संत जूड थद्देयुस से मध्यस्थ-प्रार्थना

पर्व दिवस - 28 अक्टूबर

(फ़ादर रोनाल्ड वॉन)

येसु के सम्बंधी एवं प्रेरित संत जूड, निराश एवं हतोत्साहित लोगों के सहायक संत आपने अपने जीवनकाल के दौरान ईश्वर को स्वयं येसु के रूप में साक्षात देखा। ईश्वर स्वयं आपके गुरू थे, उन्होंने आपको शिक्षा दी। आपने येसु के जीवन तथा पुनरुत्थान के रहस्यों को लोगों को सिखाया तथा अपने जीवन के द्वारा अनंत जीवन का साक्ष्य दिया। हे प्रिय संत जूड आपकी अत्यंत शक्तिशाली मध्यस्थ प्रार्थनाओं के द्वारा अनेकों ने लाभ पाया है। आप घोर निराशा में पड़े लोगों को सर्वशक्तिशाली पिता परमेश्वर के सामथ्र्य से परिचित कराते है तथा उनको निराशा तथा अनिष्ट परिस्थितियों से सकुशल निकाल लेते है। यह हमारा भी विश्वास है कि आप हमारे जीवन की विषम परिस्थितियों को जानते है तथा हमें बचाने का मार्ग भी। इसी निराशा एवं दुःख की घड़ी में हमें विश्वास एवं साहस दीजिए तथा अंधकार की सुरंग के अंत में येसु रूपी ज्योति को देखने का सामथ्र्य प्रदान कीजिए। हमारे विश्वास को बढ़ाईए तथा पाप के दलदल से निकलने हेतु आवश्वयक ईश्वरीय कृपा हमारी आत्माओं को प्रदान कीजिए। हे प्रिय संत जूड जो भी आपके पास तथा आपके द्वारा ईश्वरीय कृपायें प्राप्त करना चाहते उन्हें आप कभी भी निराश नहीं करते। जिस तरह आपने साहस के साथ सच्चे विश्वास एवं कलीसिया के हितों के लिये अपना जीवन न्योछावर कर दिया उसी प्रकार मुझे भी मेरे सारे कर्त्तव्यों को भली-भांति पूरा करने का सौभाग्य एवं कृपा प्रदान की कीजिए। मेरी इस आवश्यकता की घड़ी में मेरे लिये यह कृपा येसु से जो इस संसार में आपके गुरू एवं मित्र थे अति शीघ्र प्रदान कीजिए।...........................निजी निवेदन। आमेन।


हे पिता हमारे....................प्रणाम मरिया........पिता और पुत्र और पवित्रात्मा की महिमा....


हे संत जूड हमारे लिये प्रार्थना कर।

कि हम ख्रीस्त की प्रतिज्ञाओं के योग्य बन जाये।


हम प्रार्थना करें

हे पिता परमेश्वर हमने संत जूड के जीवन एवं कार्यों द्वारा आपको और अधिक पहचाना तथा आपकी शिक्षाओं को जीवन की वास्तविकता बनते देखा है। हमारी आपसे प्रार्थना है कि संत जूड के जीवन के पुण्यफलों के द्वारा हम भी प्रभु येसु के जीवन, क्रूस एवं पुनरूत्थान में सहभागी बनकर उनकी प्रतिज्ञाओं के योग्य बन जाये। हम यह प्रार्थना करते हैं हमारे प्रभु येसु ख्रीस्त के द्वारा। आमेन।


Copyright © www.jayesu.com
Praise the Lord!