प्रभात वन्दना

पास्का का पाँचवाँ सप्ताह- शनिवार


अगुआ : प्रभु! हमारे अधरों को खोल दे।

समूह : और हम तेरे नाम का गुणगान करेंगे।


आमंत्रक स्तोत्र

आमन्त्रक अग्र. : प्रभु सचमुच जी उठे हैं; अल्लेलूया।

मंगलगान


अग्र. 1 :प्रभु! तू अपने प्रेम में मुझे जीवन प्रदान कर; अल्लेलूया।


स्तोत्र 118:145-152

प्रभु! मैंने सारे हृदय से तुझे पुकारा, मेरी सुन।
मैं तेरी संहिता का पालन करूँगा।
मैंने तेरी दुहाई दी, मेरा उद्धार कर
और मैं तेरे आदेशों का पालन करूँगा।

मैं भोर से पहले तुझे पुकारता हूँ।
मुझे तेरी प्रतिज्ञा का भरोसा है।
तेरी शिक्षा का मनन करने के लिए
मेरी आँखें रात के पहरों में खुली रहीं।

अपनी सत्यप्रतिज्ञता के अनुरूप मेरी सुन।
प्रभु! अपने निर्णय के अनुसार मुझे नवजीवन दे।
तेरी संहिता की उपेक्षा करने वाले
दुष्ट अत्याचारी मेरे निकट आ रहे हैं।

प्रभु! तू भी तो निकट है।
तेरी सब आज्ञाएँ विश्वसनीय हैं।
मैं बहुत पहले से यह जानता हूँ
कि तूने सदा के लिए अपनी शिक्षा स्थापित की है।

अग्र. 1 : प्रभु! तू अपने प्रेम में मुझे जीवन प्रदान कर; अल्लेलूया।

अग्र. 2 :जो विजयी हुए थे, वे ईश्वर के दास मूसा का और मेमने का गीत गायेंगे; अल्लेलूया।


भजन स्तुति : निर्गमन 15:1-4, 8-13, 17-18

मैं प्रभु का गुणगान करना चाहता हूँ।
उसने अपनी महिमा प्रकट की है
उसने घोड़े के साथ घुड़सवार को समुद्र में फेंक दिया है।

प्रभु मेरा शक्तिशाली रक्षक है। उसने मेरा उध्दार किया है।
मैं अपने ईश्वर की महिमा गाऊँगा।
अपने पिता के ईश्वर की स्तुति करूँगा।
प्रभु महान् योद्धा है। प्रभु ही उसका नाम है।

उसने फिराउन के रथ और उसकी सेना की सागर में फेंक दिया है।
तेरी एक ही साँस में पानी थम गया।
जलधारा दीवार की तरह खडी हो गयी
और समुद्र की लहरें बर्फ़ की तरह जम गयीं।

शत्रु ने कहा, ''मैं उनका पीछा करूँगा
और उन्हें पकड़ लूँगा।
मैं लूट का माल बाँट कर तृप्त हो जाऊँगा।
मैं तलवार खींच कर उनका सर्वनाश करूँगा।

तूने साँस फूँक कर उन्हें समुद्र से ढक दिया।
वे सीसे की तरह गहरे पानी में डूब गये।

प्रभु! देवताओं में तेरे सदृश कौन है? तेरे सदृश कौन है?
तेरी पवित्रता देदीप्यमान,
तेरे कार्य महान्‍ और विस्मयकारी हैं।

तूने दाहिना हाथ पसारा और पृथ्वी उन्हें निगल गयी।
जिस प्रजा का तूने उद्धार किया था,
उसका तू निष्ठापूर्वक पथप्रदर्शन करता रहा।
तू उसे अपने सामर्थ्य से अपने पवित्र निवास की ओर ले चला।

तू अपनी प्रजा को ले जा कर अपने पर्वत पर बसाता है,
उस स्थान पर, जिसे तूने अपने निवास के लिए चुना है,
उस मन्दिर के पास, जिसे तूने अपने हाथों से बनाया है।
प्रभु अनन्त काल तक राज्य करता रहेगा।''

अग्र. : जो विजयी हुए थे, वे ईश्वर के दास मूसा का और मेमने का गीत गायेंगे; अल्लेलूया।

अग्र. 3 : हमारे प्रति उसका प्रेम तिव्र है; अल्लेलूया।


स्तोत्र 116 दयासागर प्रभु की स्तुति।

समस्त जातियों! प्रभु की स्तुति करो
समस्त राष्ट्रों! उसकी महिमा गाओ;
क्योंकि हमारे प्रति उसका प्रेम समर्थ है।
उसकी सत्यप्रतिज्ञता सदा-सर्वदा बनी रहती है।

अग्र. : हमारे प्रति उसका प्रेम तिव्र है; अल्लेलूया।

धर्मग्रन्थ-पाठ : रोमियों 14:7-9

हम में कोई न तो अपने लिए जीता है और न अपने लिए मरता है। यदि हम जीते हैं, तो प्रभु के लिए जीते हैं और यदि मरते हैं, तो प्रभु के लिए मरते हैं। इस प्रकार हम चाहे जीते रहें या मर जायें, हम प्रभु के ही हैं। मसीह इसलिए मर गये और जी उठे कि वह मृतकों तथा जीवितों, दोनों के प्रभु हो जायें।

