संत विन्सेंट पल्लोटी के आदर में
नौरोजी प्रार्थना

नौ दिवसीय प्रार्थना के विषय, पाठ एवं अद्देश्य

पहला दिन


विषय : पल्लोटी एवं उनकी बुलाहट
पाठ : लूकस 9:57-62
उद्देश्य : पवित्र बुलाहट की वृध्दि हेतु



दूसरा दिन


विषय : पल्लोटी - एक युवा पुरोहित
पाठ : योहन 10:11-15
उद्देश्य : पुरोहितों एवं धर्मसंघियों के लिए



तीसरा दिन


विषय : पल्लोटी - प्रार्थना के व्यक्ति
पाठ : लूकस 11:1-13
उद्देश्य : प्रार्थना एवं चिन्तन की ओर झुकाव के लिए



चौथा दिन


विषय : पल्लोटी एवं सर्वभौम प्रेरिताई के कार्य
पाठ : मत्ती 9:35-38
उद्देश्य : उपयाजक वर्ग के लिए



पाँचवाँ दिन


विषय : पल्लोटी एवं दीन-दुखियों के लिए
पाठ : लूकस 4:16-21
उद्देश्य : मानव कल्याण के लिए



छ्ठवाँ दिन


विषय : पल्लोटी एवं प्रभु प्रकाश का समारोह
पाठ : योहन 17:20-24
उद्देश्य : शांति एवं एकता के लिए



सातवाँ दिन


विषय : पल्लोटी – स्द्गुrणों से पूर्ण व्यक्ति
पाठ : मत्ती 5:1-12 या 5:13-16
उद्देश्य : पवित्रता के जीवन के लिए



आठवाँ दिन


विषय : पल्लोटी एवं प्रेरितों की रानी
पाठ : प्रेरित-चरित 1:1, 12-14 या 2:1-4
उद्देश्य : माता मरिया की भक्ति में वृध्दि के लिए



नौवाँ दिन


विषय : पल्लोटी एवं धर्म-प्रचार
पाठ : मत्ती 28:16-20
उद्देश्य : संत पिता एवं कलीसिया के लिए



प्रारंभिक गीत


आओ पावन आत्मा, तेरे दान दो
और हम को लगा तेरी सेवा में

तू है शक्ति, तू है मुक्ति,
तू है आत्मा सृजनहार (आओ पावन ...)

तू है जीवन, तू है आनन्द
तू है आत्मा सृजनहार (आओ पावन ...)

प्रारंभिक प्रार्थना

हे प्रभु येसु ख्रीस्त! हम दृढतापूर्वक यह विश्वास करते हैं कि तू इस पावन संस्कार में विराजमान है। हम तेरे संपूर्ण स्वर्गीय साम्राज्य, दूतों एवं संतो के साथ मिल कर तेरी आराधना करते हैं। हम तुझ में विश्वास करते एवं तुझ पर भरोसा रखते हैं। हम तुझे प्यार करते हैं। हम उनके लिए जो तुझ पर विश्वास नहीं करते, भरोसा नहीं करते एवं तुझे प्यार नहीं करते हैं, तुझ से क्षमा की याचना करते हैं। हे येसु, तू हमारा मुक्तिदाता है, जिसे न हमारी आँखें देख सकती हैं, और न ही हम स्पर्श कर सकते हैं। हम तेरे स्वर्गिक सान्निध्य पर विश्वास करते हैं। तू वही येसु प्रभु है, जिसने गलीलिया और यूदा की गलियों में भ्रमण किया था। तू वही मसीह है जिसने दुर्बल और ज़रूरतमंदों को अपार कृपायें प्रदान की। तूने मानव कष्टों पर आंसू भी बहाये। गंभीर रोग-ग्रसितों, असहाय एवं टूटे हुए लोगों की व्यथा से तेरा हृदय सहानुभूति से उमड़ पडता था। हे प्रभु येसु ख्रीस्त! हम तेरी असीम दया के समक्ष हमारी सारी चिंताओं, आवश्यकताओं, कष्टों और अभिलाषाओं को अर्पित करते हैं। हम यह सब, तेरे सेवक संत विन्सेंट की मध्यस्थता में तुझे समर्पित करते हैं। हे प्रभु, हम तुझ से प्रार्थना करते हैं कि तू इन्हें स्वीकार कर एवं हमें स्वर्गिक कृपायें प्रदान कर।
मौन आराधना –
पाठ –
प्रवचन –



