प्रभात वन्दना

पास्का का दूसरा सप्ताह - सोमवार


अगुआ : प्रभु! हमारे अधरों को खोल दे।

समूह : और हम तेरे नाम का गुणगान करेंगे।


आमंत्रक स्तोत्र

आमन्त्रक अग्र. : प्रभु सचमुच जी उठे हैं; अल्लेलूया।

मंगलगान


अग्र. 1 : मेरे ईश्वर, जैसे हरिणी जलधारा के लिए तरसती है, वैसे मेरी आत्मा तेरे लिए तरसती है; अल्लेलूया।


स्तोत्र 41 प्रभु और उसके मन्दिर के दर्शनों की अभिलाषा।

ईश्वर! जैसे हरिणी जलधारा के लिए तरसती है,
वैसे मेरी आत्मा तेरे लिए तरसती है।

मेरी आत्मा ईश्वर की, जीवन्त ईश्वर की प्यासी है।
मैं कब जा कर ईश्वर के दर्शन करूँगा?
दिन-रात मेरे आँसू ही मेरा भोजन है।
लोग दिन भर यह कहते हुए मुझे छेड़ते हैं: "कहाँ है तुम्हारा ईश्वर?"

मैं भावविभोर हो कर वह समय याद करता हूँ,
जब उत्सव मनाती हुई भीड़ में मैं अन्य तीर्थयात्रियों के साथ
आनन्द और उल्लास के गीत गाते हुए
ईश्वर के मन्दिर की ओर बढ़ रहा था।

मेरी आत्मा! क्यों उदास हो? क्यों आह भरती हो?
ईश्वर पर भरोसा रखो। मैं फिर उसका धन्यवाद करूँगा।
वह मेरा मुक्तिदाता और मेरा ईश्वर है।

मेरी आत्मा मेरे अन्तरतम में उदास है;
इसलिए मैं यर्दन और हेरमोन प्रदेश से,
मिसार के पर्वत पर से तुझे याद करता हूँ।

तेरे जलप्रपातों का घोर निनाद प्रतिध्वनि हो कर गरजता है।
तेरी समस्त लहरें और तरंगें मुझ पर गिर कर बह गयी हैं।
दिन में मैं प्रभु की कृपा के लिए तरसता हूँ,
रात को मैं अपने जीवन्त ईश्वर की स्तुति गाता हूँ।

मैं ईश्वर से, अपनी चट्टान से, कहता हूँ,
"तू मुझे क्यों भूल जाता है?
शत्रु के अत्याचार से दुःखी हो कर
मुझे क्यों भटकना पड़ता है?"

मेरी हड्डियाँ रौंदी जा रही हैं।
मेरे विरोधी यह कहते हुए
दिन भर मेरा अपमान करते हैं
"कहाँ है तुम्हारा ईश्वर?

मेरी आत्मा! क्यों उदास हो? क्यों आह भरती हो?
ईश्वर पर भरोसा रखो। मैं फिर उसका धन्यवाद करूँगा।
वह मेरा मुक्तिदाता और मेरा ईश्वर है।

अग्र. : मेरे ईश्वर, जैसे हरिणी जलधारा के लिए तरसती है, वैसे मेरी आत्मा तेरे लिए तरसती है; अल्लेलूया।

अग्र. 2 : प्रभु, सियोन को अपने गुणगान से ओत-प्रोत होने दे, और तेरे चमत्कारों का वर्णन किया जाये; अल्लेलूया।


भजन स्तुति : प्रवक्ता 36:1-7, 13-16

सर्वेश्वर प्रभु! हम पर दया कर,
सब राष्ट्रों में अपने प्रति श्रद्धा उत्पन्न कर,
अन्य राष्ट्रों पर अपना हाथ उठा, जिससे वे तेरा सामर्थ्य देखें।

जिस तरह तूने उनके सामने हम पर अपनी पवित्रता को प्रदर्शित किया,
उसी तरह उन में अपनी महिमा को हमारे सामने प्रदर्शित कर।
प्रभु! वे तुझे उसी प्रकार जान जायें,
जिस प्रकार हम जान गये कि तेरे सिवा और कोई ईश्वर नहीं।

