प्रभात वन्दना

पास्का का दूसरा सप्ताह- बृहस्पतिवार


अगुआ : प्रभु! हमारे अधरों को खोल दे।

समूह : और हम तेरे नाम का गुणगान करेंगे।


आमंत्रक स्तोत्र

आमन्त्रक अग्र. : प्रभु सचमुच जी उठे हैं; अल्लेलूया।

मंगलगान


अग्र. 1 : मैं दाखलता हूँ; तुम डालियाँ हो; अल्लेलूया।


स्तोत्र 79 प्रभु! अपनी दाखबारी पर दयादृष्टि कर।

तू, जो इस्राएल का चरवाहा है, हमारी सुन;
जो भेड़ों की तरह युसूफ को ले चलता है,
जो स्वर्गदूतों पर विराजमान है,

एफ्ऱईम, बेनयामीन और मनस्से के सामने अपने को प्रकट कर।
अपने सामर्थ्य को जगा और आ कर हमारा उद्धार कर

ईश्वर! हमारा उद्धार कर।
हम पर दयादृष्टि कर और हम सुरक्षित रहेंगे।

विश्वमण्डल के प्रभु-ईश्वर!
तू कब तक अपनी प्रजा की प्रार्थना ठुकराता रहेगा?
तूने उसे विलाप की रोटी खिलायी
और उसे भरपूर आँसू पिलाये।

हमारे पड़ोसी हमारे लिए आपस में लड़ते हैं;
हमारे शत्रु हमारा उपहास करते हैं।

विश्वमण्डल के प्रभु! हमारा उद्धार कर।
हम पर दयादृष्टि कर और हम सुरक्षित रहेंगे।

तू मिस्र देश से एक दाखलता लाया,
तूने राष्ट्रों को भगा कर उसे रोपा।
तूने उसके लिए भूमि तैयार की,
जिससे वह जड़ पकड़े और देश भर में फैल जाये।

उसकी छाया पर्वतों पर फैलती थी
और उसकी डालियाँ ऊँचे देवदारों पर।
उसकी शाखाएँ समुद्र तक फैली हुई थीं
और उसकी टहनियाँ फ़रात नदी तक।

तूने उसका बाड़ा क्यों गिराया?
अब अधर से निकलने वाले उसके फल तोड़ते हैं।
जंगली सूअर उसे उजाड़ते हैं
और मैदान के पशु उस में चरते हैं।

विश्वमण्डल के ईश्वर! वापस आने की कृपा कर,
स्वर्ग से हम पर दयादृष्टि कर।
आ कर उस दाखबारी की रक्षा कर,
जिसे तेरे दाहिने हाथ ने रोपा है।

तेरी दाखलता काट कर जलायी गयी है।
तेरे धमकाने पर तेरी प्रजा नष्ट होती जा रही है।
अपने कृपापात्र पर अपना हाथ रख,
उस मनुष्य पर, जिसे तूने शक्ति प्रदान की थी।

तब हम फिर कभी तुझे नहीं त्यागेंगे।
तू हमें नवजीवन प्रदान करेगा
और हम तेरा नाम ले कर तुझ से प्रार्थना करेंगे।
विश्वमण्डल के प्रभु-ईश्वर! हमार उद्धार कर,
हम पर दयादृष्टि कर और हम सुरक्षित रहेंगे।

अग्र. : मैं दाखलता हूँ; तुम डालियाँ हो; अल्लेलूया।

अग्र. 2 : तुम सहर्ष मुक्तिदायी स्रोतों में से पानी भरोगे; अल्लेलूया।


भजन स्तुति : इसायाह 12:1-6

प्रभु! मैं तुझे धन्यवाद देता हूँ; क्योंकि तू मुझ पर क्रुद्व हुआ,
किन्तु तेरा क्रोध शान्त हो गया और तू मुझे सान्त्वना देता है।

देखो, प्रभु मेरा उद्धरक है, वही मेरा भरोसा है।
अब मैं नहीं डरता; क्योंकि प्रभु मेरा बल है और मेरे गीत का विषय।

प्रभु ने मेरा उद्धार किया।“
तुम आनन्दित हो कर मुक्ति के स्रोत में जल भरोगे।

प्रभु का धन्यवाद करो, उसका नाम घोषित करो।
राष्ट्रों में उसके महान् कार्यों का बखान करो,
उसके नाम की महिमा गाओ।

