हे महादूत संत मिखाएल, शैतान के विरुद्ध लडाई में हमारी रक्षा तथा सहायता कर। शैतान की दुष्टता तथा फन्दों से हमें बचा। हे ईश्वर की सेना के नायक, ईश्वर से प्राप्त अपनी शक्ति से तू पंखदार सर्प और उसके दूतों से लड़ कर उन्हें हरा दे। शैतान तथा उसके सभी अपदूतों को जो आत्माओं का विनाश करने हेतु दहाडते हुए सिंह की तरह विचरते हैं और हमें फाड़ खाने की ताक में रहते हैं, हरा कर नरक में फेंक दे। आमेन।