नये चिन्ह प्रकट कर और नये चमत्कार दिखा।
अपना हाथ और भुजबल महिमान्वित कर।

याकूब के समस्त वंशियों को एकत्र कर,
उन्हें पहले की तरह उनकी विरासत लौटा।
प्रभु! उस प्रजा पर दया कर, जो तेरी निजी कहलाती है,
इस्राएल पर, जिसे तूने अपना पहलौठा माना है।

अपने पवित्र नगर, अपने निवासस्थान येरूसालेम पर दया कर।
अपने स्तुतिगान से सियोन को भर दे
और अपनी महिमा से अपने मन्दिर को।

अग्र. : प्रभु, सियोन को अपने गुणगान से ओत-प्रोत होने दे, और तेरे चमत्कारों का वर्णन किया जाये; अल्लेलूया।

अग्र. 3 : ईश्वर की महिमा नगर को ज्योतिर्मय कर देगा और मेमना उसका प्रदीप होगा; अल्लेलूया।


स्तोत्र 18 सृष्टिकर्ता प्रभु का स्तुतिगान।

आकाश ईश्वर की महिमा बखानता है,
तारामण्डल उसका सामर्थ्य प्रकट करता है।
दिन, दिन को उसकी कहानी सुनाता है
और रात, रात को उसे बताती है।

न तो कोई वाणी सुनाई देती है,
न कोई शब्द और न कोई स्वर,
फिर भी उसकी गूँज संसार भर में फैल जाती है।
और पृथ्वी के सीमान्तों तक उसकी ध्वनि।

प्रभु ने आकाश में सूर्य के लिए एक तम्बू खड़ा किया है।
वह उस से इस तरह प्रकट होता है,
जिस तरह वह विवाह-मण्डप से निकलता है।

सूर्य उत्साह के साथ शूरवीर की तरह अपनी दौड़ पूरी करने जाता है।
वह आकाश के एक छोर से उदित हो कर
दूसरे छोर तक अपनी परिक्रमा पूरी करता है।
ऐसा कुछ नहीं, जो उसके ताप से अछूता रहे।

अग्र. : ईश्वर की महिमा नगर को ज्योतिर्मय कर देगा और मेमना उसका प्रदीप होगा; अल्लेलूया।

धर्मग्रन्थ-पाठ : रोमियों 10:8-10

वचन तुम्हारे पास ही हैं, वह तुम्हारे मुख में और तुम्हारे हृदय में है। यह विश्वास का वह वचन है जिसका हम प्रचार करते हैं। क्योंकि यदि आप लोग मुख से स्वीकार करते हैं कि ईसा प्रभु हैं और हृदय से विश्वास करते हैं कि ईश्वर ने उन्हें मृतकों में से जिलाया, तो आप को मुक्ति प्राप्त होगी। हृदय से विश्वास करने पर मनुष्य धर्मी बनता है और मुख से स्वीकार करने पर उसे मुक्ति प्राप्त होती है।

अघु अनुवाक्य
अगुआ : प्रभु मृतकों में से जी उठे हैं; अल्लेलूया, अल्लेलूया।
समूह : प्रभु मृतकों में से जी उठे हैं; अल्लेलूया, अल्लेलूया।
• वह हमारे लिए क्रूस पर मर गये।
• पिता और पुत्र और पवित्र आत्मा की महिमा हो।

ज़ाकरी गान

अग्र. : मैं तुमसे कह देता हूँ – जब तक कोई दुबारा जन्म न ले, तब तक वह स्वर्ग का राज्य नहीं देख सकता; अल्लेलूया।

धन्य है प्रभु, इस्राएल का ईश्वर!
उसने अपनी प्रजा की सुध ली है
और उसका उद्धार किया है।
उसने अपने दास दाऊद के वंश में
हमारे लिए एक शक्तिशाली मुक्तिदाता उत्पन्न किया है।

वह अपने पवित्र नबियों के मुख से
प्राचीन काल से यह कहता आया है
कि वह शत्रुओं और सब बैरियों के हाथ से हमें छुड़ायेगा
और अपने पवित्र विधान को स्मरण कर
हमारे पूर्वजों पर दया करेगा।

