अप्रैल 07, 2024, इतवार

पास्का का दूसरा इतवार

दिव्य दया का त्यौहार

🚥🚥🚥🚥🚥🚥🚥🚥

🚥🚥🚥🚥🚥🚥🚥🚥🚥🚥🚥

📒 पहला पाठ :प्रेरित-चरित 4:32-35

32) विश्वासियों का समुदाय एक हृदय और एकप्राण था। कोई भी अपनी सम्पत्ति अपनी ही नहीं समझता था। जो कुछ उनके पास था, उस में सबों का साझा था।

33) प्रेरित बड़े सामर्थ्य से प्रभु ईसा के पुनरुत्थान का साक्ष्य देते रहते थे और उन सबों पर बड़ी कृपा बनी रहती थी।

34) उन में कोई कंगाल नहीं था; क्योंकि जिनके पास खेत या मकान थे, वे उन्हें बेच देते और कीमत ला कर

35) प्रेरितों के चरणों में अर्पित करते थे। प्रत्येक को उसकी आवश्यकता के अनुसार बाँटा जाता था।

📙 दूसरा पाठ : 1 योहन 5:1-6

1) जो यह विश्वास करता है कि ईसा ही मसीह हैं, वह ईश्वर की सन्तान है और जो जन्मदाता को प्यार करता है, वह उसकी सन्तान को भी प्यार करता है।

2) इसलिए यदि हम ईश्वर को प्यार करते हैं और उसकी आज्ञाओं का पालन करते हैं, तो हमें ईश्वर की सन्तान को भी प्यार करना चाहिए।

3) ईश्वर की आज्ञाओं का पालन करना- यही ईश्वर का प्रेम है। उसकी आज्ञाएं भारी नहीं,

4) क्योंकि ईश्वर की हर सन्तान संसार पर विजयी होती है। वह विजय, जो संसार को पराजित करती है, हमारा विश्वास ही है।

5) संसार का विजयी कौन है? केवल वही, जो यह विश्वास करता है कि ईसा ईश्वर के पुत्र हैं।

6) ईसा मसीह जल और रक्त से आये - न केवल जल से, बल्कि जल और रक्त से। आत्मा इसके विषय में साक्ष्य देता है, क्योंकि आत्मा सत्य है।

📚 सुसमाचार : योहन 20:19-31.

19) उसी दिन, अर्थात सप्ताह के प्रथम दिन, संध्या समय जब शिष्य यहूदियों के भय से द्वार बंद किये एकत्र थे, ईसा उनके बीच आकर खडे हो गये। उन्होंने शिष्यों से कहा, "तुम्हें शांति मिले!"

20) और इसके बाद उन्हें अपने हाथ और अपनी बगल दिखायी। प्रभु को देखकर शिष्य आनन्दित हो उठे। ईसा ने उन से फिर कहा, "तुम्हें शांति मिले!

21) जिस प्रकार पिता ने मुझे भेजा, उसी प्रकार मैं तुम्हें भेजता हूँ।"

22) इन शब्दों के बाद ईसा ने उन पर फूँक कर कहा, "पवित्र आत्मा को ग्रहण करो!

23) तुम जिन लोगों के पाप क्षमा करोगे, वे अपने पापों से मुक्त हो जायेंगे और जिन लोगों के पाप क्षमा नहीं करोगे, वे अपने पापों से बँधे रहेंगे।

24) ईसा के आने के समय बारहों में से एक थोमस जो यमल कहलाता था, उनके साथ नहीं था।

25) दूसरे शिष्यों ने उस से कहा, "हमने प्रभु को देखा है"। उसने उत्तर दिया, "जब तक मैं उनके हाथों में कीलों का निशान न देख लूँ, कीलों की जगह पर अपनी उँगली न रख दूँ और उनकी बगल में अपना हाथ न डाल दूँ, तब तक मैं विश्वास नहीं करूँगा।

26) आठ दिन बाद उनके शिष्य फिर घर के भीतर थे और थोमस उनके साथ था। द्वार बन्द होने पर भी ईसा उनके बीच आ कर खडे हो गये और बोले, "तुम्हें शांति मिले!"

