यों को संतों की संगति प्रदान कीजिए। इन सभी और हमारी अन्य आवश्यकताओं को भी यदि वे ईश्वर की इच्छा के अनुकुल हो तो हमें प्रदान कीजिए। आमेन।
(अपनी व्यक्तिगत आवश्यकताओं को मौन रूप से माता मरियम को चढ़ायें।)
निष्कलंक कुँवारी की स्तुति विनती (पृष्ठ क्र. ....)

तीसरा दिन (पापियों के मन फिराव तथा कलीसिया के विकास के लिये)

याजक: हे प्रिय माता, (सब मिल कर) जब कभी आपने अपने दर्शन दिये तो आपकी मुख्य चिंता पापियों का मन फिराव थी। हम विशेषरूप रूप से अपने, हमारे प्रियजनों एवं समस्त संसार के पापियों के मन फिराव के लिये प्रार्थना करते हैं कि हम अपने पापमय जीवन को पहचानें तथा उसे बदल दें। पाप के जो भी कारण हैं उन्हें आप अपनी शक्तिशाली मध्यस्थ प्रार्थनाओं के द्वारा दूर कर दें।
जो लोग ख्रीस्तीय विश्वास में कमजोर हैं उनके विश्वास को दृढ़ कीजिए, जो कलीसिया से दूर रहते या द्वेष रखते हैं, उन्हें मेलमिलाप का मार्ग दिखाइए, विषय-वासनाओं तथा अनैतिक संबंधों के जाल में फंसे लोगों को धार्मिकता का मार्ग दिखाइए, क्रोध तथा बदले की भावनाओं से भरे लोगों को क्षमाशीलता का वर दिलाइए, कलीसिया के संस्कारों में संदेह करने वालों के मन में विश्वास जगा दीजिए। हे सर्वशक्तिमान शाश्वत ईश्वर, जिस प्रकार तूने गर्भवती कुँवारी मरियम को एलिज़बेथ से भेंट करने की प्रेरणा दी उसी प्रकार तेरी कृपा से हमें भी दूसरों की सेवा करने के लिए तत्पर बनाइए।
जो लोग पापियों के मन फिराव के लिये प्रार्थना करते हैं और इसके लिये प्रेरणा देते हैं उन्हें प्रज्ञा तथा पवित्र आत्मा से भर दीजिए कि वे ख्रीस्तीय विश्वास की गवाही उचित रूप से दे सकें। कलीसिया के विस्तार, ईशवचन के प्रसार तथा विश्वासियों के उत्थान में लगे लोगों को अपना मार्गदर्शन एवं बल प्रदान कीजिए। ईशवचन की शक्ति से वे विश्वास तथा चंगाई के कार्य कर सकें तथा लोगों में विश्वास के फल उत्पन्न कर सकें। पापियों के मन फिराव तथा संसार की मुक्ति के लिये अनिवार्य प्रार्थना, उपवास तथा आत्मत्याग करने का बल सभी विश्वासियों को प्रदान कीजिए जिससे हम स्वयं विश्वास में बने रहकर दूसरों को भी ईश्वर के करीब ला सकें।

निष्कलंक कुँवारी की स्तुति विनती

हे प्रभु, हम पर दया कर हे प्रभु, हम पर दया कर।
हे ख्रीस्त, हम पर दया कर हे ख्रीस्त, हम पर दया कर।
हे प्रभु, हम पर दया कर हे प्रभु, हम पर दया कर।
हे ख्रीस्त, हमारी विनती सुन हे ख्रीस्त, हमारी विनती पूरी
कर। हे स्वर्गवासी पिता परमेश्वर हम पर दया कर।
हे ईश्वर के पुत्र संसार के मुक्तिदाता हम पर दया कर।
हे पवित्र आत्मा ईश्वर हम पर दया कर ।
हे पवित्र त्रिएक परमेश्वर हम पर दया कर।
ईश्वर की निष्कलंक माता हमारे लिये प्रार्थना कर।
मुक्ति के वस्त्र पहने जन्मी माता हमारे लिये प्रार्थना
कर। पवित्रता के परिधान से सुसज्जित माता हमारे लिये प्रार्थना कर।
जन्म के पूर्व ईश्वर द्वारा चुनी गयी निष्कलंक माता हमारे लिये प्रार्थना कर।
आदि पाप के कलंक दूर निष्कलंक माता हमारे लिये प्रार्थना कर।
पवित्रता की आदर्श निष्कलंक माता हमारे लिये प्रार्थना कर।
सर्वोच्च ईश्वर की कृपापात्र निष्कलंक माता हमारे लिये प्रार्थना कर।
शरीर तथा आत्मा में पवित्रतम निष्कलंक माता हमारे लिये प्रार्थना कर।
पृथ्वी की सभी नारियों में धन्य निष्कलंक माता हमारे लिये प्रार्थना कर।
कृपा की मध्यस्थ निष्कलंक माता हमारे लिये प्रार्थना
कर। अनुपम प्रशंसा के पात्र निष्कलंक माता हमारे लिये प्रार्थना कर।
प्रेम एवं भलाई से परिपूर्ण निष्कलंक माता हमारे लिये प्रार्थना
कर। सभी सद्गुणों की खान निष्कलंक माता हमारे लिये प्रार्थना कर।
ईश्वर का पवित्र मंदिर निष्कलंक माता हमारे लिये प्रार्थना कर।
पवित्र परिवार की निष्कलंक माता हमारे लिये प्रार्थना कर।
धैर्य और करूणा की निष्कलंक माता हमारे लिये प्रार्थना कर।
सांत्वनादाता की निष्कलंक माता हमारे लिये प्रार्थना कर।
सभी संतों एवं स्वर्गदूतों का आन्नद हमारे लिये प्रार्थना कर।
शैतान का सिर कुचलने वाली निष्कलंक माता हमारे लिये प्रार्थना कर।
प्रलोभनों में पड़े लोगों को बचाने वाली निष्कलंक माता हमारे लिये प्रार्थना कर।
पापियों की शरण हमारे लिये प्रार्थना कर।
मरणशील लोगों की सांत्वना हमारे लिये प्रार्थना कर।
महिमा एवं गरिमा का सर्वोत्तम पात्र हमारे लिये प्रार्थना कर।
परिवारों की महारानी हमारे लिये प्रार्थना कर।
हे परमेश्वर के मेमन, तू संसार के पाप हर लेता है प्रभु, हमें क्षमा प्रदान कर।
हे परमेश्वर के मेमन, तू संसार के पाप हर लेता है प्रभु हमारी सुन।
हे परमेश्वर के मेमन, तू संसार के पाप हर लेता है हम पर दया कर
हे परमेश्वर की पवित्र माँ हमारे लिए प्रार्थना कर। कि हम ख्रीस्त की प्रतिज्ञाओं के योग्य बन जाएँ।