लघु अनुवाक्य
अगुआ : प्रभु मृतकों में से जी उठे हैं; अल्लेलूया, अल्लेलूया।
समूह : प्रभु मृतकों में से जी उठे हैं; अल्लेलूया, अल्लेलूया।
• वह हमारे लिए क्रूस पर मर गये।
• पिता और पुत्र और पवित्र आत्मा की महिमा हो।

ज़ाकरी गान

अग्र. : मसीह इसलिए मर गये और जी उठे कि वह मृतकोम तथा जीवितों, दोनों के प्रभु ठहरें; अल्लेलूया।

धन्य है प्रभु, इस्राएल का ईश्वर!
उसने अपनी प्रजा की सुध ली है
और उसका उद्धार किया है।
उसने अपने दास दाऊद के वंश में
हमारे लिए एक शक्तिशाली मुक्तिदाता उत्पन्न किया है।

वह अपने पवित्र नबियों के मुख से
प्राचीन काल से यह कहता आया है
कि वह शत्रुओं और सब बैरियों के हाथ से हमें छुड़ायेगा
और अपने पवित्र विधान को स्मरण कर
हमारे पूर्वजों पर दया करेगा।

उसने शपथ खा कर हमारे पिता इब्राहीम से कहा था
कि वह हम को शत्रुओं के हाथ से मुक्त करेगा,
जिससे हम निर्भयता, पवित्रता और धार्मिकता से
जीवन भर उसके सम्मुख उसकी सेवा कर सकें।

बालक! तू सर्वोच्च ईश्वर का नबी कहलायेगा,
क्योंकि प्रभु का मार्ग तैयार करने
और उसकी प्रजा को उस मुक्ति का ज्ञान कराने के लिए,
जो पापों की क्षमा द्वारा उसे मिलने वाली है,
तू प्रभु का अग्रदूत बनेगा।

हमारे ईश्वर की प्रेमपूर्ण दया से
हमें स्वर्ग से प्रकाश प्राप्त हुआ है,
जिससे वह अन्धकार और मृत्यु की छाया में बैठने वालों को ज्योति प्रदान करे
और हमारे चरणों को शान्ति-पथ पर अग्रसर करे।"

पिता और पुत्र और पवित्र आत्मा की महिमा हो
जैसे वह आदि में थी, अब है और अनन्त काल तक। आमेन।

अग्र. : मसीह इसलिए मर गये और जी उठे कि वह मृतकोम तथा जीवितों, दोनों के प्रभु ठहरें; अल्लेलूया।


सामूहिक निवेदन

अगुआ :ख्रीस्त येसु जीवन की रोटी हैं; जो लोग उनके वचन और शरीर से तृप्त हैं, उनको वे अन्तिम दिन पुनर्जीवित कर देंगे।
समूह : हे प्रभु, तू हमें शान्ति और आनन्द प्रदान कर।
• इश्वर के पुत्र मृतकों में से पुनर्जीवित, तू ही हमारे जीवन का स्वामी है – हमारे सभी भाई-बहनों पर तू अपनी आशिष बरसा और हमें पवित्र कर।
• तुझ में विश्वास करने वालों की तू शान्ति और आनन्द है – तेरे विजयोत्सव में ज्योति की संतान की तरह जीवन बिताने की कृपा दे।
• तेरी यात्री कलीसिया विश्वास में दृढ़ बनती जाये – संसार के समक्ष पुनरुत्थान का साक्ष्य देने के लिए हमें सबल बना।
• तूने अपने पिता की महिमा में प्रवेश करने के लिए अपार दुख झेला – दुख-पीड़ित लोगों के आँसू पोंछ दे - उनके शोक को आनन्द में बदल दे।

हे हमारे पिता ....


समापन प्रार्थना

अगुआ :हे सर्वशक्तिमान शाश्वत ईश्वर, तूने बपतिस्मा के नव-जन्म द्वारा हमें स्वर्गिक जीवन प्रदान कर हममें अमरता का बीज बोया है। अपने विधि-विधान के अनुसार तू हमें महिमा की पूर्णता में पहुँचा दे। हम यह प्रार्थना करते हैं, उन्हीं हमारे प्रभु येसु ख्रीस्त तेरे पुत्र के द्वारा जो परमेश्वर होकर तेरे तथा पवित्र आत्मा के साथ युगानुयुग जीते और राज्य करते हैं।

समूह : आमेन।

अगुआ : प्रभु हमको आशीर्वाद दे, हर बुराई से हमारी रक्षा करे और हमें अनन्त जीवन तक ले चले।

समूह : आमेन।

अगुआ : ख्रीस्त की शांति में जाइये, अल्लेलूया, अल्लेलूया।

समूह : ईश्वर को धन्यवाद, अल्लेलूया, अल्लेलूया।


Copyright © www.jayesu.com
Praise the Lord!