सन्ध्या-वन्दना

पास्का अठवारा - शुक्रवार


अगुआ : हे ईश्वर, हमारी सहायता करने आ जा।

समूह : हे प्रभु, हमारी सहायता करने शीघ्र ही आ जा।


अगुआ : पिता और पुत्र और पवित्र आत्मा की महिमा हो।

समूह : जैसे वह आदि में थी, अब है और अनन्त काल तक। आमेन।


मंगलगान

ख्रीस्त हमारा जी उठा, खुशी मनायें अल्लेलूया।

आओ ख्रीस्त भक्त-गण आओ, परित्राता की महिमा गाओ,
पास्का की पूजनीय बलि को, तुम सब महिमा-गान चढ़ाओ।

मरिया तू हमें ये हाल बता, आज सबेरे जो देख लिया,
जी उठे ख्रीस्त की कब्र पर, बैठे दो दूत अति मनोहर।

सुखद वचन वे कहते ऐसे, जीते येसु बोले जैसे,
करते हैं विश्वास ख्रीस्त पर, विजयनाथ दया कर हम पर।

अग्र. 1 मरियम मग्दलेना और दूसरी मरियम कब्र को देखने आयीं जिसमें प्रभुवर दफनाये गये थे; अल्लेलूया।


स्तोत्र 109 मसीह : राजा और याजक

प्रभु ने मेरे प्रभु ने कहा: "तुम मेरे दाहिने बैठ जाओ।
मैं तुम्हारे शत्रुओं को तुम्हारा पावदान बना दूँगा।"

ईश्वर सियोन से आपके राज्याधिकार का विस्तार करेगा।
आप दूर तक अपने शत्रुओं के देश पर शासन करेंगे।

आपकी सेना के संघटन के दिन
आपकी प्रजा आपका साथ देगी।
आपके सैनिक सुसज्जित हो कर
प्रभात की ज्योति में ओस की तरह चमकेंगे।

ईश्वर की यह शपथ अपरिवर्तनीय है
"तुम मेलखीसेदेक की तरह सदा पुरोहित बने रहोगे"।

ईश्वर आपके दाहिने विराजमान है।
जिस दिन राजा का क्रोध भड़क उठेगा,
वह अन्य राजाओं को कुचल देंगे।

वह मार्ग में जलस्रोत का पानी पी कर
अपना सिर ऊँचा करेंगे।

अग्र. : मरियम मग्दलेना और दूसरी मरियम कब्र को देखने आयीं जिसमें प्रभुवर दफनाये गये थे; अल्लेलूया।

अग्र. 2 : आइये और उस जगह को देख लीजिये जहाँ प्रभुवर रखे गये थे, अल्लेलूया।


स्तोत्र 113 मिस्र देश से इस्राएल की मुक्ति।

जब इस्राएल मिस्र से निकला,
जब याकूब का वंश विदेशी राष्ट्र से भाग चला,
तो यूदा प्रभु का मन्दिर बना
और इस्राएल उसका राज्य।

समुद्र यह देख कर भाग चला,
यर्दन नदी उलटी दिशा में बहने लगी।
पर्वत मेढ़ों की तरह उछल पड़े,
पहाड़ियाँ मेमनों की तरह।

समुद्र! तू क्यों भागा?
यर्दन! तू उलटी दिशा में क्यों बहने लगी?
पर्वतो! तुम मेढ़ों की तरह क्यों उछल पड़े?
पहाड़ियो! तुम मेमनों की तरह क्यों उछल पड़ी?

पृथ्वी प्रभु के सामने कम्पित हो,
याकूब के ईश्वर के सामने,
जो चट्टान को जलाशय में
पथरीली भूमि को उमड़ते स्रोत में बदल देता है।

अग्र. : आइये और उस जगह को देख लीजिये जहाँ प्रभुवर रखे गये थे, अल्लेलूया।

अग्र. 3 : येसु ने कहा – जाओ और मेरे भाइयों को यह सन्देश दो कि वे गलीलिया जायें; वहाँ वे मेरे दर्शन करेंगे, अल्लेलूया।


भजन स्तुति : प्रकाशना 19:1-7

अल्लेलूया!
हमारे ईश्वर को विजय, महिमा और सामर्थ्य,
क्योंकि उसके निर्णय सच्चे और न्याय-संगत हैं। अल्लेलूया!

अल्लेलूया!
तुम सब, जो ईश्वर की सेवा करते हो
और तुम छोटे-बड़े, जो उस पर श्रद्धा रखते हो,
हमारे ईश्वर की स्तुति करो।" अल्लेलूया!

अल्लेलूया!
हमारे सर्वशक्तिमान् प्रभु-ईश्वर ने राज्याधिकार ग्रहण किया है।
हम उल्लसित हो कर आनन्द मनायें
और ईश्वर की महिमा गायें, अल्लेलूया!

अल्लेलूया!
क्योंकि मेमने के विवाहोत्सव का समय आ गया है।
उसकी दुल्हन अपना श्रृंगार कर चुकी है। अल्लेलूया!

