प्रभात वन्दना

पास्का का सातवाँ सप्ताह – बुधवार


अगुआ : प्रभु! हमारे अधरों को खोल दे।

समूह : और हम तेरे नाम का गुणगान करेंगे।


आमंत्रक स्तोत्र

आमन्त्रक अग्र. : ख्रीस्त प्रभु ने हमें पवित्र आत्मा को भेजने का वचन दिया है; आइये हम उनकी आराधना करें, अल्लेलूया।

मंगलगान

अग्र. 1 : हे प्रभु, सब राष्ट्र तेरी आराधना करने आयेंगे; अल्लेलूया।


स्तोत्र 85 संकट में दरिद्र की प्रार्थना।

प्रभु! मेरी प्रार्थना सुन, मुझे उत्तर दे।
मैं दरिद्र और निस्सहाय हूँ। मेरी रक्षा कर!
मैं तेरा भक्त हूँ। तुझ पर भरोसा है,
अपने दास का उद्धार कर।

प्रभु! तू ही मेरा ईश्वर है। मुझ पर दया कर।
मैं दिन भर तुझे पुकारता हूँ।
प्रभु! अपने दास को आनन्द प्रदान कर,
क्योंकि मैं अपनी आत्मा को तेरी ओर अभिमुख करता हूँ।

प्रभु! तू भला है, दयालु है और अपने पुकारने वालों के लिए प्रेममय।
प्रभु! मेरी प्रार्थना सुनने
और मेरी दुहाई पर ध्यान देने की कृपा कर।

मैं संकट के दिन तुझे पुकारता हूँ,
क्योंकि तू मुझे उत्तर देता है।
प्रभु! देवताओं में तेरे सदृश कोई नहीं।
तेरे कार्य अतुलनीय हैं।

प्रभु! तूने राष्ट्रों का निर्माण किया,
वे सब आ कर तेरी आराधना करेंगे
और तेरे नाम की महिमा करेंगे;
क्योंकि तू महान् है, तू चमत्कार दिखाता है। तू ही ईश्वर है।

प्रभु! मुझे अपना मार्ग दिखा,
जिससे मैं तेरे सत्य के प्रति ईमानदार रहूँ।
मेरे मन को प्रेरणा दे, जिससे मैं तेरे नाम पर श्रद्धा रखूँ।

मेरे प्रभु-ईश्वर! मैं सारे हृदय से तुझे धन्यवाद दूँगा,
मैं सदा तेरे नाम की महिमा करूँगा;
क्योंकि मेरे प्रति तेरी सत्यप्रतिज्ञता महान् है;
तूने अधोलोक की गहराइयों से मेरा उद्धार किया है।

प्रभु! घमण्डियों ने मुझ पर आक्रमण किया,
अत्याचारियों का झुण्ड मुझे मारना चाहता है।
वे तेरी उपेक्षा करते हैं।

प्रभु! तू एक दयालु और करूणामय ईश्वर है।
तू सहनशील, सत्यप्रतिज्ञ और प्रेममय है।
मेरी सुधि ले, मुझ पर दया कर,

अपने दास को बल प्रदान कर, अपनी दासी के पुत्र को बचा।
मुझे अपनी कृपादृष्टि का प्रमाण दे।
तब मेरे शत्रु, यह देख कर, हताश होंगे कि
प्रभु! तू मुझे सहायता और सान्त्वना प्रदान करता है।

अग्र. : हे प्रभु, सब राष्ट्र तेरी आराधना करने आयेंगे; अल्लेलूया।

अग्र. 2 : हमारी आँखें प्रतापी राजा के दर्शन करेंगी; अल्लेलूया।


भजन स्तुति : इसायाह 33:13-16

तुम, जो दूर हो, सुनो कि मैंने क्या किया है।
तुम जो निकट हो, मेरा सामर्थ्य स्वीकार करो।

सियोन के पापी आतंकित हैं, विधर्मी काँपने लगे।
“हम में कौन धधक्ती आग में टिक सकता है?
हम में कौन सदा जलने वाली भट्टी में टिक सकता है?“

