अक्टूबर 3

शहीद नॉर्थम्ब्रियन भाई

शहीद नॉर्थम्ब्रियन भाई संत विलिब्रोर्ड के साथी थे। वे नॉर्थम्ब्रिया के मूल निवासी थे तथा वे आयरलैंड में शिक्षित हुए थे। बेनिदिक्तिन तपस्वी धर्मसंघ के ये दो पुरोहित विलिब्रोर्ड के साथ फ्रिसिया,नीदरलैंड्स गए थे। उनमें से एक को ‘‘द फेयर‘‘ और दूसरे को ‘‘द डार्क‘‘ कहा जाता है। वे स्थानीय गैर-ख्रीस्तीयों द्वारा जर्मनी के डॉर्टमुंड के पास, एपलरबेके में एक साथ शहीद हुए थे।

उन्होंने 690 के आसपास अपने मिशन में प्रवेश किया। सबसे पहले इवाल्ड भाईयों ने एक किसी सैक्सन अर्ल (कुलीन जन) के प्रबंधक के घर में अपना निवास स्थान स्वीकार किया। भण्डारी ने अपने दो मेहमानों की कई दिनों तक खातिरदारी की, और उन्हें मुखिया के पास ले जाने का वादा किया। वे उन्हें नवीन मार्ग पर लाने का इरादा रखते थे और इसलिए दृढ़तापूर्वक कहा कि उनके पास उन्हें देने के लिए काफी महत्व का संदेश था।

ख्रीस्तीय पुरोहितों और मिशनरियों की इन गतिविधियों को देखते हुए, गैर-ख्रीस्तीय सैक्सनों को संदेह होने लगा कि इवाल्ड बंधु ने अपने अधिपति को बदलने, उनके मंदिरों को नष्ट करने और उनके धर्म को बदलने की योजना बनाई है। ईर्ष्या और क्रोध से प्रभावित होकर, उन्होंने संकल्प लिया कि इवाल्ड्स को मार डालना चाहिए। एक विद्रोह जाग उठा और दोनों पुरोहितों को जल्दी से बंदी बना लिया गया। इवाल्ड द फेयर को तुरंत तलवार से मारा गया था; इवाल्ड द ब्लैक को प्रताड़ित किया गया और उनका प्रत्येक अंग अलग कर दिया गया था, जिसके बाद उन दोनों के मृत शरीर को राइन नदी में डाल दिए गया।

ख्रीस्तीय स्रोतों ने पुरोहितों की मृत्यु के बाद विभिन्न चमत्कारों का वर्णन किया है, जिसमें उनके शहीद शरीर को नदी में धारा के खिलाफ चमत्कारिक रूप से चालीस मील ले जाया जा रहा था, उस जगह के लिए जहाँ इवाल्ड्स के साथी निवास कर रहे थे। इसके अलावा, शहीदों में से एक मठवासी तिलमोन (इवाल्ड्स के एक साथी) के दिव्यदर्शन में दिखाई दिए, और उन्हें बतलाया कि शव कहाँ मिलेंगेः ‘‘वह स्थान वहाँ होगा जहाँ उन्हें पृथ्वी से प्रकाश का एक स्तंभ स्वर्ग तक पहुँचते हुए दिखाई देना चाहिए‘‘। तिलमोन ने उठकर शवों को पाया, और शहीदों को जो सम्मान मिलना चाहिए उसी तरह उन्हें दफनाया। उस समय से, उन क्षेत्रों में इवाल्ड्स की स्मृति सालाना मनाई जाती थी। कहा जाता है कि शहादत के स्थान पर पानी का एक झरना बह निकला था। ऑस्ट्रेशिया के ड्यूक पेपिन ने जब घटित उन चमत्कारों के बारे में सुना तो उन्होंने शवों को कोलोन में दफनाया, जहां उन्हें संत कुनिबर्ट के कॉलेजिएट गिरजाघर में पूरी श्रद्धा के साथ प्रतिष्ठित किया गया था। उनके पर्व कोलोन और मुंस्टर के धर्मप्रांतों में मनाए जाते है।


Copyright © www.jayesu.com
Praise the Lord!