नौदिवसीय प्रार्थना:-

हे सर्वशक्तिमान शाश्वत ईश्वर! तूने संत विन्सेंट पल्लोटी को महिमान्वित कर, स्वर्ग में शक्तिशाली मध्यस्थ बनाया है, और हम पर अपार आशिष बरसाने हेतु, उन्हें चुन लिया है। हम तेरे समक्ष निवेदन करते हुए, अपनी चिंताओं और आवश्यकताओं को तुझे समर्पित करते हैं कि, तू जो कुछ भी प्रदान करेगा, उसे ग्रहण करने हेतु हम तत्पर रहेंगे। हम तेरी पवित्र इच्छा के लिए, स्वयं को समर्पित करते हैं। तेरे ईश्वरीय विधान पर विश्वास करते हुए, हम स्वयं को, तेरे स्नेहिल बाहों मंर डालते हैं, जिस प्रकार संत विन्सेंट पल्लोटी को सदैव तुझ में संरक्षण प्राप्त था। हे सान्त्वनाओं के ईश्वर! उन सभी पर दया कर जो दुखी एवं ज़रूरतमंद हैं।


प्रथम दिन :-

आज हम संत विन्सेंट की मध्यस्थता द्वारा, तुझ से याचना करते हैं कि तू हमारे बोझों को हल्का कर दे, एवं हमारी पवित्र बुलाहट को प्रत्यक्ष बना। हमारे हृदयों को चिंता-मुक्त कर, एवं हमंे अपनी बुलाहट में दृढ़ बने रहने हेतु सहायता प्रदान कर। बहुत से भाई-बहनों को उनके पवित्र जीवन द्वारा, तेरी सेवा करने की बुलाहट प्रदान कर तेरी दाखबारी में कार्य करने को भेज। सभी युवा-जन, पवित्र जीवन के सौंदर्य की खोज में लगे रहें, और बहुमूल्य खजाने को पा सकें। विभिन्न आवश्यकताओं के साथ-साथ हम अपनी विशेष आवश्यकता को, तुझे अर्पित करते हैं ..... (कृपया अपने व्यक्तिगत निवेदन मौन रूप से करें)


दूसरा दिन:-

आज हम संत विन्सेंट पल्लोटी की मध्यस्थता द्वारा तुझसे यह याचना करते हैं कि तू हमारे पुरोहितों को अपने बुलाहटीय जीवन में दृढ़ बने रहने की कृपा प्रदान कर। वे अपने संरक्षण में दिये गये खंड की निष्टापूर्वक पालन-पोषण कर सकें। हम तुझ से विनती करते हैं कि तू उन्हें हर तरह के खतरों एवं बुराईयों से बचाये रखने की कृपा कर। विभिन्न आवश्यकताओं के साथ-साथ हम अपनी विशेष आवश्यकता को, तुझे अर्पित करते हैं ..... (कृपया अपने व्यक्तिगत निवेदन मौन रूप से करें)


तीसरा दिन:-

आज हम संत विन्सेंट पल्लोटी की मध्यस्थता द्वारा तुझ से यह याचना करते हैं कि तू हम सब को प्रार्थना की कृपा से भर दे। हम प्रर्थना में तेरा दर्शन पाकर परिपूर्ण हो जायें। हर एक व्यक्ति प्रार्थना के माध्यम से अपने भाई-बहनों की सेवा में सक्रिय हो जाये। विभिन्न आवश्यकताओं के साथ-साथ हम अपनी विशेष आवश्यकता को, तुझे अर्पित करते हैं ..... (कृपया अपने व्यक्तिगत निवेदन मौन रूप से करें)


चौथा दिन:-

आज हम संत विन्सेंट पल्लोटी की मध्यस्थता द्वारा दुनिया के सभी विश्वासियों के लिए प्रार्थना करते हैं कि तू उन सभी को सच्चे प्रेरिताई की भावना से भर दे। वे अपने पवित्र जीवन द्वारा दुनिया में ख्रीस्त के प्रचार में अपना बहुमूल्य योगदान दे सकें। विभिन्न आवश्यकताओं के साथ-साथ हम अपनी विशेष आवश्यकता को, तुझे अर्पित करते हैं ..... (कृपया अपने व्यक्तिगत निवेदन मौन रूप से करें)


