जयेसु प्रार्थना संसाधन

महादूत रफाएल से प्रार्थना

हे संत रफाएल, आपने टोबीयाह के साथ चल कर उसे ईश्वर का संरक्षण प्रदान किया था। आपके कहनानुसार टोबीयाह ने अपने बस्ते से मछली का दिल और कलेजा निकाल कर जलते धूपदान पर रख दिया। पिशाच मछली की गन्ध सूँधते ही मिस्र के ऊपरी प्रदेश में भाग गया। आपने वहाँ जाकर उसे बाँध दिया। (टोबीत 8:1-3) आज हमारी प्रार्थना है कि आप हमें सताने वाले अपदूतों को बाँध दें ताकि वे हमें तंग न कर पायें। आमेन।


Copyright © www.jayesu.com
Praise the Lord!