सियन्ना की संत केथरीन से मध्यस्थ-प्रार्थना

(फादर रोनाल्ड वॉन)


हे संत केथरीन, ईश्वर ने आपको बाल्यावस्था से ही अद्वितीय आध्यात्मिक वरदानों से भर दिया था। ईश्वर से प्राप्त प्रार्थना करने तथा गहन मनन्-चिंतन के सदगुणों के कारण आप सदैव प्रार्थना में ईश्वर के साथ एक बनी रही। आपने स्वर्गीय दृष्यों को आत्मा की रहस्यमय आँखों से देखा। प्रार्थना से प्राप्त शक्ति ने आपको एक साहसी एवं बुद्धिमान महिला बनाया। पाप के अंधकार में भटक रहे हम दीनहीन पापियों के लिये प्रार्थना कीजिए कि हम पाप की दासता से मुक्त होकर, प्रभु येसु जो संसार की ज्योति हैं, को ग्रहण कर सकें। पाप के कारण हमारा अंतकरण कमजोर बन गया है जिससे हम साहस के कार्य नहीं कर पाते हैं तथा दूसरों की तकलीफों एवं ज़रूरतों के प्रति उदासीन एवं स्वार्थी बने रहते हैं। अन्याय, अत्याचार, शोषण, भेदभाव, भ्रष्टाचार आदि सामाजिक बुराईयों के विरूद्ध आवाज बुलंद करने का साहस हमें प्रदान कीजिए ताकि हमारा ख्रीस्तीय जीवन सचमुच में ख्रीस्त की गवाही दे सके। जीवन की क्षीणता के दौर में हमें भी आपके समान अपने संरक्षकदूतों को देखने की कृपा हमें ईश्वर से दिला दीजिए ताकि हम कभी भी हिम्मत न हारेंऔर ईश्वर की उपस्थिती का अनुभव कर सकें। कलीसिया को अपनी माता समझ कर उसके कल्याण तथा उत्थान के सेवाकार्य करने की निरंतर प्रेरणा तथा मनोबल हमें आपके द्वारा मिलता रहे। स्वर्ग में विराजित हे आदरणीय संत केथरीन, मेरे इस निवेदन पर ध्यान दीजिए ...........................(निजी निवेदन).......तथा ईश्वर की इच्छानुसार इसे अतिशीघ्र प्रदान कीजिए। यह मेरा पूर्ण विश्वास है कि प्रभु येसु, जिनकी दिव्य प्रेमाग्नि से आप हमेषा जलती रही आपकी मध्यस्थता को अस्वीकार नहीं करेंगे। आमेन्।


हे पिता हमारे....................प्रणाम मरिया........पिता और पुत्र और पवित्रात्मा की महिमा....


हे संत केथरीन हमारे लिये प्रार्थना कर।

कि हम ख्रीस्त की प्रतिज्ञाओं के योग्य बन जाये।


हम प्रार्थना करें

हे पिता परमेश्वर हमने संत केथरीन के जीवन एवं कार्यों द्वारा आपको और अधिक पहचाना तथा आपकी शिक्षाओं को जीवन की वास्तविकता बनते देखा है। हमारी आपसे प्रार्थना है कि संत केथरीन के जीवन के पुण्यफलों के द्वारा हम भी प्रभु येसु के जीवन, क्रूस एवं पुनरूत्थान में सहभागी बनकर उनकी प्रतिज्ञाओं के योग्य बन जाये। हम यह प्रार्थना करते हैं हमारे प्रभु येसु ख्रीस्त के द्वारा। आमेन।


Copyright © www.jayesu.com
Praise the Lord!