संत एलियस कुरियाकोस चावरा से मध्यस्थ-प्रार्थना

पर्व दिवस - 3 जनवरी

(फादर रोनाल्ड वॉन)


हे संत चावरा आप ईश्वर द्वारा अनेक वरदानों से अनुग्रहित किये गये व्यक्त्तिव के स्वामी थे तथा आपने ईश्वर के उपहारों का उपयोग कलीसिया के उत्थान तथा लोगों की सेवा के लिये किया। आपके समर्पित सेवाकार्यो के द्वारा कलीसिया की गौरव गाथा में वृद्धि हुयी। आपके व्यक्त्तिव के प्रभाव से अनेक लोग ख्रीस्त के पास आये तथा उन्होंने उनके जीवन में ख्रीस्त को पहचाना। हे कर्मठ एवं परिश्रमी संत चावरा, आप से नम्र निवेदन है कि हमारे जीवन में ईश्वर द्वारा प्रदत्त सभी वरदानों का उपयोग हम कलीसिया एवं समाज की भलाई के लिये कर सके। प्रभु कहते है, ’’संसार की ज्योति मैं हूँ। जो मेरा अनुसरण करता है, वह अंधकार में भटकता नहीं रहेगा। उसे जीवन की ज्योति प्राप्त होगी।’’(योहन 8:12) आपने पुरोहित बनकर येसु-ज्योति का अनुसरण किया तथा उस ज्योति में आगे बढते रहे। हमारे ख्रीस्तीय जीवन को भी येसु की ज्योति से आलौकित करते रहिये जिससे हम परिश्रम, सेवा-भाव, समर्पण, साहस आदि जैसे सदगुणों को आपके समान हमारे जीवन में भी जी सके। हम समाज में अनेक बार ऐसी परिस्थितियाँ पाते जब लोग अन्याय एवं झूठ के कारण दुःख सहते तथा शोषण का षिकार होते है। लेकिन वे अन्याय के विरूद्ध आवाज उठाने का साहस नहीं कर पाते हैं किन्तु हे संत चावरा आप में सत्य कहने तथा उसका पालन करने का साहस था इसलिये हमें भी आप के समान सत्य का वास्तविक जीवन बिताने का साहस एवं मनोभाव प्रदान करिये। माता कलीसिया हमें सिखाती है कि संत गण हमारे लिये स्वर्ग में निरंतर प्रार्थना करते रहते है इसी विश्वास के साथ मैं आप से यह विशेष निवेदन करता हूँ .......निजी निवेदन..........। मुझे ईश्वर से अन्य आवश्यक कृपायें भी प्रदान कर। आमेन।


हे पिता हमारे....................प्रणाम मरिया........पिता और पुत्र और पवित्रात्मा की महिमा....


हे संत चावरा हमारे लिये प्रार्थना कर।

कि हम ख्रीस्त की प्रतिज्ञाओं के योग्य बन जाये।


हम प्रार्थना करें

हे पिता परमेश्वर हमने संत चावरा के जीवन एवं कार्यों द्वारा आपको और अधिक पहचाना तथा आपकी शिक्षाओं को जीवन की वास्तविकता बनते देखा है। हमारी आपसे प्रार्थना है कि संत चावरा के जीवन के पुण्यफलों के द्वारा हम भी प्रभु येसु के जीवन, क्रूस एवं पुनरूत्थान में सहभागी बनकर उनकी प्रतिज्ञाओं के योग्य बन जाये। हम यह प्रार्थना करते हैं हमारे प्रभु येसु ख्रीस्त के द्वारा। आमेन।


Copyright © www.jayesu.com
Praise the Lord!