सितंबर 20

संत अन्द्रेयस किम

संत अन्द्रेयस किम के पिता इग्नासीयुस किम, कोरियाई निवासी थे जिन्हेंने ख्रीस्तीय विश्वास को अपनाया एवं रक्त का बपतिस्मा ग्रहण करने के लिए भी पीछे नहीं हटे। इग्नासीयुस किम, 1839 के उत्पीड़न के दौरान शहीद हो गए थे और 1925 में उन्हें धन्य घोषित किया गया था। पंद्रह साल की उम्र में बपतिस्मा ग्रहण करने के बाद, अन्द्रेयस ने मकाओ, चीन की सेमिनरी के लिए 1300 मील की यात्रा की। छह साल बाद वह मंचूरिया के रास्ते अपने देश लौटने में कामयाब रहे। इसके बाद उन्होंने फ्रांसीसी मिशनरियों को समुद्र के रास्ते शंघाई ले गए, जहां बिशप फेरेओल ने उन्हें कोरिया में कलीसिया के 60 साल के इतिहास में पहले कोरियाई याजक के रूप में नियुक्त किया। वह बिशप फेरेओल के साथ कोरिया लौट आए, उसी वर्ष अक्टूबर में चुंगचोंग प्रांत पहुंचे। अपने गृह नगर और आसपास के क्षेत्र में, उन्होंने विश्वासियों को तब तक धर्मशिक्षा दी, जब तक कि बिशप फेरियोल ने उन्हें सियोल नहीं बुलाया। बिशप के आदेश पर, उन्होंने चीनी मछुआरों की सहायता से चीन से फ्रांसीसी मिशनरियों को कोरिया में लाने की कोशिश की। इसके लिए, फादर किम ताए-गॉन को गिरफ्तार किया गया और सियोल में केंद्रीय जेल भेज दिया गया, जहां पर एक विधर्मी संप्रदाय के सरगना और अपने देश के गद्दार के रूप में आरोप लगाया गया। उन्हें मौत की सजा सुनाई गई थी और 16 सितंबर 1846 को उनका सिर कलम कर दिया गया। उन्हें 1925 में संत पिता पियुस ग्यारहवें द्वारा धन्य घोषित किया गया था, और 6 मई 1984 को संत पिता योहन पौलुस द्वितीय द्वारा संत घोषित किया गया था।


Copyright © www.jayesu.com
Praise the Lord!