पाँचवाँ दिन:-

आज हम संत विन्सेंट पल्लोटी की मध्यस्थता द्वारा इस दुनिया के सभी दीन दुखियों एवं पीडित व्यक्तियों के लिए तुझ से प्रार्थना करते हैं कि उन्हें दैनिक जीवन का आहार अपने भाई-बहनों की उदारता से मिल जाये ताकि जीवन के मुसीबतों से निराश हो कर वे अपने सृष्टिकर्ता का तिरस्कार न करें। विभिन्न आवश्यकताओं के साथ-साथ हम अपनी विशेष आवश्यकता को, तुझे अर्पित करते हैं ..... (कृपया अपने व्यक्तिगत निवेदन मौन रूप से करें)


छठा दिन:-

आज हम संत विन्सेंट पल्लोटी की मध्यस्थता द्वारा, इस दुनिया के सभी राष्ट्र नेताओं एवं सभी लोगों के लिए तुझ से विनती करते हैं कि तू उन्हें सच्चे आन्तरिक शांति प्रदान कर ताकि वे सब दूसरों की सेवा में लीन हो कर समाज में शांति की स्थापना कर सकें। सामाजिक एकता और भाईचारा के माध्यम से इस दुनिया में ही ईश्वर के राज्य की स्थापना हो। विभिन्न आवश्यकताओं के साथ-साथ हम अपनी विशेष आवश्यकता को, तुझे अर्पित करते हैं ..... (कृपया अपने व्यक्तिगत निवेदन मौन रूप से करें)


सातवाँ दिन:-

आज हम संत विन्सेंट पल्लोटी की मध्यस्थता द्वारा सारी मानव जाति के लिए प्रार्थना करते हैं कि सब ईश्वर की दया से द्रवित हो कर सच्चे ईश्वरीय अनुरूप बन सकें। हम भी संत विन्सेंट के समान सद्गुरणों से परिपूर्ण हो कर पवित्र बन सकें। विभिन्न आवश्यकताओं के साथ-साथ हम अपनी विशेष आवश्यकता को, तुझे अर्पित करते हैं ..... (कृपया अपने व्यक्तिगत निवेदन मौन रूप से करें)


आठवाँ दिन:-

आज हम संत विन्सेंट पल्लोटी की मध्यस्थता द्वारा तुझ से प्रार्थना करते हैं कि हम लोगों को प्रेरितिक सद्गुहणों से भर दे। सभी विश्वासीगण माँ मरियम के पद्चिरन्हों पर चलते हुए ईश्वर की दाखबारी में अच्छे प्रेरित बन सकें। प्रेरितों की महारानी माँ मरियम हमें सही राह पर ले चले और ईश्वर का दर्शन भी कराये। विभिन्न आवश्यकताओं के साथ-साथ हम अपनी विशेष आवश्यकता को, तुझे अर्पित करते हैं ..... (कृपया अपने व्यक्तिगत निवेदन मौन रूप से करें)


नौवाँ दिन:-

आज हम संत विन्सेंट पल्लोटी की मध्यस्थता द्वारा तुझ से यह याचना करते हैं कि सभी विश्वासियों को सच्ची प्रेरितिक प्रेरणा प्रदान कर। हम सब संत पापा और कलीसिया की सभी श्रेणियों के साथ इस दुनिया में प्रभु की भाँति अच्छे प्रेरित बन कर कार्य कर सकें और कलीसिया के सभी प्रेरितों के समान हम भी सुसमाचार के प्रचार में अपना बहुमूल्य योगदान दे सकें। विभिन्न आवश्यकताओं के साथ-साथ हम अपनी विशेष आवश्यकता को, तुझे अर्पित करते हैं ..... (कृपया अपने व्यक्तिगत निवेदन मौन रूप से करें)


हे प्रतापी संत विन्सेंट, अपनी मध्यस्थता द्वारा हमारे लिए उन सभी कृपाओं की याचना, ईश्वर से करें, जिन्हें हमने माँगा है। हे दयालु ईश्वर! हमारे पिता! संत विन्सेंट ने इस संसार में, लोगों के सामने, तुझे महिमान्वित किया था। अब हमारे लिए, उनकी प्रार्थनाओं का उत्तर दे कर, उन्हें महिमान्वित कर। हम यह प्रार्थना, तेरे पुत्र प्रभु येसु ख्रीस्त के नाम में करते हैं, जो तेरे तथा पवित्र आत्मा के साथ युगानुयुग जीता रहता और राज्य करता है। आमेन।


