लिस्सयु की संत तेरेसा से मध्यस्थ-प्रार्थना

(फादर रोनाल्ड वॉन)

पर्व दिवस - 1 अक्टुबर


हे बालक येसु की संत तेरेसा आप पवित्र बालकपन की प्रतिमूर्ति है। आपने अल्पआयु से ही अपने बालकपन की पवित्रता तथा निर्दोषता को जीवन भर प्रार्थना, ईष-वचन एवं परोपकार के कार्यों द्वारा संजोए रखा। आपने बचपन में ही अपने प्रियजनों को खोया लेकिन ईश्वर के पास जाकर आपने सांत्वना एवं शक्ति पायी। प्रभु येसु के सुसमाचार की घोषणा करने हेतु मिशनरी बनकर सुदूर देशों में काम करने की आपकी इच्छा आपके क्षीण स्वास्थ्य के कारण अधूरी ही रह गयी लेकिन आपने प्रार्थना के द्वारा संसार भर के सुसमाचार प्रचारकों एवं कलीसिया के मिशन के लिये प्रार्थना करना शुरू कर दिया। आपके इस अत्युत्तम मार्ग के कारण कलीसिया ने आपको कलीसिया के मिशन की संरक्षिका घोषित किया। येसु के ’’एक-दूसरे को प्यार करो’’(योहन 15:12) के आदेश को आपने जीवन के हर छोटे से छोटे कार्यों के द्वारा पूरा किया। ये छोटे-छोटे मार्ग आपको आध्यात्मिकता एवं प्रेम की नयी ऊचाँईयों पर ले गये।

आपने अपने क्षीण स्वास्थ्य के कारण शरीर में अनेक कष्ट सहें किन्तु हर बीमारी तथा कष्ट को आपने येसु की इच्छा मानकर स्वीकार किया एवं अपने कष्टमय शरीर के द्वारा ईश्वर को महिमा प्रदान की। इन साहसिक कार्यों एवं मनोबलों के द्वारा आप आध्यात्मिक रूप ये बहुत ही समझदार बन गयी। इसी आध्यात्मिक समझबूझ के कारण आपको कलीसिया के विद्वान की उपाधि से नवाज़ा गया है।

हे महान संत तेरेसा हमें आज आपके समान ईश्वरीय-मनोभाव की आवश्यकता है ताकि हम ईश्वर को और अधिक पहचान सकें तथा जीवन की तकलीफों एवं अभावों में ईश्वर के सानिध्य का अनुभव कर सकें। हमें भी अपने हर छोटे-छोटे कार्य प्रेम से प्रेरित होकर करने तथा उनमें ईश्वर की इच्छा को पहचानने का वर प्रदान कीजिये। आप प्रार्थना की प्रतिमूर्ति थी इसलिये आप मेरी प्रार्थना को भी नजरअंदाज नहीं करेगी तथा इसे येसु तक अवश्य पहुँचाएगी। इसी विश्वास के साथ में अपनी यह प्रार्थना आपकी मध्यस्थता में समर्पित करता हूँ। निजी निवेदन..............................। आमेन।


हे पिता हमारे....................प्रणाम मरिया........पिता और पुत्र और पवित्रात्मा की महिमा....


हे संत तेरेसा हमारे लिये प्रार्थना कर।

कि हम ख्रीस्त की प्रतिज्ञाओं के योग्य बन जाये।


हम प्रार्थना करें

हे पिता परमेश्वर हमने बालक येसु की संत तेरेसा के जीवन एवं कार्यों द्वारा आपको और अधिक पहचाना तथा आपकी शिक्षाओं को जीवन की वास्तविकता बनते देखा है। हमारी आपसे प्रार्थना है कि संत तेरेसा के जीवन के पुण्यफलों के द्वारा हम भी प्रभु येसु के जीवन, क्रूस एवं पुनरूत्थान में सहभागी बनकर उनकी प्रतिज्ञाओं के योग्य बन जाये। हम यह प्रार्थना करते हैं हमारे प्रभु येसु ख्रीस्त के द्वारा। आमेन।


Copyright © www.jayesu.com
Praise the Lord!