नवंबर 24

सन्त एंड्रयू

सोलहवीं शताब्दी से शुरू होकर और 1866 तक जारी विभिन्न धर्मसंघों के मिशनरी प्रयासों के माध्यम से, वियतनामी लोगों ने सुसमाचार का संदेश सुना, और कई लोगों ने उत्पीड़न और यहां तक कि मृत्यु के बावजूद इसे स्वीकार किया। 19 जून, 1988 को पोप जॉन पॉल द्वितीय ने अठारहवीं शताब्दी में शहीद हुए 117 लोगों को संत की उपाधि दी। इनमें से छब्बीस वियतनामी, ग्यारह मिशनरी स्पेन में पैदा हुए और दस फ्रांसीसी थे। इन संतों में आठ स्पेनिश और फ्रांसीसी बिशप, पचास पुरोहित (तेरह यूरोपीय और सैंतीस वियतनामी), और उनतालीस लोग हैं। इन शहीदों ने न केवल कलीसिया के लिए बल्कि अपने देश के लिए भी अपना बलिदान दिया। उन्होंने दिखाया कि वे चाहते थे कि मसीह का सुसमाचार उनके लोगों में जड़ें जमाए और उनकी मातृभूमि की भलाई में योगदान दें। सन्त एंड्रयू, वियतनामी शहीद, थे। 1795 में पैदा हुए एंड्रयू, अपनी मातृभूमि वियतनाम में एक पुरोहित थे। उन्हें 21 दिसंबर को गिरफ्तार किया गया और उनका सिर कलम कर दिया गया। उन्हें 1988 में संत घोषित किया गया ।


Copyright © www.jayesu.com
Praise the Lord!