प्रेरितों की रानी के समक्ष प्रार्थना:-

हे प्रभु की निष्कलंक माँ, प्रेरितों की रानी, तूने प्रभु के शिष्यों के साथ प्रार्थना कर उनके लिए पवित्र आत्मा प्राप्त कराया। हे अति पवित्र कुँवारी! हम तुझ से निवेदन करते हैं कि तेरे पुत्र के द्वारा पवित्र आत्मा हम पर उतरें, और हम भी प्रभु येसु ख्रीस्त के प्रेम एवं धर्मोत्साह में परिपूर्ण होकर, प्रेरित बन सकें। हे ईश्वरीय माता! तेरे प्रभावकारी मध्यस्थता में विश्वास करते हुए, हम यह घोषणा करते हैं कि लोगों के मध्य, विश्वास एवं प्रेम के लिए अपना संपूर्ण सामर्थ्य एवं योग्यताओं को समर्पित करेंगे। ताकि एक दिन सभी एक चरवाहे के अधीन एक झुंड हो सकें। इस तरह स्वर्ग में तेरे पुत्र, पिता एवं पवित्र आत्मा के साथ युगानुयुग दर्शन का आनंद उठा सकेंगे। आमेन।


प्रणाम मरिया ....

हे मरिया, प्रेरितों की रानी, हमारे लिए प्रार्थना कर

कि हम ख्रीस्त की प्रतिज्ञाओं के योग्य बन जायें।

संत विन्सेंट पल्लोटी की स्तुति-विनती


हे प्रभु दया कर।
हे ख्रीस्त दया कर।
हे प्रभु हम पर दया कर।
ख्रीस्त हमारी सुन।
स्वर्गवासी पिता ईश्वर - हम पर दया कर।
पुत्र ईश्वर दुनिया के मुक्तिदाता
पवित्र आत्मा ईश्वर
पवित्र त्रिएक ईश्वर
संत विन्सेंट रोम के प्रेरित – हमारे लिए प्रार्थना कर।
संत विन्सेंट प्रेरितिक कार्यों के संस्थापक
संत विन्सेंट रोगियों के चिकित्सक
संत विन्सेंट निर्धनों के मित्र
संत विन्सेंट आज्ञानियों के शिक्षक
संत विन्सेंट आत्माओं के प्रेमी
संत विन्सेंट अति आज्ञाकारी
संत विन्सेंट शुध्दता के आदर्श
संत विन्सेंट नम्रता के प्रतीक
संत विन्सेंट परमेश्वर के नबी
संत विन्सेंट प्रार्थना के उदाहरण
संत विन्सेंट मरने वालों के संरक्षक
संत विन्सेंट माँ मरियम के समर्पित पुत्र
संत विन्सेंट चमत्कार करने वाले
संत विन्सेंट चुपचाप कष्ट उठाने वाले
संत विन्सेंट युवाओं के सहायक
संत विन्सेंट सभी ज़रूरतमंदों के उपकारक
हे ईश्वर के मेमने, तू संसार के पाप हर लेता है-
प्रभु हमें क्षमा कर।
हे ईश्वर के मेमने, तू संसार के पाप हर लेता है-
प्रभु हमारी सुन।
हे ईश्वर के मेमने, तू संसार के पाप हर लेता है-
हम पर दया कर।


हम प्रार्थना करें।
हे परमेश्वर! तू सभी संतों द्वारा महिमान्वित है तथा उनकी प्रार्थनाओं से प्रसन्न होता है। हम दीनतापूर्वक तुझ से प्रार्थना करते हैं। अपने बच्चों पर अपनी कृपा-दृष्टि डाल एवं अपने सेवक संत विन्सेंट पल्लोटी द्वारा कृपायें प्रदान कर। हमारे मन एवं शरीर को स्वस्थ रख। हमें स्वर्ग में अनंत आनन्द की ओर अग्रसर कर, जहाँ तू युगानुयुग जीता और राज्य करता है। आमेन।


निवेदन (अ)

