अगस्त 07

संत सिक्सतुस और साथी

तीसरी सदी में सम्राट वेलेरियन द्वारा रचित उत्पीड़न के तूफान ने कलीसिया के खिलाफ हंगामा मचा रखा था परंतु इस के बावजूद संत पिताका सिंहासन रिक्त नहीं था। सिक्सतुस नामक एक यूनानी, को संत पिता की जगह लेने के लिए चुना गया। सम्राट के फरमानों ने ख्रीस्तीयों को राज्य के धार्मिक समारोहों में भाग लेने का आदेश दिया था और उन्हें कब्रिस्तानों में इकट्ठा होने से मना किया था। लगभग एक साल तक संत पिता सिक्सतुस द्वितीय शानदार शहीद होने से पहले अधिकारियों से बचने में कामयाब रहे थे।

सम्राट वेलेरियन ने अपना दूसरा आदेश जारी किया जिसमें ख्रीस्तीय धर्माध्यक्षों, पुरोहितों और उपयाजकों को मार डालने का आदेश दिया गया था। सिक्सतुस ने प्रेटेक्सैटस तथा कैलिक्सटस के निजी कब्रिस्तान में धर्मविधियों को आयोजित करना जारी रखा था क्योंकि यह अधिकारियों द्वारा बारीकी से नहीं देखा जाता था। लेकिन 258 के अगस्त की शुरुआत में, जब सिक्सतुस अपनी परमधर्मपीठ की कुर्सी पर बैठे थे और भाइयों से घिरा हुए थे, तब सैनिकों ने घुसकर सिक्सतुस और चार उपयाजकों को गिरफ्तार किया जो वहाँ उपस्थित थे। औपचारिक निर्णय के बाद, सिक्सतुस को उसी स्थान पर वापस ले जाया गया जहां उन्हें गिरफ्तार किया गया था, अपने प्राणदण्ड का सामना करने के लिए। उनके प्रमुख उपयाजक लॉरेंस, यह समाचार सुनने के बाद, अपने धर्माध्यक्ष के साथ मरने की इच्छा रखते हुए, उनके पक्ष में खडा हो गया। सिक्सतुस ने अपने सेवक को यह कहकर सांत्वना दी कि वह तीन दिनों में और भी अधिक महिमा के साथ उसके साथ चलेगा। सिपाहियों ने सिक्सतुस को उनकी कुर्सी पर बिठाया और तेजी से उनका सिर काट दिया। महान संत पिता के शब्दों के अनुसार, लॉरेंस को तीन दिन बाद गिरफ्तार कर उसी दिन उन्हें भी मार दिया गया था।


Copyright © www.jayesu.com
Praise the Lord!