जयेसु प्रार्थना संसाधन
शैतान से मुक्ति
“जब हम प्रार्थना और परित्याग करते हैं, तब शैतान को डर लगता है। जब हम विनीत और अच्छे बनते हैं, तब उसे डर लगता है। जब हम येसु को प्यार करते हैं, उसे और ज़्यादा डर लगता है। जब हम क्रूस का चिह्न बनाते हैं, तब वह भग जाता है।”- मरुभूमि के संत अन्तोनी
- 1 योहन 3:8 “जो पाप करता है, वह शैतान की सन्तान है; क्योंकि शैतान प्रारम्भ से पाप करता आया है। ईश्वर का पुत्र इसलिए प्रकट हुआ कि वह शैतान के कार्य समाप्त कर दे।“
- 2 कुरिन्थियों 4:4 “इस संसार के देवता ने अविश्वासियों का मन इतना अन्धा कर दिया है कि वे ईश्वर के प्रतिरूप, मसीह के महिमामय सुसमाचार की ज्योति को देखने में असमर्थ हैं।“
- योहन 10:10 “चोर केवल चुराने, मारने और नष्ट करने आता है। मैं इसलिए आया हूँ कि वे जीवन प्राप्त करें- बल्कि परिपूर्ण जीवन प्राप्त करें।“