हे सर्वशक्तिसंपन्न परम दयालु ईश्वर, आज हम सभी दीन-हीन तेरे सम्मुख उपस्थित होकर, तेरे प्रिय सेवक संत विन्सेंट पल्लोटी के माध्यम से निवेदन चढ़ाना चाहते हैं। संत विन्सेंट ने तुझ को एक वीरोचित दर्जे पर प्यार किया, केवल तेरे ही महिमार्थ अपना संपूर्ण जीवन समर्पित कर दिया। इससे तूने संत विन्सेंट को सद्गुयणों के कई स्वर्गिक उपहारों से विभूषित करते हुए अंतत: स्वर्ग में उन्हें विशिष्ट सिंहासन प्रदान किया है।
हे संत विन्सेंट पल्लोटी, हम पर अपने अनुकरणीय आदर्शों एवं धर्मोत्साह का संचार कर। क्रूसित प्रभु के प्रति समर्पित तेरा प्रेम एवं त्याग हमें नित्य प्रेरित करे ताकि हम सदैव पापों से घृणा करते हुए ईश्वरीय प्रेम में जी सकें।
हे पिता परमेश्वर, पाप के अंधियारे में डूबे हम तेरे प्रेम और आशिष रूपी ज्योति के अभिलाषी हैं। ऐसी आशिष प्रदान कर कि हम तुझे अधिकाधिक प्यार करें, तुझ पर असीम विश्वास एवं भरोसा रखें और श्रेष्ठ ख्रीस्तीय बन कर तेरी महिमा निरंतर कर सकें।
हे प्रभु, हम तेरे सेवकों को श्रध्दा अर्पित करते हुए उसके माध्यम से तेरी आशिष की पुन: याचना करते हैं कि हम अपने पापों का प्रायश्चित संपूर्ण हृदय से कर सकें। हम माँ कुँवारी मरिया एवं संत विन्सेंट की मध्यस्थता द्वारा यही निवेदन करते हैं।


अनुवाक्य : – हे प्रभु तेरे सेवक द्वारा हमारी सुन।

1. हे प्रभु, इस नौ दिवसीय प्रार्थना में भाग लेने वाले सभी भाई-बहनों एवं पल्लीवासियों में तेरी आशिष एवं कृपा हो, इसके लिए हम निवेदन करते हैं।

2. हम सभी छात्र-छात्राओं के लिए जो अपने बौध्दिक विकास में लगे हैं, उनकी सफलता के लिए निवेदन करते हैं।

3. इस पल्ली का प्रत्येक परिवार आदर्श परिवार बने, तेरी छत्र-छाया में, तेरे प्रेम में तेरे महिमार्थ जी सकें, इस के लिए हम निवेदन करते हैं।

4. हे प्रभु, संत विन्सेंट द्वारा स्थापित संघ, संपूर्ण विश्व में विश्वास एवं प्रेम का प्रसार सफलतापुवक कर सकें, इस के लिए हम निवेदन क्रते हैं।

5. हे पिता, विश्व के प्रत्येक काथलिक श्रेष्ठ काथलिक और प्रत्येक श्रेष्ठ काथलिक प्रेरित बने, इसके लिए हम तुझ से निवेदन करते हैं।

6. हमारे मध्य कार्यरत पुरोहितों एवं धर्म-बहनों को अपनी विशेष कृपा प्रदान कर ताकि वे प्रेरिताई के हर कार्य में सफल हो सकें, इस के लिए निवेदन करते हैं।

7. अराजकता एवं अशांति के वातावरण में, हम अपने राष्ट्रनायकों, अधिकारियों, कर्मचारियों एवं व्यवसायियों के लिए निवेदन करते हैं कि वे राष्ट्र की सेवा, पूर्ण ईमानदारी, निष्ठापूर्वक वे विवेकपूर्ण ढ़ंग से कर सकें।

8. हे पिता, गरीबी, बीमारी व प्राकृतिक विपदाओं से ग्रसित व्यक्तियों को दिलासा प्रदान कर ताकि उनका कल्याण हो सके, इसके लिए हम निवेदन करते हैं।

हे सर्वशक्तिमान परमेश्वर, इस नौ दिवसीय प्रार्थना के मध्य प्राप्त सभी वरदानों के लिए हम तुझे धन्यवाद करते हैं। हमारे अयोग्य होते हुए भी तूने हम पर अपनी दिव्य कृपा प्रदान की है जिसके फलस्वरूप हम जीवित प्रभु येसु ख्रीस्त के समक्ष उपस्थित होने में समर्थ हुए है। इसके लिए तुझे धन्यवाद अर्पित करते हुए तेरा गुणगान गाते हैं।


निवेदन (ब)