प्रभु की स्तुति करो, उसने चमत्कार दिखाये।
पृथ्वी भर में उनका बखान करने जाओ।

सियोन की प्रजा! प्रफुल्लित हो कर आनन्द के गीत गाओ।
तुम्हारे बीच रहने वाला एस्राएल का परमपावन ईश्वर महान् है।

अग्र. : तुम सहर्ष मुक्तिदायी स्रोतों में से पानी भरोगे; अल्लेलूया।

अग्र. 3 : प्रभु ने उत्तम गेहूँ हमें खिलाया और चट्टान से मधुर मधु हमें पिलाया।


स्तोत्र 80 विधान का समारोही नवीनीकरण।

हमारे शक्तिशाली ईश्वर के लिए आनन्द का गीत गाओ।
याकूब के ईश्वर का जयकार करो।

गीत गाओ, डफली बजाओ, सुरीली वीणा और तानपूरा सुनाओ।
पूर्णिमा के दिन, हमारे उत्सव के दिन, नये मास की तुरही बजाओ।

यही इस्राएल का विधान है, याकूब के ईश्वर का आदेश है।
जब वह मिस्र के विरुद्ध उठ खड़ा हुआ,
तो उसने यूसुफ़ के लिए यह नियम बनाया।

उसने एक अपरिचित वाणी को यह कहते सुना,
मैंने उनके कन्धों पर से भार उतारा
और उनके हाथ टोकरों से मुक्त हो गये।
तुमने संकट में मेरी दुहाई दी और मैंने तुम को छुड़ाया।

मैंने अदृश्य रह कर तुम को मेघ के गर्जन में से उतार दिया।
मैंने मरीबा के जलाशय के पास तुम्हारी परीक्षा ली।
मेरी प्रजा! मेरी चेतावनी पर ध्यान दो!
इस्राएल! मेरी बात सुनो!

तुम्हारे बीच कोई पराया देवता नहीं रहेगा,
तुम किसी अन्य देवता की आराधना नहीं करोगे।
मैं ही तुम्हारा प्रभु-ईश्वर हूँ। मैं तुम्हें मिस्र देश से निकाल लाया।
अपना मुँह पूरा-पूरा खोलो और मैं उसे भर दूँगा।

मेरी प्रजा ने मेरी वाणी पर ध्यान नहीं दिया,
इस्राएल ने मेरी एक भी नहीं मानी।
इसलिए मैंने उस हठधर्मी प्रजा का परित्याग किया
और वह मनमाना आचरण करने लगी।

ओह! यदि मेरी प्रजा मेरी बात सुनती,
यदि इस्राएल मेरे पथ पर चलता,
तो मैं तुरन्त ही उनके शत्रुओं को नीचा दिखाता
और उनके अत्याचारियों पर अपना हाथ उठाता।

तब ईश्वर के बैरी मेरी प्रजा की चाटुकारी करते
और उनकी यह स्थिति सदा के लिए बनी रहती,
जब मैं इस्राएल को उत्तम गेहूँ खिलाता
और उसे चट्टान के मधु से तृप्त करता।"

अग्र. : प्रभु ने उत्तम गेहूँ हमें खिलाया और चट्टान से मधुर मधु हमें पिलाया।

धर्मग्रन्थ-पाठ : रोमियों 8:10-11

यदि मसीह आप में निवास करते हैं, तो पाप के फलस्वरूप शरीर भले ही मर जाये, किन्तु पापमुक्ति के फलस्वरूप आत्मा को जीवन प्राप्त है। जिसने येसु को मृतकों में से जिलाया, यदि उसका आत्मा आप लोगों में निवास करता है, तो जिसने येसु मसीह को मृतकों में से जिलाया, वह अपने आत्मा द्वारा, जो आप में निवास करता है, आपके नश्वर शरीरों को भी जीवन प्रदान करेगा।

लघु अनुवाक्य
अगुआ : प्रभु मृतकों में से जी उठे हैं; अल्लेलूया, अल्लेलूया।
समूह : प्रभु मृतकों में से जी उठे हैं; अल्लेलूया, अल्लेलूया।
• वह हमारे लिए क्रूस पर मर गये।
• पिता और पुत्र और पवित्र आत्मा कि महिमा हो।

