जुलाई 10

सात धर्मी भाई

संत फेलिसितास के पुत्र, सात भाइयों का एक समूह, अपने अटूट ख्रीस्तीय विश्वास के कारण वर्ष 165 में रोम, इटली में सम्राट एंटोनिनुस के उत्पीड़न में शहीद हुए थे। कहा जाता है कि संत फेलिसितास (जिन्हें फेलिसिटी के नाम से भी जाना जाता है) एक अमीर और पवित्र ख्रीस्तीय विधवा थी, जिसके सात बेटे थे। उन्होंने खुद को धर्मार्थ कार्यों के लिए समर्पित कर दिया और अपने आदर्श-जीवन से कई लोगों को ख्रीस्तीय धर्म के विश्वास में ले आयी। इन्होंने गैर-ख्रीस्तीय याजकों के क्रोध को भड़काया जिन्होंने उनके खिलाफ सम्राट मार्कस ऑरेलियस के पास शिकायत दर्ज कराई। इन पुरोहितों ने देवताओं के क्रोध पर जोर दिया और फेलिसितास और उनके बच्चों से बलिदान की मांग की। सम्राट ने उनकी मांग को स्वीकार कर लिया और फेलिसितास को रोम के अनुशासक पब्लियस के सामने लाया गया। फेलिसितास को एक तरफ ले जाते हुए, उन्होंनेउन्हें गैर-ख्रीस्तीय देवताओं की पूजा करने के लिए असफल प्रयास में विभिन्न दलीलों और धमकियों का इस्तेमाल किया। वह उनके सात बेटों के साथ भी समान रूप से असफल रहा, जिन्होंने अपनी माँ के उदाहरण का अनुसरण किया। अनुशासक पब्लियस के सामने उन्होंने अपने धर्म का दृढ़ता से पालन किया, और उन्हें चार न्यायाधीशों को सौंप दिया गया, जिन्होंने उन्हें मौत के विभिन्न तरीकों से दण्डित किया। चार न्यायाधीशों के बीच शहीदों का विभाजन उनके दफन के चार स्थानों से मेल खाता है। उन्होंने ईश्वर से केवल यह याचना की कि वह उनके पुत्रों के सामने न मारी जाए, ताकि वह उन्हें उनकी यातना और मृत्यु के दौरान प्रोत्साहित कर सके ताकि वे मसीह का इनकार न करें। खुशी के साथ, वे एक-एक करके अपने बेटों के साथ गई, जब तक कि उन्होंने सभी सातों की मृत्यु नहीं देखी। हम पूरी तरह से सुनिश्चित नहीं हैं कि उनमें से प्रत्येक की मृत्यु कैसे हुई, लेकिन ऐसा कहा जाता है कि सबसे बड़े जनुआरियुस को मौत के घाट उतार दिया गया था; फेलिक्स और फिलिप को डंडों से तब तक पीटा गया जब तक कि उनकी मृत्यु नहीं हो गई; सिल्वेनस को सिर के बल एक खाई में फेंका गया था; और तीन सबसे छोटे, सिकंदर, विटालिस और मार्टियालिस का सिर काट दिया गया था। प्रत्येक निष्पादन के बाद उन्हें अपने विश्वास की निंदा करने का मौका दिया गया। फेलिसितास ने अपनी अंतरात्मा के खिलाफ काम करने से इनकार कर दिया और इसलिए उन्हें भी शहादत का सामना करना पड़ा। वे पीड़ित हुए और लगभग वर्ष 164 में रोम में शाश्वत विश्राम में प्रवेश कर गए। उन्हें संत सिल्वानस के बगल में वीया सलारिया पर मैक्सिमस के अन्तर्भौम समाधि-क्षेत में दफनाया गया था। कहा जाता है कि वे आठ बार मरी; एक बार उनके प्रत्येक बेटे के साथ, और अंत में उनकी अपनी मृत्यु। उनका व्यक्तिगत पर्व 25 जनवरी को आयोजित किया जाता है।


Copyright © www.jayesu.com
Praise the Lord!