संत रीता से मध्यस्थ प्रार्थना

पर्व दिवस- 22 मई

(फादर रोनाल्ड वॉन)


हे संत रीता आप एक अत्यंत साहसी एवं विश्वासी महिला थी। येसु का अनुसरण करना आपकी एकमात्र इच्छा थी। जीवन के दुःख-तकलीफ, पति एवं पुत्रों की असमय मृत्यु, बीमारी, सूनापन, तिरस्कार, आदि सबकुछ सहकर भी आपने अपने जीवन में येसु के प्रति अपने प्रेम को कम नहीं होने दिया। आपके इस अदम्य साहस एवं विश्वास के कारण ईश्वर ने आपको अनेक आध्यात्मिक वरदानों से भर दिया। ईश्वर ने आपको वह सब प्रदान किया जिनकी कामना आपने ईश्वर से की थी। ईश्वर द्वारा आपके जीवन में किये गये इन कार्यों के कारण आपको ’असंभव को संभव बनाने वाली संत’ भी कहा जाता है।

आपके जीवन से प्रेरणा लेते हुये हम भी येसु के इन वचनों पर ’’तुम जो कुछ प्रार्थना में माँगते हो, विश्वास करो कि वह तुम्हें मिल गया है और वह तुम्हें दिया जायेगा’’ (मारकुस 11:24) विश्वास करते हुये एवं आपकी मध्यस्थता पर आषा करते हुये आपसे यह विनती करते हैं .....................(निजी निवेदन)....यदि मेरा यह निवेदन ईश्वर की इच्छा के अनुरूप हो तो मुझे यह अति शीघ्र ही दिला दीजिए और यदि मैं इसके योग्य नहीं हूँ तो मुझे अन्य आवश्यक कृपाएँ प्रदान कीजिए। हे मेरी प्रिय संत रीता, यह मेरा पूर्ण विश्वास है कि आप स्वर्ग में मेरे लिये विनती करती रहती हैं। मेरे जीवन में येसु का अनुभव एवं उनका अनुगमन करने की प्रबल इच्छा उत्पन्न कीजिए तथा जीवन की तकलीफों का ख्रीस्तीय विश्वास के साथ सामना करने का साहस एवं मनोबल मुझे प्रदान कीजिए। आमेन।


हे पिता हमारे....................प्रणाम मरिया........पिता और पुत्र और पवित्रात्मा की महिमा....


हे संत रीटा हमारे लिये प्रार्थना कर।

कि हम ख्रीस्त की प्रतिज्ञाओं के योग्य बन जाये।


हम प्रार्थना करें

हे पिता परमेश्वर हमने संत रीटा के जीवन एवं कार्यों द्वारा आपको और अधिक पहचाना तथा आपकी शिक्षाओं को जीवन की वास्तविकता बनते देखा है। हमारी आपसे प्रार्थना है कि संत रीटा के जीवन के पुण्यफलों के द्वारा हम भी प्रभु येसु के जीवन, क्रूस एवं पुनरूत्थान में सहभागी बनकर उनकी प्रतिज्ञाओं के योग्य बन जाये। हम यह प्रार्थना करते हैं हमारे प्रभु येसु ख्रीस्त के द्वारा। आमेन।


Copyright © www.jayesu.com
Praise the Lord!