जयेसु प्रार्थना संसाधन

पवित्रीकरण के लिए प्रार्थना

हे परम पावन पिता, तू हमें पवित्र करता है। तेरे एकलौते पुत्र येसु ख्रीस्त ने हमें चुनौती दी है कि हम भी तेरे समान पवित्र बनें। हम अशुद्ध होंठों वाले हैं और अशुद्ध होंठों वाले लोगों के बीच रहते हैं। अपनी पवित्र वेदी के अंगार से हमारे होंठों, कानों तथा हृद्यों को स्पर्श कर हमें शुद्ध कर। (इसायाह 6:5-6) जिस प्रकार प्रभु येसु ने हाथ बढ़ा कर कुष्ठरोगियों को स्पर्श करते हुए चंगा किया, उसी प्रकार हमारे आध्यात्मिक कोढ़ से हमें शुध्द कर (देखिए लूकस 5:12-13)। तू हम लोगों को एक नया हृदय प्रदान कर और हम में एक नया आत्मा रख दे। हमारे शरीर से पत्थर का हृदय निकाल कर हमें रक्त-मांस का हृदय प्रदान कर। हम में तू अपना आत्मा रख दे जिससे हम तेरी शिक्षा पर चल सकें और ईमानदारी से तेरी आज्ञाओं का पालन कर सकें। (एज़ेकिएल 36:24-27) हे ईश्वर! हमारे मुक्तिदाता! अपने नाम की महिमा के लिए हमारी सहायता कर। अपने नाम की मर्यादा के लिए हमारा उद्धार कर, हमारे पाप क्षमा कर। (स्तोत्र 79:9) हमारे पाप दूर कर तथा हमारे अधर्म मिटा दे (इसायाह 6:7) ताकि हम इस दुनिया की तीर्थयात्रा पूरी कर स्वर्ग पहुँच कर तेरे दर्शन कर सकें। हमारे प्रभु ख्रीस्त के द्वारा। आमेन।


Copyright © www.jayesu.com
Praise the Lord!