जनवरी 18

हंगरी की संत मारग्रेट

मारग्रेट का जन्म 1242 में हुआ। वे राजा बेला डॉटरऑफ किंग बेला IV बेटी थीं। वे डेन्यूब में एक द्वीप पर बने कॉन्वेंट में बारह साल की उम्र में डोमिनिकन नव्य प्रशिक्षणार्थी बन गई। यद्यपि वे धर्मबहनों के बीच एक राजकुमारी थी, जो कुलीन वंश की थीं, उन्होंने किसी भी विशेष उपचार का विरोध किया और गरीबों के लिए सबसे निम्नतम काम करने के लिए तैयार रहती थी। वे कठिन परिश्रम करती थीं, साथ-साथ, उपवास और प्रार्थना भी। सन 1271, जनवरी 18 को उसकी मृत्यु हो गई थी।


Copyright © www.jayesu.com
Praise the Lord!