27) तब उन्होने थोमस से कहा, "अपनी उँगली यहाँ रखो। देखो- ये मेरे हाथ हैं। अपना हाथ बढ़ाकर मेरी बगल में डालो और अविश्वासी नहीं, बल्कि विश्वासी बनो।"

28 थोमस ने उत्तर दिया, "मेरे प्रभु! मेरे ईश्वर!"

29) ईसा ने उस से कहा, "क्या तुम इसलिये विश्वास करते हो कि तुमने मुझे देखा है? धन्य हैं वे जो बिना देखे ही विश्वास करते हैं।"

30) ईसा ने अपने शिष्यों के सामने और बहुत से चमत्कार दिखाये जिनका विवरण इस पुस्तक में नहीं दिया गया है।

31) इनका ही विवरण दिया गया है जिससे तुम विश्वास करो कि ईसा ही मसीह, ईश्वर के पुत्र हैं और विश्वास करने से उनके नाम द्वारा जीवन प्राप्त करो।

📚 मनन-चिंतन

हम कभी-कभी किसी की कही-सुनी बातों पर विश्वास नहीं करते। बहुत से लोग अफवाह फैलाने में माहिर होते हैं। वे बातों को बढ़ा-चढ़ा कर पेश करते हैं। कुछ बातें सही होती, लेकिन जब तक हम स्वयं उसे देख या छु न ले तब तक विश्वास नहीं करते। शिप्यों के साथ भी ऐसा ही हुआ, पूनर्जीवित येसु को देखे बिना उन पर विश्वास करना मुशकिल था।

नये विश्वासी प्रेरितों के मुख से शिक्षा सुन कर एक हृदय हो गये। उनके पास जो कुछ था वे सबों के साथ साक्षा करते थे। उनका विश्वास इतना दृढ़ था कि उन्हें किसी भी बात की चिंता नहीं थी। वे एकता एवं प्रेम का संदेश दूसरो को देते थे। उनके जीवन में आनंद था। जो प्रभु पर विश्वास करता है, उनके लिए स्वर्ग में विरासत रखी है। हमारे विश्वास की परीक्षा भी होगी जिसमें हम खरे उतरे।

शिष्य लोगों मे थोमस प्रभु पर विश्वास करने के लिए, उन्हें देख छु कर अनुभव करना चाहता है। प्रभु के घावों को देखकर वह अपने विश्वास में मजबूत हो जाता है। कई लोग हैं, जो बिना देखे ही प्रभु पर विश्वस करते हैं। प्रभु येसु ईश्वर के पुत्र है, यह हमारा विश्वास है। विश्वास के द्वारा हमें जीवन प्राप्त हैं। क्या हम अपनी विश्वास की परिक्षा के लिए तैयार हैं? आइये, हम अपने विश्वास में मजबूत बनें।

- फादर साइमन मोहता (इंदौर धर्मप्रांत)


📚 REFLECTION

Sometimes we do not believe what we hear from anyone. Many people are expert in spreading rumors. They exaggerate things. Some things are true, but we do not believe until we see or touch it ourselves. The same happened with the disciples, without seeing the risen Jesus it was difficult to believe in Him.

The new believers became one heart after hearing the teachings from the mouth of the apostles. They used to share whatever they had with everyone. Their faith was so strong that they were not worried about anything. They used to give the message of unity and love to others. There was joy in their lives. He who believes in the Lord has an inheritance in heaven. There will also be a test of our faith in which we stand true.

Among the disciples Thomas wants to see and feel the Lord to believe in Him. Seeing Jesus's wounds, he becomes strong in his faith. There are many people who believe in the Lord without seeing. Lord Jesus is the son of God; this is our belief. Through faith we have life. Are we ready to be tested in our faith? Let us be strong in our faith.

