जुलाई 19

संत युस्ता और रूफिना

संत युस्ता और रूफिना तीसरी शताब्दी की कुँवारीयाँ और शहीद हैं। स्पेन के सेविल में मिट्टी के बर्तन बेचकर अपना भरण-पोषण करने वाली ये दो गरीब महिलाएँ, शुरुआत में ही डायोक्लेशियन के अधीन उत्पीड़न (वर्ष 287) में शहीद हुई। उनके बारे में कहा गया है कि वे बहनें थी जो सेविले की मूल निवासी थीं, अपनी जीविका के लिए मिट्टी के अच्छे बर्तन बनाती थीं, जिसके द्वारा उन्होंने स्वयं को और शहर के कई गरीबों को सहायता दी। कहा जाता है कि परंपरागत रूप से वे त्रियाना के पड़ोस में रहती थीं। युस्ता का जन्म 268 ईस्वी में और रूफिना 270 ईस्वी में एक गरीब लेकिन धर्मपरायण ख्रीस्तीय परिवार में हुआ था। एक गैर-ख्रीस्तीय उत्सव के दौरान, उन्होंने इन समारोहों में उपयोग के लिए अपना माल बेचने से इनकार कर दिया। गुस्से में स्थानीय लोगों ने उनके सारे बर्तन और पात्र तोड़ दिए। युस्ता और रूफिना ने प्रतिशोध में उनके देवता वीनस की एक छवि को तोड़ दिया।

इस पर लोगों ने राज्यपाल के सामने उनके विश्वास के लिए उन पर महाभियोग चलाया। राज्याधिकारी ने उनके साहसपूर्वक ख्रीस्त को स्वीकार करने के बाद, उन्हें दांतेदार पट्टी पर लिटाकर उनकी बगलों को कांटों से फाड़ने का आदेश दिया। एक मूर्ति को हवन सामग्री के साथ पट्टी के पास रखा गया था, कि यदि वे बलि चढ़ाएं तो उन्हें छोड़ दिया जाए; लेकिन उनकी निष्ठा ढगमगाने वाली नहीं थी। यह तरीका भी विफल होने पर उन्हें कैद कर लिया गया, जहां वे भूख-प्यास से पीड़ित थे। फिर उन्हें सिएरा मुरैना में नंगे पांव चलने के लिए कहा गया। जब इससे उनका संकल्प नहीं टूटा, तो उन्हें बिना पानी और भोजन के कैद में रखा गया। युस्ता की पहले मौत हो गई तथा उनके शरीर को एक कुएं में फेंक दिया गया, जिन्हें बाद में धर्माध्यक्ष सबिनस ने बरामद किया था। डायोजनियनस का मानना था कि युस्ता की मौत रूफिना के संकल्प को तोड़ देगी। परंतु रूफिना ने अपने विश्वास को त्यागने से इनकार कर दिया और उन्हें शेरों के सामने फेंक दिया गया। लेकिन अखाडे़ में शेर ने रूफिना पर हमला करने से इनकार कर दिया और एक घरेलू बिल्ली के रूप में विनम्र बना रहा। क्रोधित होकर, डायोजनियास ने रूफिना का गला घोंटने या सिर काटने तथा उनके शरीर को जलाने का आदेश दिया। उनका शरीर भी धर्माध्यक्ष सबिनस द्वारा बरामद किया गया और 287 ईस्वी में उनकी बहन के साथ दफनाया गया था। सेविले में इन संतों का संरक्षण विशेष रूप से ओजस्वी है। परंपरा के अनुसार, वे गिराल्डा के और सेविले के महागिरजा की संरक्षिका हैं, और कहा जाता है कि 1755 के लिस्बन भूकंप के दौरान उन्होंने दोनों की रक्षा की थी।


Copyright © www.jayesu.com
Praise the Lord!