जून 20

संत सिल्वरियस

होर्मिसदास के पुत्र, संत सिल्वरियस को सन 536 में संत पिता अगापेटस पहले के उत्तराधिकारी बनने हेतु गोथों के राजा थियोडाहद द्वारा नामांकित किया गया था और उनके प्रभाव से वे चुने गए थे। महारानी थियोडोरा एक ऐसे संत पिता चाहती थी जो एकेच्छावाद के लिए अधिक खुले हो और इस हेतु उन्होंने बेलिसरियस को संत पिता सिल्वरियस को पद से बेदखल करने के लिए भेजा। गोथों के साथ साजिश करने का आरोप लगाते हुए, सिल्वरियस को एक मठवासी बना दिया गया और सन 537 की शुरुआत में पतारा में निर्वासित कर दिया गया। जब सिल्वरियस ने जस्टिनियन के पास अपने मामले की अपील की, तो उन्हें रोम लौटने की अनुमति दी गई। विजिलियस, जो थियोडोरा के प्रभाव से संत पिता बन गए थे, उन्होंने सिल्वरियस को पालमारिया द्वीप भेज दिया, जहां उन्हें संत पिता के पद को त्यागने के लिए राजी किया गया। इसके तुरंत बाद 2 दिसंबर सन 537 को संत पिता सिल्वरियस की मृत्यु हो गई। माना जाता हैं कि हो सकता वे भूखे रहे हो, या उसकी हत्या की गई हो।

संत पिता सिल्वरियस ने 8 जून 536 से पद से हटाए जाने तक यानी सन 537 में अपनी मृत्यु से कुछ महीने पहले तक रोमी परम धर्मपीठ पर शासन किया। एक उपयाजक से संत पिता बनने तक की प्रमुखता के लिए उनका तेजी से उदय होना ओस्ट्रोगोथिक राजा थियोडाहद (थियोडोरिक महान के भतीजे) के प्रयासों के साथ हुआ, जो गॉथिक युद्ध से ठीक पहले एक गॉथिक समर्थक उम्मीदवार स्थापित करने का इरादा रखते थे। बीजान्टिन जनरल बेलिसारियस ने ही सिल्वरियस को पदच्युत किया, उन पर आपराधिक मामला चलाया और उन्हें पाल्मारोला के उजाड़ द्वीप पर निर्वासन के लिए भेज दिया था जहां उनकी मृत्यु हुई।


Copyright © www.jayesu.com
Praise the Lord!