संत लौरेंस से मध्यस्थ-प्रार्थना

(फादर रोनाल्ड वॉन)

पर्व दिवस - 10 अगस्त


हे वीर एवं साहसी संत लॉरेंस येसु के प्रति आपका प्रेम इतना महान था कि आप ने भट्टी के ऊपर तप रहे अपने शरीर की हृदय विदारक वेदना को भी हँसते-हँसते सह लिया। आपने सिखलाया की जीवन के दुःख-तकलीफों को येसु के प्रेम के दृष्टिकोण से देखने से दुःख-तकलीफें आनन्द एवं शक्ति का स्रोत बन जाती है। हे वीर संत लॉरेंस हमें भी येसु एवं उनके सुसमाचार की शिक्षाओं की गवाही देने हेतु साहस, वीरता, इच्छाशक्ति एवं सामर्थ्य प्रदान कीजिये। कई बार जीवन की घटनायें आग की धधकती भट्टी के ऊपर रखे शरीर के समान हमारे जीवन में कष्ट एवं वेदना पहुँचाती है तथा इस परीक्षा की घड़ी में हम रोने तथा कराहने लगते हैं। शायद हम दूसरों को दोषी ठहराने लगते हैं और ईश्वर की उपस्थिति को महसूस नहीं पाते हैं। लेकिन आपने क्रूर अत्याचार की प्रक्रिया से गुजर कर हमें साक्ष्य दिया कि ईश्वर हमें कभी भी नहीं त्यागते हैं। वे हमें हमेषा साहस प्रदान करते तथा प्रोत्साहित करते रहते है। जीवन की हानि एवं नगण्यता में भी हम सम्पन्न एवं विजयी बने रहते हैं। कलीसिया के प्रति भक्ति तथा ईमानदारी की सेवा आपके जीवन की निशानी थी। हमें भी हर समय कलीसिया के ईमानदार एवं सजग सेवक बनने का वर प्रदान कीजिये तथा दरिद्रों, बीमारों, कमजोरों, निर्बलों एवं प्रताड़ितों को कलीसिया का खजाना मानकर कर उनकी सेवा करने की प्रेरणा एवं मनोबल प्रदान कीजिये। कलीसिया की आवश्यकताओं के साथ-साथ मैं अपना विशेष निवेदन भी आपकी मध्यस्थता के लिये प्रस्तुत करता हूँ। निजी निवेदन.............................। आमेन।


हे पिता हमारे....................प्रणाम मरिया........पिता और पुत्र और पवित्रात्मा की महिमा....


हे संत लॉरेंस हमारे लिये प्रार्थना कर।

कि हम ख्रीस्त की प्रतिज्ञाओं के योग्य बन जाये।


हम प्रार्थना करें

हे पिता परमेश्वर हमने संत लॉरेंस के जीवन एवं कार्यों द्वारा आपको और अधिक पहचाना तथा आपकी शिक्षाओं को जीवन की वास्तविकता बनते देखा है। हमारी आपसे प्रार्थना है कि संत लॉरेंस के जीवन के पुण्यफलों के द्वारा हम भी प्रभु येसु के जीवन, क्रूस एवं पुनरूत्थान में सहभागी बनकर उनकी प्रतिज्ञाओं के योग्य बन जाये। हम यह प्रार्थना करते हैं हमारे प्रभु येसु ख्रीस्त के द्वारा। आमेन।


Copyright © www.jayesu.com
Praise the Lord!