-Fr. Simon Mohta (Indore Diocese)

📚 मनन-चिंतन- 2

आज पास्का का दूसरा इतवार है। यह दिन दिव्य करूणा इतवार के रूप में मनाया जाता है, जहॉं पर कलीसिया हमें ईश्वर के असीम करूणा पर मनन करने के लिए आमंत्रित करती है। संत फॉस्तिना को व्यक्तिगत रूप में येसु की दिव्य करूणा का दर्शन मिला। हमारा ईश्वर दयालु ईश्वर है जिसकी दया सबसे परे और अतुलनीय है। हमारे द्वारा किया गया पाप चाहे कितना भी बड़ा या कितना भी गंभीर पाप क्यो न हो, परंतु ईश्वर की दया इतना बड़ा है कि उसके सामने हमारे बड़े से बड़े पाप नगण्य हैं। लेकिन हमें ईश्वर की दयालुता ग्रहण करने के लिए हमें अपने पापों के प्रति पश्चात्ताप करते हुए हमें उससे दया मॉंगनी चाहिए। ईश्वर के दिव्य करूणा में हमारे सारे पाप क्षमा हो जाते हैं। ईश्वर की दिव्य करूणा हमें येसु में दिखती है, जिन्होने हमारे पापों के लिए कू्रस पर मर कर अपने ह्दय से दिव्य करूणा को बहाया। उस करूणा को अनुभव करने के लिए हमें अपने पापों पर पश्चात्ताप करते हुए उस करूणा को येसु से मॉगना चाहिए।

आज के सुसमाचार में येसु अपने आप को शिष्यों के सामने प्रकट करते है। येसु की मृत्यु के बाद सभी शिष्यों ने डर कर अपने आप को एक कमरे में बंद कर लिया था। वे सब बहुत डरे हुए थे। इस परिस्थिति में येसु आते है और शिष्यों को तीन चीज़े प्राप्त की। सर्वप्रथम जो प्रभु ने उस कमरे में आकर दिया वह है शांति; उन्होंने कहा, ‘‘तुम्हे शांति मिले’’। दूसरा चीज़ जो शिष्यों को प्राप्त हुई वह था आनंद; ‘‘प्रभ्ज्ञु को देखकर शिष्य आनन्दित हो उठे।’’ तीसरा चीज़ जो उन्हे प्राप्त हुआ वह था पवित्र आत्मा। येसु ने उन पर फूॅंक कर कहा, ‘पवित्र आत्मा को ग्रहण करो।’ येसु ने उस कमरे में आकर पूरे वातावरण को परिवर्तित कर दिया। उन्होनें डर के माहौल को शांति, आनंद एवं पवित्र आत्मा देकर शांति और सासह में बदल दिया।

जब यह सब घटित हुआ उस समय थोमस शिष्यों के साथ नहीं था। परंतु जब शिष्यों ने उसे सबकुछ बताया तब वह उन बातों पर विश्वास करने में असमर्थ रहा। वह कहता है, ‘‘जब तक मैं उनके हाथों में कीलों का निशान न देख लूॅं, कीलों की जगह पर अपनी उॅंगली न रख दूॅं और उनकी बगल मे अपना हाथ न डाल दॅंू तब तक मैं विश्वास नहीं करूॅंगा।’’ यह सब इसलिए क्योंकि थोमस येसु को व्यक्तिगत तौर पर अनुभव करना चाहता था। आठ दिन बाद येसु येसु फिर से उनके बीच प्रकट हुए, इस समय थोमस उनके साथ था। जब येसु ने थोमस को अपने घाव दिखाने के लिए बुलाया तब थोमस ने उन पर विश्वास करते हुए संसार के लिए अपना व्यक्तिगत अनुभव के द्वारा महान घोषणा किया, ‘‘मेरे प्रभु! मेरे ईश्वर!’’ अभी तक येसु थोमस के लिए एक चमत्कार दिखाने वाला व्यक्ति था, चंगाई देने वाला व्यक्ति था, अशुद्ध आत्मा निकालने वाला व्यक्ति था, एक गुरू था; परन्तु अब से थोमस के लिए येसु उसका प्रभु और ईश्वर था।

