संत येवुप्रासिया से मध्यस्थ-प्रार्थना

पर्व दिवस - 29 अगस्त

(फादर रोनाल्ड वॉन)


हे संत येवुप्रासिया आपने अपने साधारण एवं विनम्र जीवन के द्वारा हमें सिखलाया है कि येसु का अनुसरण करने के लिये किसी अतिसाधारण लौकिक गुणों की नहीं बल्कि प्रार्थनामय जीवन की आवश्यकता होती है। आपने अपनी और दूसरों की जरूरतों को अपनी शक्तिशाली प्रार्थनाओं के द्वारा पूरा किया। आपने सिखलाया की इस संसार को चलाने वाला ईश्वर है न कि मानवीय सामर्थ्य। इसलिये आपने सृष्टिकर्त्ता के पास विनम्र प्रार्थना को जीवन की ज़रूरतों को पूरा करने का सर्वोत्तम साधन माना। मनुष्य अकसर अपने ही सामर्थ्य एवं बाहुबल पर ही विश्वास करके सांसारिक विचारधारा के अनुसार जोड़-तोड की राजनीति के द्वारा जीवन में उपलब्धि पाने का प्रयत्न करते हैं। इस तरह की प्रवृत्तियाँ निरंतर बढती ही जा रही है तथा हम भी इससे अछूते नहीं हैं। हे प्रिय संत, हमें भी येसु के पास जाकर अपने जीवन की जरूरतों को समर्पित करना सिखाईये। हमारे लिये प्रार्थना किजिये कि हमें भी प्रार्थना तथा विनम्रता का वरदान प्राप्त हो। आपने जीवन की तकलीफों एवं अभावों को सुसमाचार की इस शिक्षा अनुसार कि ’’मेरा पिता...उस डाली को, जो फलती है छाँटता है, जिससे वह और भी अधिक फल उत्पन्न करे’’(योहन 15:2) पिता की इच्छा मानकर स्वीकार किया। हमें भी जीवन के उतार-चढ़ाव को ईश्वर की इच्छा मानकर स्वीकार करने का साहस एवं विश्वास प्रदान किजिये। आपने अपने जीवन के दौरान सदैव लोगों के लिये येसु के पवित्रत्म हृदय से प्रार्थना की तथा मेरा विश्वास है कि आप स्वर्ग में अभी भी मेरे लिये येसु से प्रार्थना कर सकती है। इसी विश्वास के साथ मैं आप से यह निवेदन करता हूँ.........(निजी निवेदन)............यदि मेरा यह निवेदन ईश्वरीय इच्छा के अनुरूप हो तो इसे मुझे प्रदान कीजिये अन्यथा मुझे अन्य आवश्यक कृपा दिलाईये। आमेन।


हे पिता हमारे....................प्रणाम मरिया........पिता और पुत्र और पवित्रात्मा की महिमा....


हे संत येवुप्रासिया हमारे लिये प्रार्थना कर।

कि हम ख्रीस्त की प्रतिज्ञाओं के योग्य बन जाये।


हम प्रार्थना करें

हे पिता परमेश्वर हमने संत येवुप्रासिया के जीवन एवं कार्यों द्वारा आपको और अधिक पहचाना तथा आपकी शिक्षाओं को जीवन की वास्तविकता बनते देखा है। हमारी आपसे प्रार्थना है कि संत येवुप्रासिया के जीवन के पुण्यफलों के द्वारा हम भी प्रभु येसु के जीवन, क्रूस एवं पुनरूत्थान में सहभागी बनकर उनकी प्रतिज्ञाओं के योग्य बन जाये। हम यह प्रार्थना करते हैं हमारे प्रभु येसु ख्रीस्त के द्वारा। आमेन।


Copyright © www.jayesu.com
Praise the Lord!