हे ईश्वर, तूने स्वर्ग और पृथ्वी बनायी, समुद्र भी और जो कुछ उन में है (प्रेरित-चरित 4:24)। तूने प्रेम से प्रेरित होकर अपने एकलौते पुत्र को इस दुनिया में भेजा ताकि किसी भी मानव का सर्वनाश न हो बल्कि सब के सब मुक्ति प्राप्त करें। प्रभु येसु की आज्ञा का पालन करते हुए दुनिया के कोने-कोने में सुसमाचार सुनानेवाले तेरे सेवकों को अपनी छत्रछाया में सुरक्षित रख। हम सबको अपना पवित्र आत्मा प्रदान कर ताकि हम निर्भीकता से तेरा वचन सुना सकें। तू अपना हाथ बढ़ा कर अपने परम पावन सेवक येसु मसीह के नाम पर स्वास्थ्यलाभ, चिन्ह तथा चमत्कार प्रकट होने दे। (प्रेरित-चरित 4:29-30) सर्वेश्वर प्रभु! हम पर दया कर, हमें अपनी करुणा की ज्योति दिखा। सब राष्ट्रों में अपने प्रति श्रद्धा उत्पन्न कर, जिससे वे जान जायें कि तेरे सिवा और कोई ईश्वर नहीं और तेरे महान् कार्यों का बखान करें। (प्रवक्ता 36:1-2) नये चिन्ह प्रकट कर और नये चमत्कार दिखा। अपना हाथ और बाहुबल महिमान्वित कर। (प्रवक्ता 36:6-7) तुझ पर भरोसा रखते हैं, उन्हें पुरस्कार दे और अपने नबियों की वाणी सत्य प्रमाणित कर। अपने सेवकों की प्रार्थना सुन। अपनी प्रजा पर दया कर, हमें धर्ममार्ग पर ले चल और पृथ्वी भर के सभी लोग यह स्वीकार करें कि तू ही प्रभु और शाश्वत ईश्वर है। (प्रवक्ता 36:18-19) आमेन।