जयेसु प्रार्थना संसाधन

महादूत गब्रिएल से प्रार्थना

हे संत गब्रिएल, आपने दिव्य दृश्य का अर्थ समझने के लिए नबी दानिएल की सहायता की थी। आपने ज़करियस को दर्शन देकर प्रभु के अग्रदूत के जन्म का सन्देश सुनाया था। आपने शैतान के सिर कुचलने के लिए ईश्वर से निश्चित स्त्री, कुँवारी मरियम, को प्रभु येसु के जन्म का सन्देश सुनाया था। आप से हमारी विनती है कि ईश्वरीय शक्ति से हमारे बीच में से शैतानिक प्रभाव को पूरी तरह दूर कीजिए, ताकि हम सब प्रभु के अनुकूल जीवन बिता सकें तथा ईश्वरीय वचन को प्रदर्शित कर सकें। आमेन।


Copyright © www.jayesu.com
Praise the Lord!