जो सदाचारण करता और सत्य बोलता है,
जो अत्याचार द्वारा लाभ नहीं उठाता और घूस स्वीकार नहीं करता;
जो वध का षड्यन्त्र सुन कर कान बन्द कर लेता,
जिसकी आँखें बुराई नहीं देखना चाहतीं,

वह ऊँचाई पर निवास करेगा,
उसका आश्रय पर्वत पर बसा हुआ क़िला होगा;
उसे रोटी मिलती रहेगी
और उसे कभी पानी का अभाव नहीं होगा।

अग्र. : हमारी आँखें प्रतापी राजा के दर्शन करेंगी; अल्लेलूया।

अग्र. 3 : सब शरीरधारी हमारे ईश्वर का मुक्तिविधान देखेंगे; अल्लेलूया।


स्तोत्र 97 प्रभु : विजयी और न्यायकर्त्ता।

प्रभु के आदर में नया गीत गाओ,
उसने अपूर्व कार्य किये हैं।
उसके दाहिने हाथ, उसकी पवित्र भुजा ने विजय पायी है।

प्रभु ने अपना मुक्ति-विधान प्रकट किया।
उसने राष्ट्रों के लिए अपना न्याय प्रदर्शित किया है।
उसने अपनी प्रतिज्ञा का ध्यान रख कर
इस्राएल के घराने की सुध ली है।

पृथ्वी के कोने-कोने में हमारे ईश्वर का मुक्ति-विधान प्रकट हुआ है।
समस्त पृथ्वी प्रभु का जयकार करे और आनन्द मनाते हुए भजन गाये।
वीणा बजाते हुए प्रभु के आदर में भजन गा कर सुनाओ।
तुरही और नरसिंघा बजाते हुए अपने प्रभु-ईश्वर का जयकार करो।

समुद्र की लहरें गरजने लगें;
पृथ्वी और उसके निवासी जयकार करें;
नदियाँ तालियाँ बजायें और पर्वत आनन्दित हो उठें;

वह न्यायपूर्वक संसार का शासन करेगा।
क्योंकि प्रभु पृथ्वी का न्याय करने आ रहा है।
वह निष्पक्ष हो कर राष्ट्रों का न्याय करेगा।

अग्र. : सब शरीरधारी हमारे ईश्वर का मुक्तिविधान देखेंगे; अल्लेलूया।

धर्मग्रन्थ-पाठ : रोमियों 6:8-11

हमें विश्वास है कि यदि हम मसीह के साथ मर गये हैं, तो हम उन्ही के जीवन के भी भागी होंगे; क्योंकि हम जानते हैं कि मसीह मृतको में से जी उठने के बाद फिर कभी नहीं मरेंगे। अब मृत्यु का उन पर कोई वश नहीं। वह पाप का हिसाब चुकाने के लिए एक बार मर गये और अब वह ईश्वर के लिए ही जीते हैं। आप लोग भी अपने को ऐसा ही समझिए - पाप के लिए मरा हुआ और ईसा मसीह में ईश्वर के लिए जीवित।

लघु अनुवाक्य
अगुआ : प्रभु मृतकों में से जी उठे हैं; अल्लेलूया, अल्लेलूया।
समूह : प्रभु मृतकों में से जी उठे हैं; अल्लेलूया, अल्लेलूया।
• वह हमारे लिए कृस पर मर गये।
• पिता और पुत्र और पवित्र आत्मा की महिमा हो।

ज़ाकरी गान

अग्र. : आइये, हम उस परमेश्वर का धन्यवाद करें, जिसने अपने पुत्र येसु मसीह द्वारा हमें विजय प्राप्त की है, अल्लेलूया।

धन्य है प्रभु, इस्राएल का ईश्वर!
उसने अपनी प्रजा की सुध ली है
और उसका उद्धार किया है।
उसने अपने दास दाऊद के वंश में
हमारे लिए एक शक्तिशाली मुक्तिदाता उत्पन्न किया है।