हे परम पिता परमेश्वर, संत विन्सेंट पल्लोटी हमारे गिरजे के संरक्षक ठहराये गये हैं। इसलिए वे हमारी सहायता करने को सदा तैयार रहते हैं। हम सब उनकी तस्वीर के सामने उपस्थित हैं। हमारी प्रार्थना है कि उनकी सहायता और निवेदन द्वारा हम तेरी मुक्ति के फल सदा प्राप्त करते रहें।
हे संत विन्सेंट पल्लोटी, हमारी आवश्यकताओं में हमारी सहायता कर। हमको हमारे कष्टों से मुक्ति दिला और यदि ईश्वर की यही इच्छा है कि हम और अधिक समय तक दुख सहते रहें तो ऐसी दशा में उन्हें प्रेम और धैर्य के साथ सहने में मदद कर। हे महान संत, अपने पुण्य के सहारे नहीं, बल्कि तेरी शक्ति और प्रेम पर विश्वास करते हुए हम तुझ से यह निवेदन करते हैं।


अनुवाक्य: - हे प्रभु, संत विन्सेंट पल्लोटी के द्वारा हमारी प्रार्थना सुन।

1. हे प्रभु हमारे संत पिता, हमारे धर्माध्यक्ष, हमारे पुरोहितों, धर्मबहनों तथा हमारे राष्ट्र के नेताओं को बुध्दि और दूरदर्शिता प्रदान कर।

2. हे प्रभु सभी मनुष्य समाजिक शांति और धार्मिक एकता में भाईयों जैसे रहें।

3. हे प्रभु हमारे नोवेना परिवार के सभी पुत्र-पुत्रियों को अपने व्यवसाय पसंद करने में मार्ग दिखा।

4. हे प्रभु नोवेना के लोग तेरी पवित्र इच्छानुसार अपने स्वास्थ्य की रक्षा करें और बीमार अपना स्वास्थ्य पुन: प्राप्त करें।

5. हे प्रभु, नोवेना के सभी सदस्यों को और मृतकों की आत्माओं को अनंत शांति प्रदान कर।

6. हे प्रभु, इस नोवेना के सभी विशेष उद्देश्यों और उपस्थित लोगों की आवश्यकताओं में मार्ग दिखा।

7. हे प्रभु हम सभी मनुष्य तेरे सत्य के प्रकाश और प्रेम की तीव्रता का अनुभव कर सकें।

(हम अपने निजी निवेदनों को संत विन्सेंट पल्लोटी की मध्यस्थता से ईश्वर के समक्ष रखें)


ईश्वर से प्राप्त कृपादानों के लिए धन्यवाद की प्रार्थना:-

अनुवाक्य:- हे प्रभु, संत विन्सेंट पल्लोटी के द्वारा हम तुझे धन्यवाद देते हैं।

1. कृपा के उस नवजीवन के लिए जो तूने हमें प्रदान किया है।

2. उन सभी कृपाओं के लिए जो कलीसिया के संस्कारों द्वारा हमें मिलती हैं।

3. उन सभी आत्मिक और सांसारिक कृपादानों के लिए जिनको तूने हमारे नोवेना परिवार को दिया है।

(हम मौनपूर्वक अपने पाये हुए सभी उपकारों व कृपादानों के लिए संत विन्सेंट पल्लोटी को धन्यवाद दे।)

अंतिम प्रार्थना

पुरोहित :- प्रभु येसु ख्रीस्त, आप के साथ हो और आप की रक्षा करें, वह आप में निवास करें और आप को सुरक्षित रखें। वह आप के आगे चलें और आप को मार्ग दिखायें, वह आप के पीछे रहें और आप को संभालें। वह आप के ऊपर विराजमान हो और आप को आशीर्वाद दे। पिता, और पुत्र और पवित्र आत्मा के नाम पर।


सब :- आमेन।


गीत

हे संत विन्सेंट पल्लोटी महान

गाते तेरा यश कीर्ति-गान

हे संत विन्सेंट पल्लोटी महान।


तू महान प्रेरित पालक, तू है आत्मिक संचालक (2)
संस्थापक हो हमारा, रक्षण कर संस्थान।

हो सामान्य जन जागृत, सभी प्रभारक और प्रेरित (2)
थी यही तेरी इच्छा, दृढ़ अभिलाषा महान।

दिल में येसु को किया दुलार, मरियम को किया अपार प्यार (2)
कर तू दिल में हमारे, प्रेम भक्ति निर्माण।

रोगियों को तू चंगा किया, अद्भुतत चमत्कार किया (2)
प्रभु ने दिया तुझे दान, दैविक शक्ति प्रदान।

धन्य तेरी महिमा महान, तुझ से प्रसन्न, येसु भगवान (2)
करे हम तेरा सम्मान, गाकर स्तुति-गान


Copyright © www.jayesu.com
Praise the Lord!