शनिवार, 16 मार्च, 2024

चालीसे का चौथा सप्ताह

🚥🚥🚥🚥🚥🚥🚥🚥

📒 पहला पाठ : यिरमियाह 11:18-20

18) प्रभु ने मुझे सावधान किया, तो मैं जान गया; उसने उनका षड्यन्त्र मुझ पर प्रकट किया।

19) मैं तो वध के लिए ले जाये जाने वाले मेमने के सदृश भोला-भाला था। मैं नहीं जानता था कि वे यह कहते हुए मेरे विरुद्ध षड्यन्त्र रच रहे थे, “हम वह हरा-भरा वृक्ष काट गिरायें। हम उसे जीवितों की दुनिया से उठा दें, जिससे उसका नाम लेने वाला कोई न रहे।“

20) विश्वमण्डल के प्रभु! तू न्यायी है। तू मनुष्य के हृदय की थाह लेता है। मैं उन पर तेरा प्रतिशोध देखूँगा, क्योंकि मैंने अपना मामला तेरे हाथों सौंप दिया है।

📙 सुसमाचार : सन्त योहन 7:40-53

40) ये शब्द सुन कर जनता में कुछ लोगों ने कहा, ‘‘यह सचमुच वही नबी है’’।

41) कुछ ने कहा, ‘‘यह मसीह हैं’’। किन्तु कुछ लोगों ने कहा, ‘‘क्या मसीह गलीलिया से आने वाले हैं?

42) क्या धर्मग्रन्थ यह नहीं कहता कि दाऊद के वंश से और दाऊद के गाँव बेथलेहेम से मसीह को आना है?’’

43) इस प्रकार ईसा के विषय में लोगों में मत भेद हो गया।

44) कुछ लोग ईसा को गिरफ़्तार करना चाहते थे, किन्तु किसी ने उन पर हाथ नहीं डाला।

45) जब प्यादे महायाजकों और फरीसियों के पास लौटे, तो उन्होंने उन से पूछा, ‘‘उसे क्यों नहीं लाये?’’

46) प्यादों ने उत्तर दिया, ‘‘जैसा वह मनुष्य बोलता है, वैसा कभी कोई नहीं बोला’’।

47) इस पर फरीसियों ने कहा, ‘‘क्या तुम भी उसके बहकावे में आ गये हो?

48) क्या नेताओं अथवा फरीसियों में किसी ने उस में विश्वास किया है?

49) भीड़ की बात दूसरी है। वह संहिता की परवाह नहीं करती और शापित है।’’

50) निकोदेमुस, जो पहले ईसा से मिलने आया था, उन में एक था। उसने उन से कहा,

51) ‘‘जब तक किसी की सुनवाई नहीं हुई और यह पता नहीं लगा कि उसने क्या किया है, तब तक क्या यह हमारी संहिता के अनुसार उचित है कि किसी को दोषी ठहराया जाये?’’

52) उन्होंने उसे उत्तर दिया, ‘‘कहीं आप भी तो गलीली नहीं हैं? पता लगा कर देख लीजिए कि गलीलिया में नबी नहीं उत्पन्न होता।’’

53) इसके बाद सब अपने-अपने घर चले गए।

📚 मनन-चिंतन

एक फरिश्ता बनना आसान है जब कोई आपके पंख नहीं फड़फड़ाता। जब जीवन अच्छी तरह से चल रहा हो तो ईश्वर को धन्यवाद देना और उनकी स्तुति करना तुलनात्मक रूप से आसान है। हम अपने प्रार्थनामय जीवन और विश्वास को अपनी उपलब्धियों का श्रेय दे सकते हैं। किन्तु, विश्वास की असली परीक्षा तब होती है जब हम असफलताओं, हानि, परेशानियों, विश्वासघात आदि का अनुभव करते हैं। ऐसी स्थिति में, लोगों को ईश्वर के हाथ का संरक्षण देखना और दर्द में अच्छाई को देखना मुश्किल लगता है। नबी यिर्मयाह उसके खिलाफ विश्वासघात और षडयंत्रो का अनुभव करते है। बहरहाल, वह अचानक हुई घटनाओं से परेशान नहीं है। वह अपने विश्वास में दृढ़ है कि ईश्वर उसे बचाने में सक्षम है और उसके विरोधियों की उसके खिलाफ हत्या की योजनाओं को ईश्वर देखता है। ऐसा रवैया ईश्वर में गहरी और मजबूत आस्था का प्रतीक है। हम हमारे जीवन को ईश्वर की देखभाल में छोड़ना चाहिए। भजनकार हमें बताता है, "ईश्वर ने इसे एक बार कहा और मैंने इसे दो बार सुना कि शक्ति ईश्वर की है।" इसका अर्थ है की हमारी जीत और हार, स्वास्थ्य और पूर्णता, विकास और पतन आदि ईश्वर के हाथ में हैं। चाहे कुछ भी हो जाए, हमें अपने मिशन को पूरा करने के लिए आगे बढ़ते रहना चाहिए और विरोधियों और उनकी योजनाओं को ईश्वर के भरोसे छोड़ना चाहिए।

- फादर रोनाल्ड मेलकम वॉन


📚 REFLECTION

It is easy to be an angel when no one ruffles your feathers. It is comparatively easy to thank and praise God while things go off well. We may give credit to our achievements as a result of our prayer life and faith. However, the real test of faith comes when we experience setbacks, loss, failure, betrayal, etc. In such a situation, people find it hard to see the hand of God working behind and goodness in the pain. Prophet Jeremiah experiences betrayal and schemes against him. Nonetheless, he is not perturbed by the sudden turn of events. He is steadfast in his faith that God is able to rescue him and take into account his adversaries’ murderous schemes against him.

