सितंबर 02

सितम्बर माह के शहीद

सितम्बर माह के शहीद 191 वफादार ख्रीस्तीयों का एक समूह है जो 2 और 3 सितम्बर, 1792 को फ्रांसीसी क्रांतिकारीयों के हाथों शहीद हो गए थे। उन्होंने याजक वर्ग के नागरिक संविधान के समर्थन में शपथ लेने से इनकार किया था जिसकी वतिकान द्वारा निंदा की गयी थी क्योंकि इन अधिनियमो ने काथलिक याजक वर्ग को राज्य के अधिकार और नियंत्रण के तहत रखा था। सितंबर नरसंहार के कार्मेस जेल में 191 रोमन काथलिक मारे गए, जिनमें तीन बिशप, 127 धर्मप्रान्तीय याजक 56 मठवासी और मठवासिनी और 5 लोकधर्मी विश्वासीगण शामिल थे। इन पुरोहितों और धार्मिक भाइयों और बहनों को कार्मेलाइट कॉन्वेंट में कैद किया गया और फिर दो दिनों के अंतराल में खून की प्यासी क्रांतिकारी भीड़ द्वारा उनकी हत्या कर दी गई। उन्हें 17 अक्टूबर 1926 में संत पिता पियुस ग्यारहवें द्वारा धन्य घोषित किया गया था और 2 सितंबर को रोमन काथलिक कैलेंडर में उनका पर्व मनाया जाता है। इन शहीदों में लुइस और फ्रांसिस डे ला रोशेफौकॉल्ड शामिल थे जो क्रमशः संतेस और ब्यूवाइस के धर्माध्यक्ष थे।


Copyright © www.jayesu.com
Praise the Lord!