पूर्व सन्ध्या-वन्दना

पेन्त्कोस्त रविवार


अगुआ : हे ईश्वर, हमारी सहायता करने आ जा।

समूह : हे प्रभु, हमारी सहायता करने शीघ्र ही आ जा।


अगुआ : पिता और पुत्र और पवित्र आत्मा की महिमा हो।

समूह : जैसे वह आदि में थी, अब है और अनन्त काल तक। आमेन।


मंगलगान

अग्र. 1 : पेन्तकोस्त के दिन वे एक स्थान पर इकट्ठे थे; अल्लेलूया।


स्तोत्र 112 प्रभु का नाम धन्य है।

प्रभु के सेवकों! स्तुतिगान करो! प्रभु के नाम की स्तुति करो!
धन्य है प्रभु का नाम, अभी और अनन्त काल तक!
सूर्योदय से सूर्यास्त तक प्रभु के नाम की स्तुति हो।

प्रभु सभी राष्ट्रों का शासक है।
उसकी महिमा आकाश से भी ऊँची है।
हमारे प्रभु-ईश्वर के सदृश कौन?
वह उच्च सिंहासन पर विराजमान हो कर
स्वर्ग और पृथ्वी, दोनों पर दृष्टि रखता है।

वह धूल में से दीन को और कूड़े पर से दरिद्र को ऊपर उठाता है।
वह उन्हें शासकों के साथ बैठाता है,
अपनी प्रजा के शासकों के साथ।
वह वन्ध्या को आनन्द प्रदान कर
उसे पुत्रवती माता के रूप में घर में बसाता है।

अग्र. : पेन्तकोस्त के दिन वे एक स्थान पर इकट्ठे थे; अल्लेलूया।

अग्र. 2 : उन्हें एक प्रकार की आग दिखाई पड़ी जो जीभों में विभाजित होकर हर एक के ऊपर आकर ठहर गयी।


स्तोत्र 146: 1-11 प्रभु का सामर्थ्य और उसकी दयालुता।

अपने ईश्वर का भजन गाना कितना अच्छा है,
उसकी स्तुति करना कितना सुखद है!
प्रभु येरूसालेम को पुनः बनवाता
और इस्राएली निर्वासितों को एकत्र करता है।

वह दुःखियों को दिलासा देता है
और उनके घावों पर पट्टी बाँधता है।
वह तारों की संख्या निश्चित करता
और एक-एक को नाम ले कर पुकारता है।

हमारा प्रभु महान् सर्वशक्तिमान् और सर्वज्ञ है।
वह दीनों को सँभालता और विधर्मियों को नीचे गिराता है।
धन्यवाद देते हुए प्रभु का गीत गाओ,
सितार बजाते हुए प्रभु का भजन सुनाओ।

वह आकाश को बादलों से आच्छादित करता,
पृथ्वी पर पानी बरसाता और पर्वतों पर घास उगाता है।
वह पशुओं को चारा देता है
और कौओं के बच्चों को भी, जो उसे पुकारते हैं।

वह युद्धाश्व की शक्ति पर प्रसन्न नहीं होता
और मनुष्यों के बल को महत्व नहीं देता।
प्रभु श्रद्धालु भक्तों पर प्रसन्न होता है,
उन लोगों पर, जो उसकी कृपा का भरोसा करते हैं।

अग्र. : उन्हें एक प्रकार की आग दिखाई पड़ी जो जीभों में विभाजित होकर हर एक के ऊपर आकर ठहर गयी।

अग्र. 3 : पवित्र आत्मा जो पिता से आता है, वह मुझे महिमान्वित करेगा, अल्लेलूया।


भजन स्तुति : प्रकाशना 15:3-4

सर्वशक्तिमान् प्रभु-ईश्वर! तेरे कार्य महान् और अपूर्व हैं।
राष्ष्ट्रों के राजा! तेरे मार्ग न्यायसंगत और सच्चे हैं।

प्रभु! कौन तुझ पर श्रद्धा और तेरे नाम की स्तुति नहीं करेगा?
क्योंकि तू ही पवित्र है।
सभी राष्ष्ट्र आ कर तेरी आराधना करेंगे,
क्योंकि तेरे न्यायसंगत निर्णय प्रकट हो गये हैं।

अग्र. : पवित्र आत्मा जो पिता से आता है, वह मुझे महिमान्वित करेगा, अल्लेलूया।

धर्मग्रन्थ-पाठ : रोमियों 8:11

जिसने ईसा को मृतकों में से जिलाया, यदि उनका आत्मा आप लोगों में निवास करता है, तो जिसने येसु मसीह को मृतकों में से जिलाया वह अपने आत्मा द्वारा, जो आप में निवास करता है, आपके नश्वर शरीरों को भी जीवन प्रदान करेगा।

लघु अनुवाक्य :
अगुआ : पवित्र आत्मा हमारा सहायक है; अल्लेलूया, अल्लेलूया।
समूह : पवित्र आत्मा हमारा सहायक है; अल्लेलूया, अल्लेलूया।
• वह तुम्हें सब कुछ सिखायेगा।
• पिता और पुत्र और पवित्र आत्मा की महिमा हो।