ज़ाकरी गान

अग्र. : पुत्र को पिता प्यार करता है; और उसने उसी पुत्र के हाथ सब कुछ दे दिया है; अल्लेलूया।

धन्य है प्रभु, इस्राएल का ईश्वर!
उसने अपनी प्रजा की सुध ली है
और उसका उद्धार किया है।
उसने अपने दास दाऊद के वंश में
हमारे लिए एक शक्तिशाली मुक्तिदाता उत्पन्न किया है।

वह अपने पवित्र नबियों के मुख से
प्राचीन काल से यह कहता आया है
कि वह शत्रुओं और सब बैरियों के हाथ से हमें छुड़ायेगा
और अपने पवित्र विधान को स्मरण कर
हमारे पूर्वजों पर दया करेगा।

उसने शपथ खा कर हमारे पिता इब्राहीम से कहा था
कि वह हम को शत्रुओं के हाथ से मुक्त करेगा,
जिससे हम निर्भयता, पवित्रता और धार्मिकता से
जीवन भर उसके सम्मुख उसकी सेवा कर सकें।

बालक! तू सर्वोच्च ईश्वर का नबी कहलायेगा,
क्योंकि प्रभु का मार्ग तैयार करने
और उसकी प्रजा को उस मुक्ति का ज्ञान कराने के लिए,
जो पापों की क्षमा द्वारा उसे मिलने वाली है,
तू प्रभु का अग्रदूत बनेगा।

हमारे ईश्वर की प्रेमपूर्ण दया से
हमें स्वर्ग से प्रकाश प्राप्त हुआ है,
जिससे वह अन्धकार और मृत्यु की छाया में बैठने वालों को ज्योति प्रदान करे
और हमारे चरणों को शान्ति-पथ पर अग्रसर करे।"

पिता और पुत्र और पवित्र आत्मा की महिमा हो
जैसे वह आदि में थी, अब है और अनन्त काल तक। आमेन।

अग्र. : पुत्र को पिता प्यार करता है; और उसने उसी पुत्र के हाथ सब कुछ दे दिया है; अल्लेलूया।


सामूहिक निवेदन

अगुआ : हम पिता परमेशवर से विश्वासपूर्वक निवेदन करें। उसने येसु मसीह द्वारा अपने पुत्र-पुत्रियों को पुनरुत्थान की प्रतिज्ञा दी है।
समूह : प्रभु येसु हमारा जीवन बनें।
• हे पिता, तूने एक अग्नि-स्तम्भ के जरिये मरुभूमि में इस्राएली जनता का मार्ग-दर्शन किया है – पुनर्जीवित येसु मसीह हमारे जीवन का दीपक बने रहें।
• हे पिता, सीनाई पर्वत पर तू मूसा द्वारा बोला है – येसु मसीह हमारे लिए जीवन-दायी वचन बन जायें।
• मरुभूमि से गुजरने वाली अपनी प्रजा को तूने मन्न खिलाया – पुनर्जीवित प्रभु येसु मसीह हमारे लिए स्वर्ग से उतरी हुई रोटी बनी रहें।
• तूने मरुभूमि में अपने लोगों को बचाने के लिए चट्टान से जल बहाया। पुनर्जीवित मसीह हमें अपने आत्मा से भर दें।

हे हमारे पिता ....


समापन प्रार्थना

अगुआ :हे दयामय ईश्वर! इस पास्का-काल में हम जिस रहस्य का समारोह मना रहे हैं वह हमारे लिए हर मौसम में फल उत्पन्न करे। हम यह प्रार्थना करते हैं, उन्हीं हमारे प्रभु येसु ख्रीस्त तेरे पुत्र के द्वारा जो परमेश्वर होकर तेरे तथा पवित्र आत्मा के साथ युगानुयुग जीते और राज्य करते हैं।

समूह : आमेन।

अगुआ : प्रभु हमको आशीर्वाद दे, हर बुराई से हमारी रक्षा करे और हमें अनन्त जीवन तक ले चले।

समूह : आमेन।

अगुआ : ख्रीस्त की शांति में जाइये, अल्लेलूया, अल्लेलूया।

समूह : ईश्वर को धन्यवाद, अल्लेलूया, अल्लेलूया।


Copyright © www.jayesu.com
Praise the Lord!