दिसंबर 30 - सालोनिका की संत अनिसिया

सलोनिका की संत अनीसिया एक खीस्तीय कुंवारी और चौथी शताब्दी की शहीद थी जो यूनान के शुरूआती शहीदों में गिनी जाती है। अनीसिया का जन्म थेसालोनिकी में एक धनी और धर्मपरायण खीस्तीय परिवार में हुआ था। उन्होंने खुद को निर्धनता और ब्रह्मचर्य की शपथ, प्रार्थना और गरीबों की मदद करने के लिए समर्पित कर दिया। उनकी शहादत की कथा में कहा गया है कि 304 में, एक रोमन सैनिक ने उन्हें पकड़ लिया क्योंकि वह मिस्सा बलिदान में भाग लेने जा रही थीं और जब उसे पता चला कि वह एक खीस्तीय थी, तो उसने उन्हें पीटा, और रोमन देवताओं को बलिदान करने के लिए उन्हें एक गैर-खीस्ती मंदिर में खींचने का इरादा किया। अनिसिया ने विरोध किया और जब सैनिक ने उनके नकाब का परदा फाड़ दिया (जो उनकी ब्रह्मचर्य की मन्नत की याद दिलाता है), तो उन्होंने उसके मुँह पर थूका, और सैनिक ने अपनी तलवार से उन पर हमला किया और उन्हें मार डाला। उनका शुमार पुराने प्राचिन महिला संतों के दल में किया जाता है।


Copyright © www.jayesu.com
Praise the Lord!