अगस्त 03

संत लुदिया

संत लुदिया का जन्म पहली शताब्दी के दौरान थुआतिरा में हुआ था, जो एशिया माइनर में अपने डाई (रंगने के) कार्यों के लिए प्रसिद्ध शहर है, (इसलिए, उनका नाम जिसका अर्थ है बैंगनी विक्रेता)। वह बैंगनी रंग की एक विक्रेता थी और फिलिप्पी में संत पौलुस द्वारा पहली विश्वासी बनी थी। प्रेरित-चरित में यह लिखा हैः

“सुनने वाली महिलाओं में एक का नाम लुदिया था और वह थुआतिरा नगर की रहने वाली थी। वह बैंगनी कपड़ों का व्यापार करती और ईश्वर पर श्रद्धा रखती थी। प्रभु ने उसके हृदय का द्वार खोल दिया और उन्होंने पौलुस की शिक्षा स्वीकार कर ली। सपरिवार बपतिस्मा ग्रहण करने के बाद लुदिया ने हम से यह अनुरोध किया, ‘‘आप लोगों ने माना है कि मैं सचमुच प्रभु में विश्वास करती हूँ, तो आइए, मेरे यहाँ ठहरिए‘‘। और उन्होंने इसके लिए बहुत आग्रह किया। (प्रेरित-चरित 16:14-15)।

उन्होंने अपने परिवार के साथ बपतिस्मा लिया। इसके बाद, पौलुस ने फिलिप्पी में रहते हुए उनके साथ अपना घर बना लिया।

लुदिया आतिथ्य सत्कार की महिला थी, विश्वास की महिला थी। एक सफल व्यवसायी के रूप में, उनके पास मेहमानों का स्वागत करने और अपने घर को एक ख्रीस्तीय केंद्र के रूप में उपयोग करने के लिए पर्याप्त विशाल घर और हृदय था, जहां अन्य लोग पवित्र मिस्सा और प्रार्थना के लिए इकट्ठा होते थे। पौलुस और सीलास के बन्दीगृह से छूटने के बाद, वे तुरन्त लुदिया के घर इकट्ठे हुए विश्वासियों को देखने और प्रोत्साहित करने के लिए गए। लुदिया ने अपने घर में दूसरों का स्वागत करके आतिथ्य के उपहार के माध्यम से प्रभु की सेवा की।


Copyright © www.jayesu.com
Praise the Lord!