जून 10

संत गेटुलियस और साथी

ट्रोजन और एड्रियन के तहत रोम में एक सेना अधिकारी गेटुलियस ने ख्रीस्तीय विश्वास को स्वीकार किया और अपनी नौकरी छोड़ दी और सबाइन्स के देश में सेवानिवृत्त हो गए।

सम्राट एड्रियन ने देश में गेटुलियस को पकड़ने के लिए सेरेलिस को भेजा, परन्तु उस अधिकारी को गेटुलियस और उसके भाई ने मसीह में मन परिवर्तन कर लिया।

सम्राट ने इस खबर पर क्रोधित होकर, लिसिनियस को उन्हें मौत के घाट उतारने का आदेश दिया, सिवाय इसके कि उन्हें ईसाई धर्म को त्यागने के लिए प्रेरित नहीं किया जा सकता। इन तीनों और प्राइमिटिवुस नाम के चैथे का एक साथ सिर काट दिया गया था। यह दूसरी शताब्दी की शुरुआत में था। गेटुलियस की पत्नी संत सिम्फोरोसा ने उनके शवों को उनकी रियासत में किसी आखाड़े में दफनाया।


Copyright © www.jayesu.com
Praise the Lord!