जयेसु प्रार्थना संसाधन

शैतान से मुक्ति के लिए प्रार्थना

हे सर्वशक्तिमान ईश्वर, पिता और पुत्र और पवित्र आत्मा, हम तेरी आराधना और स्तुति करते हैं। हे स्वर्ग और पृथ्वी के प्रभु, हम तुझे हमारा प्रभु और राजा स्वीकार करते हैं। हम विनम्रता के साथ अपने ऊपर तेरे आधिपत्य की घोषणा करते हैं। हम तेरी शक्ति तथा कृपा पर भरोसा रख कर शैतान का परित्याग करते हैं।

हे प्रभु, अगर तू खोलेगा, तो कोई बन्द नहीं कर पायेगा और अगर तू बन्द करेगा तो कोई खोल नहीं पायेगा। (इसायाह 22:22) हम प्रभु येसु ख्रीस्त के दुखभोग तथा क्रूसमरण की शक्ति से हम से तथा अपने जीवन की परिस्थितियों से शैतान का बहिष्कार करते हैं। हे प्रभु येसु, तेरे पावन लहू से तू हमें धो डाल। तू हमारे पूरे शरीर तथा आत्मा को नवीन बना दे। हमें माता मरियम, सन्त यूसुफ, सब सन्तों, शहीदों तथा स्वर्गदूतों का संरक्षण प्रदान कर ताकि हम प्रलोभनों के समय शैतान तथा उसके दूतों को हरा सकें। इस प्रकार हम स्वर्गराज्य की स्थापना करने में अपना योगदान दे सकें। ईश्वर के वचन पर आधारित जीवन बिता सकें। हमारे प्रभु ख्रीस्त के द्वारा। आमेन।


Copyright © www.jayesu.com
Praise the Lord!