संत क्लेर से मध्यस्थ-प्रार्थना

पर्व दिवस - 11 अगस्त

(फादर रोनाल्ड वॉन)


हे संत क्लारा, दुनिया शरीरिक सुंदरता एवं संसारिक सम्पन्नता को अपना लक्ष्य मानकर इसके पीछे भागती है लेकिन आपने इन बातों को तिरस्कृत समझकर, स्वयं अत्यंत रूपवान एवं संपन्न होते हुए भी संसार के तर्क को मूर्खता साबित किया। आपने अपने त्यागमय, सेवा एवं दीन-हीन जीवन शैली द्वारा सिखलाया की मानव की आंतरिक सुंदरता ही उसकी सच्ची सुंदरता तथा दूसरो की सेवा उसकी वास्तविक सम्पन्नता है। आपने दरिद्रता का जीवन अपनाकर रोगियों एवं गरीबों की सेवा में जीवन समर्पित किया। आपने ’घोर दरिद्रता’ को अपने जीवन का नियम माना तथा ईश्वर के पूर्व-प्रबंध में सम्पूर्ण भरोसे के साथ जीवन बिताया। आपने अन्य महिलाओं को भी इस कठिन लेकिन सच्चे सुसमाचारिय मार्ग पर चलना सिखाया तथा इस हेतु धर्मसंघ की स्थापना भी की। आपकी प्रार्थनाएं अत्यंत प्रभावीशाली माना जाती है तथा आपकी प्रार्थनाओं के कारण अनेकों को चमत्कारी चंगाई प्राप्त हुयी तथा अनेक संकटों से मुक्ति मिली। करूणा एवं सेवा के भण्डार हे निर्मल संत क्लेर हमारे लिये भी प्रार्थना कर। आज हमारा समाज शरीरिक एवं सांसारिक क्षणभंगुर मोहमाया को जीवन का लक्ष्य मान बैठा है। हम कमजोर एवं पापी मनुष्यों के लिये आज आपका पवित्र, प्रार्थनामय, त्याग एवं सेवाभाव का जीवन पाप के अधंकार की गुफा में आषा की किरण है। हमारे मन-फिराव के लिये प्रार्थना कीजिये तथा हमारे मनोभाव भी आपके समान ईश्वरीय बन जाये। सांसारिक प्रलोभनों को हम आपकी स्वर्गिक प्रार्थनाओं के प्रभाव एवं शक्ति के द्वारा नकार सके। हमारे जीवन में भी आंतरिक शुद्धता एवं सुंदरता के प्रति प्रेम एवं उत्साह भर दीजिए जिससे हम सुसमाचार की शिक्षा को जी सकें। मेरी इस आवश्यकता की घड़ी में मेरे लिये प्रार्थना कीजिए......निजी निवेदन...........................। आमेन।


हे पिता हमारे....................प्रणाम मरिया........पिता और पुत्र और पवित्रात्मा की महिमा....


हे संत क्लारा हमारे लिये प्रार्थना कर।

कि हम ख्रीस्त की प्रतिज्ञाओं के योग्य बन जाये।


हम प्रार्थना करें

हे पिता परमेश्वर हमने संत क्लारा के जीवन एवं कार्यों द्वारा आपको और अधिक पहचाना तथा आपकी शिक्षाओं को जीवन की वास्तविकता बनते देखा है। हमारी आपसे प्रार्थना है कि संत क्लारा के जीवन के पुण्यफलों के द्वारा हम भी प्रभु येसु के जीवन, क्रूस एवं पुनरूत्थान में सहभागी बनकर उनकी प्रतिज्ञाओं के योग्य बन जाये। हम यह प्रार्थना करते हैं हमारे प्रभु येसु ख्रीस्त के द्वारा। आमेन।


Copyright © www.jayesu.com
Praise the Lord!