लोयला के संत इग्नेशियस से मध्यस्थ-प्रार्थना

(फादर रोनाल्ड वॉन)

पर्व दिवस - 31 जुलाई


हे दूरदर्शी एवं पराक्रमी लोयला के संत इग्नेशियस आपने कई सौ साल पहले ही कलीसिया की आवश्यकता को भांपकर उसके उत्थान एवं विस्तार के लिये कार्य करना शुरू कर दिया था। इसी उद्देश्य हेतु आपने येसु समाजी धर्मसंघ की स्थापना की तथा इस धर्मसंघ की सेवा के द्वारा कलीसिया ने सुदूर देशों में येसु के नाम एवं सुसमाचार की घोषणा की। हे प्रभावशाली व्यक्त्तित्व के धनी संत इग्नेशियस आपने येसु में अपने विश्वास एवं व्यक्त्तित्व के द्वारा अनेक लोगों को अपने मिशन-कार्य में सहभागी बनाया। आपके प्रभाव एवं प्रेरणा के कारण ही कलीसिया को एक महान पुत्र संत फ्रांसिस जेवियर प्राप्त हुये। हमें भी आपके समान व्यक्त्तित्व के धनी एवं ख्रीस्तीय विश्वास में सम्पन्न बनाईये जिससे हम अन्य लोगों को येसु एवं सुसमाचार के कार्यों हेतु आकर्षित एवं प्रेरित कर सके। आपने अपने प्रार्थना के तपोमय जीवन के द्वारा येसु में अपने विश्वास को अडिग बनाया तथा अपने इस अनुभव से प्रेरित होकर आध्यात्मिकता के अनेक कार्य किये। हे महान संत इग्नेशियस हमें भी प्रार्थना को जीवन का तप मानकर जीना सिखाईये ताकि जीवन के सभी महत्वपूर्ण निर्णय हम प्रार्थना से प्रेरित होकर ले सकें तथा उन निर्णयों को अमल में ला सकें। संतों की जीवनी पढ़कर आपका हृदय येसु की ओर अभिमुख हुआ उसी प्रकार हमारा जीवन भी आपके महान प्रेरितिक जीवन से सदैव प्रेरणा पाकर येसु की ओर बना रहे। हे प्रिय संत इग्नेशियस मेरे इस आवश्यकता के क्षणों में ईश्वर से मेरे लिये यह कृपा प्राप्त कीजिये। निजी निवेदन..................। आमेन।


हे पिता हमारे....................प्रणाम मरिया........पिता और पुत्र और पवित्रात्मा की महिमा....


हे संत इग्नेशियस हमारे लिये प्रार्थना कर।

कि हम ख्रीस्त की प्रतिज्ञाओं के योग्य बन जाये।


हम प्रार्थना करें

हे पिता परमेश्वर हमने संत इग्नेशियस के जीवन एवं कार्यों द्वारा आपको और अधिक पहचाना तथा आपकी शिक्षाओं को जीवन की वास्तविकता बनते देखा है। हमारी आपसे प्रार्थना है कि संत इग्नेशियस के जीवन के पुण्यफलों के द्वारा हम भी प्रभु येसु के जीवन, क्रूस एवं पुनरूत्थान में सहभागी बनकर उनकी प्रतिज्ञाओं के योग्य बन जाये। हम यह प्रार्थना करते हैं हमारे प्रभु येसु ख्रीस्त के द्वारा। आमेन।


Copyright © www.jayesu.com
Praise the Lord!