जुलाई 09

संत अगस्तिन ज़ाओ और साथी

संत अगस्तिन ज़ाओ रोंग, जिन्हें अगस्तिन त्चाओ के नाम से भी जाना जाता है, का जन्म 1746 में वुचुआन, गुइझोउ, चीन में हुआ था। छब्बीस साल की उम्र में, वूचुआन के जेल में प्रहरी के रूप में, उन्हें उत्पीड़न के दौरान कैद ईसाइयों की रक्षा करने के लिए बुलाया गया था। वर्ष 1772 वेसंत गेब्रियल योहन टॉइन डु-फ्रेसे को उनके मिशनरी कार्य के दौरान बीजिंग, चीन ले जाते थे। इनमें एक पुरोहित भी थे, जो अपने झुंड को काथलिक धर्म की सच्चाई समझाने में जेल में भी नहीं हिचकिचाते थे। वे अपने शब्दों के साथ इतना प्रेरक था कि जेलर ने जब उन्हें ध्यानपर्वक सुना तो खुद को लगभग अनैच्छिक रूप से ख्रीस्तीय धर्म के विश्वास में पाया।

फिर उन्होंने 28 अगस्त को उस दिन के संत के सम्मान में अगस्तिन का नाम ग्रहण करते हुए बपतिस्मा और दृढ़ीकरण संस्कार ग्रहण किया। मिशनरियों की सेवा में तैनात उन्हें अकाल के कारण मर रहे बच्चों को बपतिस्मा देने का कार्य मिला। आवश्यक धार्मिक अध्ययन पूरा करने के बाद, 1781 में उनका पुरोहिताभिषेक किया गया। उन्होंने विशेष तौर पर स्वयं को एक प्रचारक के रूप में प्रतिष्ठित किया, क्योंकि उनके शब्द श्रोताओं को येसु के दुःखभोग के वृत्तान्त से द्रवित होकर आंसू बहाने पर मजबूर कर देते थे। फ़ादर अगस्तिन को अंततः उस पहाड़ी क्षेत्र के आदिवासियों को विश्वास में ले आने हेतु युन्नान भेजा गया था। लेकिन 1815 के उत्पीड़न के दौरान उन्हें एक ख्रीस्तीय के रूप में पहचान लिया गया और उन्हें गिरफ्तार कर मृत्यु होने तक यातनाएं दी गयी। चेंगदू, सिचुआन, चीन में जेल में खराब परिस्थितियों के कारण 27 जनवरी वर्ष 1815 को उनकी मृत्यु हो गयी। उन्हें 27 मई वर्ष 1900 को संत पिता लियो 13 वें द्वारा धन्य घोषित किया गया। चीनी नागरिकता के वे पहले पुरोहित थे जिनकी शहादत की पुष्टि की गई थी। अगस्तिनो ज़ाओ रोंग को 1 अक्टूबर वर्ष 2000 को संत पिता योहन पौलुस द्वितीय ने, महान जयंती के दौरान, संत घोषित किया। उनके साथ 119 अन्य शहीदों को भी, जो चीनी धरती पर स्वदेशी और मिशनरी के रूप में शहीद हुए थें, संत की उपाधि से विभूषित किया गया था।

संत अगस्तिनो का अपना विशेष पर्व 21 मार्च को, वसंत के पहले दिन, मनाया जाता है, जबकि 9 जुलाई को 120 चीनी शहीदों की सामान्य पूजन स्मृति होती है जिसमें ज़ाओ रोंग उनके अगुवा के रूप में दिखाई देते हैं।


Copyright © www.jayesu.com
Praise the Lord!