Such an attitude is a sign of deep and strong faith in God. committing our cause into God’s care and not taking the matter into our own hands. Psalmist tells us, “God said it once and I heard it twice that power belongs to God.” It means to reiterate the fact that our victory and losses, health and wholeness, growth and setback, etc. are in God’s hand. No matter what happens we must keep moving forward in fulfilling our mission while leaving the adversaries and their schemes for God to take into account.

-Fr. Ronald Melcom Vaughan

📚 मनन-चिंतन - 2

महायाजकों एवं फरीसियों ने येसु को गिरफ्तार करने के लिये प्यादों को भेजा लेकिन वे खाली ही हाथ वापस आ गये। उनके इस प्रकार लौटने का कारण बताते हुये वे कहते हैं, ’’प्यादों ने उत्तर दिया, जैसा वह मनुष्य बोलता है, वैसा कभी कोई नहीं बोला’’।

येसु के शब्द तथा शैली बेहद प्रभावीशाली थी। यह उनकी प्रज्ञा, ज्ञान, स्पष्टता या साहस के कारण नहीं था बल्कि उनके पिता के साथ संयुक्त होने के कारण वे इतने प्रभावशाली थे। येसु ने स्वयं कहा, ’’मेरी शिक्षा मेरी नहीं है। यह उसकी है, जिसने मुझे भेजा।’’ (योहन 7:16) ’’....जो शिक्षा तुम सुनते हो, वह मेरी नहीं बल्कि उस पिता की है, जिसने मुझे भेजा।’’ (योहन 14ः24) ’’मैनें अपनी ओर से कुछ नहीं कहा। पिता ने जिसने मुझे भेजा, आदेश दिया है कि मुझे क्या कहना और कैसे बोलना है।’’ (योहन 12:49)

येसु के शब्दों ने लोगों में विभाजन पैदा किया। उन्होंने उनकी मुक्ति के लिये स्वर्गिक योजना को बतलाया। लोग अपने-अपने मतों के अनुसार विभाजित थे क्योंकि उन्होंने उनके अर्थ और उद्देश्यांे नहीं समझा। कईयों ने येसु की शिक्षा को अस्वीकार किया किन्तु निकोदेमुस ने येसु की बातो ंको समझा तथा सबके सामने उनका बचाव भी किया। निकोदेमुस जो स्वयं यहुदी तथा फरीसी था येसु की बातों को कैसे समझ सका! यह इसलिये हो सका क्योंकि निकोदेमुस ने येसु को ढुढ़ा तथा उनकी शिक्षा को समझने का प्रयत्न किया क्योंकि ’’निकोदेमुस, जो पहले ईसा से मिलने आया था।’’ (देखिये योहन 3:1-21)

ऐसा काफी हद तक संभव है कि निकोदेमुस ने येसु का अनुसरण जितना सुसमाचार बताता है उससे कहीं अधिक किया होगा। उनका उदाहरण हमें आश्वासन देता है कि यदि हम येसु के लिये तकलीफ उठायेगे, समय देगे तथा साहस दिखायेगे तो अवश्य ही उनके शब्दों, योजना तथा उद्देश्यों अपने जीवन में समझ सकेंगे।

- फादर रोनाल्ड वाँन


📚 REFLECTION

The chief priests and the Pharisees had sent the guards to arrest Jesus but they returned empty-handed. The reason for not arresting Jesus was the way Jesus spoke, “The officers answered, ‘Never has anyone spoken like this!”

The way Jesus spoke was something remarkable. It was not only his wisdom or his intelligence or courage or clarity. It was his union with the father that made all the difference. For Jesus said, “My teaching is not mine but his who sent me.” (John 7:16) “…the word that you hear is not mine, but is from the Father who sent me. (John 14:24) “for I have not spoken on my own, but the Father who sent me has himself given me a commandment about what to say and what to speak. (12:49)

Jesus words brought about division among the people. He spoke heavenly plan for the salvation of all. People were divided and perhaps did not understand its meaning and purpose. Everyone had its own stand. Many rejected but Nicodemus understood it and defended Jesus. How and why, Nicodemus who himself was a rabbi and a pharisee belonging to the powerful lobby, understood Jesus teaching and its purpose. It is because Nicodemus had tried to seek Jesus, “the same man who had come to Jesus earlier”. (See John 3:1-21)

In more likelihood Nicodemus followed Jesus more than gospel mentions it. His example assures us that if we take risk, courage and time to meet Jesus, to listen to his words we shall truly understand him and his plans and purposes for our life.

-Fr. Ronald Vaughan