थोमस का व्यक्तिगत अनुभव से हमें पता चलता है कि येसु प्रभु और ईश्वर है। उन्होने येसु को अनुभव किया और उनमें विश्वास किया। हमारे लिए येसु कौन है? क्या वह चमत्कार करने वाला या चंगाई करने वाला या गुरू या फिर ईश्वर है? या फिर हम भी इंतजार कर रहें हैं कि येसु को हमारे जीवन में कुछ चमत्कार करने का इंतजार कर रहें है जिससे हम उसमें विश्वास कर सकें। येसु ने कहा, ‘‘धन्य हैं वे जो बिना देखे ही विश्वास करते हैं।’’ ईश्वर ने यह वचन हम सभी के लिए बोला है। ईश्वर ने हमें विश्वास को उपहार दिया हैं। आईये हम येसु में विश्वास करते हुए उसे अपना व्यक्तिगत मसीहा और ईश्वर माने जो हमें व्यक्तिगत रूप से प्यार करता है। आमेन

- फादर डेन्नीस तिग्गा


📚 REFLECTION

Today is the 2nd Sunday of Easter. This day is celebrated as the Divine Mercy Sunday, where Church invites us to meditate on the infinite mercy of God. Divine Mercy of Jesus is personally revealed to St. Faustina. Our God is a merciful God whose mercy is unique and incomparable. The sins committed by anyone of us how much grave or how much biggest sin it may be, but His Mercy is so large that in front of his mercy our greatest sin is smallest as that of microscope but we need to ask and receive is mercy by repenting for our sins. It is in his divine mercy all our sins are forgiven. His divine mercy is seen in Jesus who died for our sins on the cross and making his divine mercy flow from his heart. In order to experience his mercy we need to ask his mercy by repenting on our sins.

In today’s Gospel we find Jesus revealing himself to the disciples. We know that after the death of Jesus, all the disciples were frightened and due to fear they were hiding inside the closed room. They all were full of fear. In that situation Jesus enters three things to disciples. First thing what he gave as he entered the closed room is Peace. He said Peace be with you. The second thing what the disciples received by Jesus was the Joy, they were filled with joy, third thing what they received was the Holy Spirit. Jesus breathed on them and said, ‘Receive the Holy Spirit.’ Jesus entered into that situation and changed the whole situation. He changed their fear into peace and courage by giving them peace, joy and Holy Spirit.

When this happened Thomas was not with the disciples. But when disciples told everything, he fails to believe on what they said. He says, “Unless I can see the holes that the nails made in his hands and can put my finger into the holes they made, and unless I can put my hand into his side, I refuse to believe.” This is all because he wanted to experience Jesus personally. After eight days Jesus appeared to them again and this time Thomas was with them and when Jesus called Thomas to see the marks of the wounds, Thomas believed in him and gave the biggest revelation to the whole world, by saying to Jesus, “My Lord and my God” Till now Jesus was for him a person who was working miracles, a person who was healing people, a person who was casting demons, a person who was teacher; but now for him Jesus was his Lord and his God.

The personal experience of Thomas tells us that Jesus is the Lord and God. He experienced Jesus and he believed. Who is Jesus for us? Is he a miracle worker, healer, teacher or God? Or are we waiting for some divine intervention of Jesus in our life so that we may believe in him. Jesus says, “Blessed are those who have not seen and yet believe.” God has given us the gift of believe. Let us believe in Jesus and make him our personal Saviour and God who loves us personally. Amen

-Fr. Dennis Tigga