संत पाद्रे पियो से मध्यस्थ-प्रार्थना

पर्व दिवस - 23 सितम्बर

(फादर रोनाल्ड वॉन)


हे अति प्रिय संत पाद्रे पियो, आपका जीवन हम पापियों के लिये एक आदर्ष उदाहरण एवं आषा की किरण है। आपका जन्म एक निर्धन परिवार में हुआ तथा आपका स्वास्थ्य हमेषा दुर्बल रहा किन्तु आपने ईश्वर की सम्पन्नता को अपने जीवन का धन माना तथा ईश्वर की शक्ति तथा सामर्थ्य को अपने शरीर का बल। हमें भी अपने शरीर तथा आत्मा की निर्धनता को ईश्वर की सम्पन्नता के साथ समृद्ध बनाने का बल प्रदान कीजिये। हे संत पियो आप शरीर की निर्बलता का कष्ट भोगकर भी पुरोहित बने तथा पवित्र यूखारिस्त में येसु के शरीर एवं रक्त से पोषित होकर आपने अपने पुरोहिताई के जीवन के द्वारा असंख्य लोगों को पवित्रता तथा ईश्वर का मार्ग दिखलाया।

प्रभु येसु के वचन, ’’जिस तरह.....मुझे पिता से जीवन मिलता है, उसी तरह जो मुझे खाता है, उस को मुझ से जीवन मिलेगा (योहन 6:57)।’’ आप के जीवन में पूर्ण रूप से चरितार्थ थे। हमें भी यूखारिस्त संस्कार में भक्तिभाव से भाव लेने का गौरव तथा यूखारिस्तीय रोटी से बल प्राप्त करने का वर प्रदान कीजिये ताकि हम जीवन की जरूरतों में सदैव येसु से जुड़े रहें।

स्वर्ग में ईश्वर की महिमा के सहभागी हे संत पाद्रे पियो, कलीसिया के विश्वास के साथ-साथ यह मेरा भी विश्वास है कि मेरे लिये आपकी मध्यस्थता येसु कभी अस्वीकार नहीं करेंगे। इसी विश्वास के साथ मैं अपना यह निवेदन आपकी मध्यस्थता के लिये प्रस्तुत करता हूँ ..............................(निजी निवेदन)........ मेरी यह मांग पूरी कर तथा मुझे ईश्वर से अन्य आवश्यक कृपायें भी प्रदान करने की कृपा करिये। आमेन्।


हे पिता हमारे....................प्रणाम मरिया........पिता और पुत्र और पवित्रात्मा की महिमा....


हे संत पाद्रे पियो हमारे लिये प्रार्थना कर।

कि हम ख्रीस्त की प्रतिज्ञाओं के योग्य बन जाये।


हम प्रार्थना करें

हे पिता परमेश्वर हमने संत पाद्रे पियो के जीवन एवं कार्यों द्वारा आपको और अधिक पहचाना तथा आपकी शिक्षाओं को जीवन की वास्तविकता बनते देखा है। हमारी आपसे प्रार्थना है कि संत पाद्रे पियो के जीवन के पुण्यफलों के द्वारा हम भी प्रभु येसु के जीवन, क्रूस एवं पुनरूत्थान में सहभागी बनकर उनकी प्रतिज्ञाओं के योग्य बन जाये। हम यह प्रार्थना करते हैं हमारे प्रभु येसु ख्रीस्त के द्वारा। आमेन।


Copyright © www.jayesu.com
Praise the Lord!