परम प्रसाद ग्रहण करने के पूर्व प्रार्थना

(संत थॉमस अक्वीनस द्वारा रचित)

हे सर्वशक्तिमान शाश्वत ईश्वर, मैं तेरे एकलौते पुत्र, हमारे प्रभु येसु ख्रीस्त के संस्कार के निकट आता हूँ। एक रोगी के समान मैं जीवन के चिकित्सक के पास आता हूँ; एक अशुध्द व्यक्ति के समान मैं दया के स्रोत के पास आता हूँ; एक अन्धे के समान मैं अनन्त आभा की ज्योति के पास आता हूँ; गरीब और लाचार के समान मैं स्वर्ग और पृथ्वी के प्रभु के पास आता हूँ। इसलिए मैं तुझ से याचना करता हूँ कि अपनी दया तथा उदारता से मेरी निर्बलता को चंगा कर, मेरी अशुध्दता को धो डाल, मेरी अन्धता को ज्योति प्रदान कर, मेरी गरीबी को समृध्दि प्रदान कर, मेरी नग्नता को वस्त्र पहना। इस प्रकार मैं स्वर्गदूतों का भोजन, राजाओं के राजा, प्रभुओं के प्रभु को ऐसी श्रद्धा और विनम्रता, कर्तव्यनिष्ठा, भक्ति, पवित्रता, विश्वास, उद्देश्य और इरादे के साथ ग्रहण करूँ जो मेरी आत्मा के उद्धार में सहायता करेंगे।

मैं तुझ से याचना करता हूँ, मैं न केवल हमारे प्रभु के शरीर और रक्त के संस्कार को गहण करूँ, बल्कि उसकी पूर्ण कृपा तथा शक्ति भी मुझे प्राप्त हो। हे परम दयालु ईश्वर मुझे यह कृपा दे कि मैं कुँवारी मरियम से जन्मे तेरे एकमात्र पुत्र, हमारे प्रभु येसु ख्रीस्त के शरीर को इस प्रकार ग्रहण करूँ कि मैं उनके रहस्यमय शरीर के साथ सहज रूप से एकजुट होने और उनके सदस्यों में गिने जाने के लायक बन सकूँ। हे अति प्रिय पिता, मुझे यह कृपा दे कि मैं अनन्त काल तक तेरे प्रिय पुत्र के मुखमण्डल को निहारता रहूँ जिसे अब मैं अपनी तीर्थयात्रा में संस्कार के रूप में ग्रहण करने वाला हूँ, जो तेरे साथ पवित्र आत्मा की एकता में युगानुयुग जीता और राज्य करता है। आमेन।


Copyright © www.jayesu.com
Praise the Lord!