अगस्त 08

संत डोमिनिक

काथलिक कलीसिया आज डोमिनिकन तपस्वी धर्मसंघ के संस्थापक संत डोमिनिक का पर्व मनाती है जिनका जन्म 8 अगस्त 1170 को कालेरूएगा (स्पेन) में हुआ तथा जो प्रख्यात गुजमैन परिवार से थे। पहले वे ओस्मा में कैनन रेगुलर में पुरोहित थे; फिर उन्होंने डोमिनिकन तपस्वी धर्मसंघ की स्थापना की, जिसे 1216 में अनुमोदित किया गया था। फ्रांसिस्कनों के साथ, यह मध्यकालीन समय में सबसे शक्तिशाली तपस्वी धर्मसंघ बन गया, जिसने कलीसिया के प्रसिद्ध प्रवाचक संत विंसेंट फेरर, और ईश्वर प्रदत्त ध्यानकर्ता, संत थोमस अक्विनास और पियुस पाँचवे प्रदान किए तथा विश्वास की शुद्धता को बनाए रखने के लिए अथाह योगदान दिया। प्रेरितिक निर्धनता के उदाहरण और ईश्वर के वचन के प्रचार के माध्यम से तपस्वी प्रवाचकों को लोगों को ख्रीस्त की ओर ले जाना था। संत डोमिनिक को पवित्र जपमाला की उत्पत्ति और प्रसार का श्रेय दिया जाता है।

दो समकालीन, डोमिनिक और फ्रांसिस ने अपने स्वयं के आध्यात्मिक व्यक्तित्व और अपनी धार्मिक नींव के माध्यम से एक जबरदस्त आध्यात्मिक कायाकल्प किया। दोनों में से, डोमिनिक यथार्थवादी थे जिन्होंने बौद्धिक और संगठनात्मक प्रतिभा में दूसरे को पीछे छोड़ दिया। उनकी संयम की भावना, विचारों की स्पष्टता और आत्माओं के लिए ज्वलंत उत्साह डोमिनिकन तपस्वी धर्मसंघ की विरासत बन गए हैं। एक उपाख्यान ने निम्नलिखित दुर्लभ अणुकथा का योगदान दिया है जैसा कि ब्रेविअरी में संरक्षित हैः ‘‘गर्भावस्था के दौरान, डोमिनिक की मां ने सपना देखा कि वह अपने गर्भ में एक छोटा कुत्ता सँभाल रही है, जिसके दांतों के बीच एक जलती हुई मशाल है; और जब उन्होंने जन्म दिया, तो उसने पूरी दुनिया को आग लगा दी। इस सपने से यह पहले से ही प्रकट हो गया था कि कैसे डोमिनिक अपने पवित्र उदाहरण की चमक और अपने उपदेश की उग्र ललक के माध्यम से राष्ट्रों को ख्रीस्तीय सद्गुण के अभ्यास के लिए प्रेत्साहन देंगे। उनकी मृत्यु 6 अगस्त 1221 को बोलोग्ना में हो गई जब उन्होंने मरने वाले के सिपुर्दगी धर्मविधि की प्रार्थना सुनी: ‘‘आओ, हे ईश्वर के संत, जल्दी करो, हे स्वर्गदूतों!‘‘ संत डोमिनिक को संत पिता ग्रेगरी ग्याहरवें द्वारा 13 जुलाई 1234 को रेएती महागिरजाघर में संत घोषित किया गया।


Copyright © www.jayesu.com
Praise the Lord!