अग्र. : येसु ने कहा – जाओ और मेरे भाइयों को यह सन्देश दो कि वे गलीलिया जायें; वहाँ वे मेरे दर्शन करेंगे, अल्लेलूया।


धर्मग्रन्थ-पाठ :इब्रानियों 5:8-10

ईश्वर का पुत्र होने पर भी उन्होंने दुःख सह कर आज्ञापालन सीखा। वह पूर्ण रूप से सिद्ध बन कर और ईश्वर से मेलखि़सेदेक की तरह प्रधानयाजक की उपाधि प्राप्त कर उन सबों के लिए मुक्ति के स्रोत बन गये, जो उनकी आज्ञाओं का पालन करते हैं।

लघु अनुवाक्य : यही है प्रभु का ठहराया हुआ दिन, प्रफुल्लित मन हम आनन्द मनायें, अल्लेलूया।


मरियम गान


अग्र. : जिस शिष्य को येसु प्यार करते थे, उसने पेत्रुससे कहा – यह तो प्रभु ही हैं, अल्लेलूया।

"मेरी आत्मा प्रभु का गुणगान करती है,
मेरा मन अपने मुक्तिदाता ईश्वर में आनन्द मनाता है;

क्योंकि उसने अपनी दीन दासी पर कृपादृष्टि की है।
अब से सब पीढ़ियाँ मुझे धन्य कहेंगी;
क्योंकि सर्वशक्तिमान् ने मेरे लिए महान् कार्य किये हैं।
पवित्र है उसका नाम!

उसकी कृपा उसके श्रद्धालु भक्तों पर
पीढ़ी-दर-पीढ़ी बनी रहती है।
उसने अपना बाहुबल प्रदर्शित किया है,
उसने घमण्डियों को तितर-बितर कर दिया है।

उसने शक्तिशालियों को उनके आसनों से गिरा दिया
और दीनों को महान् बना दिया है।
उसने दरिंद्रों को सम्पन्न किया
और धनियों को ख़ाली हाथ लौटा दिया है।

इब्राहीम और उनके वंश के प्रति
अपनी चिरस्थायी दया को स्मरण कर,
उसने हमारे पूर्वजों के प्रति अपनी प्रतिज्ञा के अनुसार
अपने दास इस्राएल की सुध ली है।"

पिता और पुत्र और पवित्र आत्मा की महिमा हो।
जैसे वह आदि में थी, अब है और अनन्त काल तक। आमेन।


अग्र. : जिस शिष्य को येसु प्यार करते थे, उसने पेत्रुससे कहा – यह तो प्रभु ही हैं, अल्लेलूया।

सामूहिक निवेदन


अगुआ : आइये, हम ख्रीस्त येसु से निवेदन करें, वही मार्ग, सत्य और जीवन हैं।

समूह : जीवन्त ईश्वर के पुत्र, अपनी प्रजा को आशीर्वाद दे।
• हम कलीसिया के सभी परिचारकों के लिए प्रार्थना करते हैं – जिस तरह वे अपने भाई-बहनों के लिए जीवन्त रोटी परोसते हैं, उसी तरह वे स्वयं भी आध्यात्मिक पुष्टि पायें।
• हम समस्त ख्रीस्तीय समुदाय के लिए प्रार्थना करें – वे अपने ख्रीस्तीय आह्वान के प्रति निष्ठावान बने रहें और आत्मा की एकता को शान्ति के सूत्र में बनाये रखें।
• हम अपने देश के प्रशासकों के लिए प्रार्थना करें जिससे वे सहिष्णुता और न्याय से अपना पद-भार संभालें – विश्व-भर में शान्ति स्थापित करने में तू उन्हें सहायता प्रदार कर।
• संतों की संगति में तेरा स्तुतिगान करने के लिए हमें योग्य बना। हमारे मृत भाई-बहनोंको भी तू संतों की संगति में सम्मिलित कर दे।

हे हमारे पिता ....


समापन प्रार्थना


अगुआ :हे सर्वशक्तिमान शाश्वत ईश्वर, पास्का-रहस्य में तू मानव-जाति के लिए पुनर्मिलन का व्यवस्थान प्रस्तुत करता है। हमें यह वर दे कि उपासना में जिस रहस्य का हम अनुष्ठान करते हैं, अपने जीवन में उतार कर उसे कार्यान्वित कर सकें। हम यह प्रार्थना करते हैं, उन्हीं हमारे प्रभु येसु ख्रीस्त तेरे पुत्र के द्वारा जो परमेश्वर होकर तेरे तथा पवित्र आत्मा के साथ युगानुयुग जीते और राज्य करते हैं।

समूह : आमेन।

अगुआ : प्रभु हमको आशीर्वाद दे, हर बुराई से हमारी रक्षा करे और हमें अनन्त जीवन तक ले चले।

समूह : आमेन।

अगुआ : ख्रीस्त की शांति में जाइये, अल्लेलूया, अल्लेलूया।

समूह : ईश्वर को धन्यवाद, अल्लेलूया, अल्लेलूया।


Copyright © www.jayesu.com
Praise the Lord!