उसने शपथ खा कर हमारे पिता इब्राहीम से कहा था
कि वह हम को शत्रुओं के हाथ से मुक्त करेगा,
जिससे हम निर्भयता, पवित्रता और धार्मिकता से
जीवन भर उसके सम्मुख उसकी सेवा कर सकें।

बालक! तू सर्वोच्च ईश्वर का नबी कहलायेगा,
क्योंकि प्रभु का मार्ग तैयार करने
और उसकी प्रजा को उस मुक्ति का ज्ञान कराने के लिए,
जो पापों की क्षमा द्वारा उसे मिलने वाली है,
तू प्रभु का अग्रदूत बनेगा।

हमारे ईश्वर की प्रेमपूर्ण दया से
हमें स्वर्ग से प्रकाश प्राप्त हुआ है,
जिससे वह अन्धकार और मृत्यु की छाया में बैठने वालों को ज्योति प्रदान करे
और हमारे चरणों को शान्ति-पथ पर अग्रसर करे।"

पिता और पुत्र और पवित्र आत्मा की महिमा हो
जैसे वह आदि में थी, अब है और अनन्त काल तक। आमेन।

अग्र. : मैं तुमसे कह देता हूँ – जब तक कोई दुबारा जन्म न ले, तब तक वह स्वर्ग का राज्य नहीं देख सकता; अल्लेलूया।


सामूहिक निवेदन

अगुआ : आइये, हम उस समय पिता से निवेदन करें जिसकी महिमा उसके पुत्र की मृत्यु एवं पुनरुत्थान में प्रकट हुई –
समूह : हे पिता हमारे मन और हृदय को तू आलोकित कर।
• हे ज्योति के पिता, ईश्चर, तूने ख्रीस्त की महिमा-पुँज से सारे संसार को ज्योतिर्मय कर दिया है – विश्वास की ज्योति आज हमारे जीवन को ज्योतिर्मय कर दे।
• तूने अपने पुत्र के पुनरुत्थान के द्वारा मानव के लिए अमर जीवन का मार्ग प्रशस्त कर दिया है – आज के हमारे सारे काम-काज तेरे राज्य की स्थापना की प्रतीक्षा से ओत-प्रोत रहें।
• तूने अपने पुत्र के पुनरुत्थान के द्वारा पवित्र आत्मा को इस संसार में भेजा – उसके दिव्य प्रेम की ज्वाला से हमारे हृदय धधक उठे।
• क्रूस पर अपने प्राण-बलि चढ़ा कर तेरे पुत्र ने हमारे लिए शाश्वत मुक्ति प्राप्त की है – वही प्रभु आज हमारे उध्दारक और मुक्तिदाता के रूप में उपस्थित रहें।


हे हमारे पिता ....


समापन प्रार्थना

अगुआ :हे सर्वशक्तिमान शाश्वत ईश्वर, हम भरोसे के साथ तुझे पिता और प्रभु कहते हैं। हमारे हृदय में तेरे आत्मा की चेतना नवीन कर, हमें पूर्ण रूप से अपने पुत्र-पुत्रियाँ बना ले, जिससे हम तेरे द्वारा प्रतिज्ञात विरासत प्राप्त कर सकें। हम यह प्रार्थना करते हैं, उन्हीं हमारे प्रभु येसु ख्रीस्त तेरे पुत्र के द्वारा जो परमेश्वर होकर तेरे तथा पवित्र आत्मा के साथ युगानुयुग जीते और राज्य करते हैं।

समूह : आमेन।

अगुआ : प्रभु हमको आशीर्वाद दे, हर बुराई से हमारी रक्षा करे और हमें अनन्त जीवन तक ले चले।

समूह : आमेन।

अगुआ : ख्रीस्त की शांति में जाइये, अल्लेलूया, अल्लेलूया।

समूह : ईश्वर को धन्यवाद, अल्लेलूया, अल्लेलूया।


Copyright © www.jayesu.com
Praise the Lord!