वह अपने पवित्र नबियों के मुख से
प्राचीन काल से यह कहता आया है
कि वह शत्रुओं और सब बैरियों के हाथ से हमें छुड़ायेगा
और अपने पवित्र विधान को स्मरण कर
हमारे पूर्वजों पर दया करेगा।

उसने शपथ खा कर हमारे पिता इब्राहीम से कहा था
कि वह हम को शत्रुओं के हाथ से मुक्त करेगा,
जिससे हम निर्भयता, पवित्रता और धार्मिकता से
जीवन भर उसके सम्मुख उसकी सेवा कर सकें।

बालक! तू सर्वोच्च ईश्वर का नबी कहलायेगा,
क्योंकि प्रभु का मार्ग तैयार करने
और उसकी प्रजा को उस मुक्ति का ज्ञान कराने के लिए,
जो पापों की क्षमा द्वारा उसे मिलने वाली है,
तू प्रभु का अग्रदूत बनेगा।

हमारे ईश्वर की प्रेमपूर्ण दया से
हमें स्वर्ग से प्रकाश प्राप्त हुआ है,
जिससे वह अन्धकार और मृत्यु की छाया में बैठने वालों को ज्योति प्रदान करे
और हमारे चरणों को शान्ति-पथ पर अग्रसर करे।"

पिता और पुत्र और पवित्र आत्मा की महिमा हो
जैसे वह आदि में थी, अब है और अनन्त काल तक। आमेन।

अग्र. : आइये, हम उस परमेश्वर का धन्यवाद करें, जिसने अपने पुत्र येसु मसीह द्वारा हमें विजय प्राप्त की है, अल्लेलूया।


सामूहिक निवेदन

अगुआ :हम ईश्वर की संतान हैं – यह साक्ष्य देने में पवित्र आत्मा हमारी आत्मा के साथ जुड़ जाता है। आइये हम अपने स्वर्गिक पिता को धन्यवाद दें।
समूह : हे प्रभु, तेरे पुत्र-पुत्रियों की प्रार्थना एँ सुन।
• धैर्य और प्रोत्साहन के प्रभु, ख्रीस्त येसु का अनुकारण करते हुए हम अपने भाई-बहनों के साथ एकमत बनंप – एक मन और एक स्वर से हम तेरा महिमागान करें।
• हममें से प्रत्येक व्यक्ति अपने भाई की भलाई की चिंता किया करें और उसे खुश रखने की कोशिश करें – सहायता कर कि हम उसके विश्वास को दृढज़ कर सकें।
• दुष्टात्मा की प्रेरणा हमें सन्मार्ग से विचलित न होने दे – तुझ से प्रसृत आत्मा से हमें भर दे।
• हे प्रभु, तू हमारे हृदय भली-भाँति जानता है – हमें निष्कपटता और सच्चाई के मार्ग पर ले चल।

हे हमारे पिता ....


समापन प्रार्थना

अगुआ :हे करुणामय ईश्वर, तूने पवित्र आत्मा के द्वारा अपनी कलीसिया को एकत्र किया है। हमें तेरी सेवा में समर्पित होकर आपस के प्रेम-सूत्र में बाँधे रख। हम यह प्रार्थना करते हैं, उन्हीं हमारे प्रभु येसु ख्रीस्त तेरे पुत्र के द्वारा जो परमेश्वर होकर तेरे तथा पवित्र आत्मा के साथ युगानुयुग जीते और राज्य करते हैं। आमेन।

समूह : आमेन।

अगुआ : प्रभु हमको आशीर्वाद दे, हर बुराई से हमारी रक्षा करे और हमें अनन्त जीवन तक ले चले।

समूह : आमेन।

अगुआ : ख्रीस्त की शांति में जाइये, अल्लेलूया, अल्लेलूया।

समूह : ईश्वर को धन्यवाद, अल्लेलूया, अल्लेलूया।


Copyright © www.jayesu.com
Praise the Lord!