दिसंबर 17, आगमन काल



पहला पाठ : उत्पत्ति ग्रन्थ 49:2.8-10

2) ''याकूब के पुत्रो! एकत्र हो जाओ और सुनो। अपने पिता इस्राएल की बातों पर ध्यान दो।

8) यूदा! तुम्हारे भाई, तुम्हारी प्रशंसा करेंगे। तुम्हारा हाथ शत्रुओं की गरदन दबोच देगा और तुम्हारे पिता के पुत्र तुम्हें दण्डवत् करेंगे।

9) यूदा युवा सिंह के सदृश है। पुत्र! तुम शिकार कर लौटते हो। वह पशुराज सिंह की तरह, सिंहनी की तरह, झुक कर बैठा है; उसे उत्तेजित करने का साहस कौन करेगा?

10) राज्याधिकार यूदा के पास से तब तक नहीं जायेगा, राजदण्ड उसके वंश के पास तब तक रहेगा, जब तक उस पर अधिकार रखने वाला न आयें। सभी राष्ट्र उसकी अधीनता स्वीकार करेंगे।

सुसमाचार : सन्त मत्ती का सुसमाचार 1:1-17

प्रभु ईसा की वंशावली

(1) इब्राहीम की सन्तान, दाऊद के पुत्र, ईसा मसीह की वंशावली।

(2) इब्राहीम से इसहाक उत्पन्न हुआ, इसहाक से याकूब, याकूब से यूदस और उसके भाई,

(3) यूदस और थामर से फ़़ारेस और ज़़ारा उत्पन्न हुए। फ़़ारेस से एस्रोम, एस्रोम से अराम,

(4) अराम से अमीनदाब, अमीनदाब से नास्सोन, नास्सोन से सलमोन,

(5) सलमोन और रखाब से बोज़़, बोज़ और रूथ से ओबेद, ओबेद से येस्से,

(6) येस्से से राजा दाऊद उत्पन्न हुआ। दाऊद और उरियस की विधवा से सुलेमान उत्पन्न हुआ।

(7) सुलेमान से रोबोआम, रोबोआम से अबीया, अबीया से आसफ़़,

(8) आसफ़़ से योसफ़़ात, योसफ़़ात से योराम, योराम से ओजि़यस,

(9) ओज़ियस से योअथाम, योअथाम से अख़़ाज़़, अख़़ाज़़ से एजि़कीअस,

(10) एजि़कीअस, से मनस्सेस, मनस्सेस से आमोस, आमोस से योसियस

(11) और बाबुल - निर्वासन के समय योसिअस से येख़़ोनिअस और उसके भाई उत्पन्न हुए।

(12) बाबुल - निर्वासन के बाद येख़़ोनिअस से सलाथिएल उत्पन्न हुआ। सलाथिएल से ज़़ोरोबबेल,

(13) ज़ोरोबबेल से अबियुद, अबियुद से एलियाकिम, एलियाकिम से आज़़ोर,

(14) आज़़ोर से सादोक, सादोक से आखि़म, आखि़म से एलियुद,

(15) एलियुद से एलियाज़़ार, एलियाज़़ार से मत्थान, मत्थान से याकूब,

(16) याकूब से मरियम का पति यूसुफ़़, और मरियम से ईसा उत्पन्न हुए, जो मसीह कहलाते हैं।

(17) इस प्रकार इब्राहीम से दाऊद तक कुल चैदह पीढि़याँ हैं, दाउद से बाबुल- निर्वाचन तक चैदह पीढि़याँ और बाबुल -निर्वासन से मसीह तक चैदह पीढि़याँ।


Copyright © www.jayesu.com
Praise the Lord!