संत मेक्सीमिलीयन कोल्बे से मध्यस्थ-प्रार्थना

पर्व दिवस - 14 अगस्त

(फ़ादर रोनाल्ड वॉन)

माता मरियम के अनन्य भक्त संत मेक्सीमिलीयन कोल्बे, आप में निष्कलंक माता मरियम के प्रति भक्ति एवं विश्वास कूट-कूट कर भरा था। आपने अपने जीवन में न सिर्फ निष्कलंक मरियम के प्रेम एवं शक्ति का अनुभव किया बल्कि असंख्य लोगों को भी माँ के प्रेम के करीब लाये। आपके जीवन से प्रेरणा पाकर अनेकों ने येसु के नाम में विश्वास किया एवं अपने विश्वास को दृढ़ किया। सुसमाचार की आज्ञा, ’’इस से बड़ा प्रेम किसी का नहीं कि कोई अपने मित्रों के लिये अपने प्राण अर्पित कर दे’’(योहन 15:13) को आपने अपने जीवन में जीवंत कर दिखाया जब आप दूसरे बंदी को बचाने के लिए स्वयं मरने को तैयार हो गये।

आपने दूसरे के लिये मरकर ख्रीस्तीय विश्वास का अनुपम उदाहरण प्रस्तुत किया। हमारे स्वार्थी तथा लोभी जीवन में आपके समान सुसमाचार को जीने की प्रेरणा तथा उत्साह भर दीजिए। हमें भी ख्रीस्त को अपनी सब इच्छाओं से ऊपर उठकर प्रेम करने का साहस एवं मनोबल प्रदान कीजिए। स्वर्ग से उन सभी लोगों को सहायता प्रदान कीजिए जो अन्याय का शिकार होकर निस्सहाय जीवन जीने के लिए मजबूर हैं। जिस तरह आप निस्सहाय की मदद के लिए आगे आये वैसे ही हर जरूरतमंद को एक सहायक प्राप्त हो। ईश्वर का वचन सिखलाता है कि ’’धर्मात्मा की भक्तिमय प्रार्थना बहुत प्रभावशाली होती है’’ (याकूब 5:16)। यह मेरा भी विश्वास है कि आपके जैसे धर्मी यदि मेरे लिये स्वर्ग से प्रार्थना करेंगे तो ईश्वर मेरी याचना को अस्वीकार नहीं करेंगे। मेरी इस आवश्यकता की घड़ी में ईश्वर से मेरे लिये यह कृपा प्राप्त कीजिए ............(निजी निवेदन)............। आमेन।


हे पिता हमारे....................प्रणाम मरिया........पिता और पुत्र और पवित्रात्मा की महिमा....


हे संत संत मेक्सीमिलीयन कोल्बे हमारे लिये प्रार्थना कीजिए।

कि हम ख्रीस्त की प्रतिज्ञाओं के योग्य बन जायें।


हम प्रार्थना करें

हे पिता परमेश्वर, हमने संत संत मेक्सीमिलीयन कोल्बे के जीवन एवं कार्यों द्वारा आपको और अधिक पहचाना तथा आपकी शिक्षाओं को जीवन की वास्तविकता बनते देखा है। हमारी आपसे प्रार्थना है कि संत मेक्सीमिलीयन के जीवन के पुण्यफलों के द्वारा हम भी प्रभु येसु के जीवन, क्रूस एवं पुनरूत्थान में सहभागी बनकर उनकी प्रतिज्ञाओं के योग्य बन जायें। हम यह प्रार्थना करते हैं हमारे प्रभु येसु ख्रीस्त के द्वारा। आमेन।


Copyright © www.jayesu.com
Praise the Lord!