याजक: हम प्रार्थना करें- हे निष्कलंक कुँवारी, ईश्वर की माता एवं हमारी माँ, अपने स्वर्ग के सिंहासन से हम दरिद्र पापियों पर दया दृष्टि डालिए। आपकी शक्ति एवं सामथ्र्य पर आस्था रख कर हम अपने शरीर तथा आत्मा के लिये आवश्यक कृपायें माँगते हैं। हमें शक्ति दीजिए कि हम नित दिन आपकी ममता का अनुभव कर पायें तथा आपके समान विनम्रता एवं पवित्रता का जीवन बिता सकें। हमें वर दीजिए कि मरते समय आपका पावन नाम हमारे होठों पर रखें। हम आप से निवेदन करते हैं। आमेन।

पर्व के दिन

याजक: हे सर्वशक्तिमान प्रेमी पिता, (सब मिल कर) सारी कृपाओं, अनुग्रहों, भलाई एवं वरदानों का एकमात्र स्त्रोत, पापी मानवजाति को निष्कंलक माता देने के लिये हम तेरी प्रशंसा, महिमा तथा स्तुति गाते हैं।
हे प्रभु येसु ख्रीस्त, संसार के मुक्तिदाता, पिता की इच्छा के प्रति आज्ञापालन का सदगुण आपने नाथ़रेत के पवित्र परिवार में रह कर अपनी माता मरियम से सीखा। आपने क्रूस पर मरते समय अपनी माता को हमारी भी माता बनाकर मानवजाति को अपना अमूल्य उपहार दिया। हम आपको इस महान दान के लिये धन्यवाद देते तथा आपका गुणगान करते हैं।
हे पावन आत्मा, आप ने माता मरियम को परिपूर्ण किया तथा इस प्रकार अपने आप को मानव जाति के सामने प्रकट किया। आपकी परिपूर्णता के कारण माता मरियम गेब्रियल दूत के नम्र प्रणाम से लेकर कलवारी तक येसु के साथ बनी रही। अटारी में प्रार्थना कर रहे शिष्यों पर उतर कर आपने मानवजाति को अपने साम्मर्थ का अनुभव कराया। आपके सभी दानों के लिये हम आपको धन्यवाद देते तथा आपका गुणगान करते हैं।
हे निष्कलंक धन्य कुँवारी मरियम, आप अपने गर्भागमन के प्रथम क्षण से ही ईश्वर की दृष्टि में प्रिय थीं। इसलिये पिता ईश्वर ने आपको आदि-पाप की छाया से दूर रखा। आप अपने गर्भागमन से लेकर अंत तक शरीर एवं आत्मा में निर्मल तथा विश्वास एवं प्रेम में परिपक्व बनी रही। हम कलीसिया के विश्वास को स्वीकारते तथा उसकी शिक्षाओं को मानते हैं।
हे धन्य कुँवारी पवित्र माता, आज हम आपके निष्कंलक गर्भागमन का त्योहार मना रहे हैं। हे परम प्रतापी मरियम, इस पुण्य दिवस पर हम आपके साथ विजयोल्लास मनाते हैं। सभी संतांे एवं स्वर्गदूतों के बीच स्वर्ग में विराजमान महारानी, हम आपकी प्रशंसा गाते हैं। सभी नारियों में धन्य कुँवारी एवं माता हम आपका यशोगान करते हैं।
हे पापियों एवं निर्बलों का शरणस्थान, हम आपकी प्रशंसा गाते हैं। हे प्रलोभनों के अंधकार में भटकने वालों की ज्योति, हे पवित्र और निष्कलंक कुँवारी, हम आपकी स्तुति करते हैं। हे न्याय के दिन हमारी अधिवक्ता, हम आपका सम्मान करते हैं। हे रोगियों का स्वास्थ्य, हम आपको धन्य कहते हैं। हे मरणासन्न लोगों की सांत्वना, हम आपकी महिमा गाते हैं। हे मानवजाति की आशा, हम आपका आदर करते हैं। हे निराशा के दलदल में डूबे संतानों की आशा, हम आपका यशोगान करते हैं। हे ईश्वर की दृष्टि में पवित्र एवं प्रशंसापात्र, तुझे महिमा-गरिमा, आदर-सम्मान अंनत काल तक मिलता रहें। आमेन।


Copyright © www.jayesu.com
Praise the Lord!