मरिया गान

अग्र. : उतर हे पवित्र आत्मा! अपने भक्तों के हृदयों को भर दे, उन्हें अपने प्रेम-अग्नि से प्रज्ज्वलित कर। भिन्न दशवाले भिन्न-भिन्न भाषायें बोलें, फिर भी तूने उन्हें एकता के ऐसे सूत्र में बाँध दिया कि उन्होंने एक ही विश्वास का प्रचार किया; अल्लेलूया।

धन्य है प्रभु, इस्राएल का ईश्वर!
उसने अपनी प्रजा की सुध ली है
और उसका उद्धार किया है।
उसने अपने दास दाऊद के वंश में
हमारे लिए एक शक्तिशाली मुक्तिदाता उत्पन्न किया है।

वह अपने पवित्र नबियों के मुख से
प्राचीन काल से यह कहता आया है
कि वह शत्रुओं और सब बैरियों के हाथ से हमें छुड़ायेगा
और अपने पवित्र विधान को स्मरण कर
हमारे पूर्वजों पर दया करेगा।

उसने शपथ खा कर हमारे पिता इब्राहीम से कहा था
कि वह हम को शत्रुओं के हाथ से मुक्त करेगा,
जिससे हम निर्भयता, पवित्रता और धार्मिकता से
जीवन भर उसके सम्मुख उसकी सेवा कर सकें।

बालक! तू सर्वोच्च ईश्वर का नबी कहलायेगा,
क्योंकि प्रभु का मार्ग तैयार करने
और उसकी प्रजा को उस मुक्ति का ज्ञान कराने के लिए,
जो पापों की क्षमा द्वारा उसे मिलने वाली है,
तू प्रभु का अग्रदूत बनेगा।

हमारे ईश्वर की प्रेमपूर्ण दया से
हमें स्वर्ग से प्रकाश प्राप्त हुआ है,
जिससे वह अन्धकार और मृत्यु की छाया में बैठने वालों को ज्योति प्रदान करे
और हमारे चरणों को शान्ति-पथ पर अग्रसर करे।"

पिता और पुत्र और पवित्र आत्मा की महिमा हो
जैसे वह आदि में थी, अब है और अनन्त काल तक। आमेन।

अग्र. : उतर हे पवित्र आत्मा! अपने भक्तों के हृदयों को भर दे, उन्हें अपने प्रेम-अग्नि से प्रज्ज्वलित कर। भिन्न दशवाले भिन्न-भिन्न भाषायें बोलें, फिर भी तूने उन्हें एकता के ऐसे सूत्र में बाँध दिया कि उन्होंने एक ही विश्वास का प्रचार किया; अल्लेलूया।


सामूहिक निवेदन


अगुआ :प्रेरितों ने पवित्र आत्मा के आगमन हेतु प्रतीक्षा और प्रार्थना की – उनके संग मिलकर आज रात पवित्र आत्मा के आगमन के लिए हम प्रार्थना करें और आनन्द-विभोर होकर ईश्वर की महानता घोषित करें।
समूह : हे पिता, अपने पवित्र आत्मा को भेज दे।
• जिस संसार की तूने सृष्टि की, ख्रीस्त में उसका उध्दार भी किया – अपने पवित्र आत्मा के द्वारा तू पृथ्वी पर के विश्वास को नवीन कर दे।
• तूने आदम में जीवन की साँस फूँक दी थी – कलीसिया को अपने आत्मा से अनुप्राणित कर, जिससे संसार उसमें जिवन पाये।
• तेरा आत्मा हमारे हृदय के अन्धकार पर अपनी ज्योति ले आये और घूणा को प्रेम में, शोक को उल्लास में और संदेह को आशा में बदल दे।
• आत्मा के जल से धो कर हमें ताजगी दे दे – जहाँ परिताप और पाप है वहाँ स्वास्थ्य और नवजीवन ला दे।
• पवित्र आत्मा के द्वारा तू मानव को जीवन और गरिमा प्रदान करता है – मृत भाई-बहनें अपने स्वर्गिक निवास में प्रवेश पाकर अनन्त काल तक तेरे प्रेम का अनुभव करें।

हे हमारे पिता ....



समापन प्रार्थना


अगुआ :हे सर्वशक्तिमान शाश्वत ईश्वर तेरी योजना थी कि पास्का रहस्य पेन्तेकोस्त के रहस्य द्वारा पूर्ण हो जाये। तू बिखरे हुए राष्ट्रों और विभिन्न भाषा-भाषियों को अपने नाम में एक ही विश्वास के अनुयायी बना ले। हम यह प्रार्थना करते हैं, उन्हीं हमारे प्रभु येसु ख्रीस्त तेरे पुत्र के द्वारा जो परमेश्वर होकर तेरे तथा पवित्र आत्मा के साथ युगानुयुग जीते और राज्य करते हैं।

समूह : आमेन।

अगुआ : प्रभु हमको आशीर्वाद दे, हर बुराई से हमारी रक्षा करे और हमें अनन्त जीवन तक ले चले।

समूह : आमेन।


Copyright © www.jayesu.com
Praise the Lord!