हे परम पावन पिता, हम हृदय से विश्वास करते हैं कि तू ही हमारे सृष्टिकर्ता तथा मुक्तिदाता है। तू ने हमारे प्रति प्रेम से प्रेरित हो कर अपने एकलौते पुत्र, हमारे प्रभु येसु ख्रीस्त को हमारे लिए अर्पित कर दिया, जिससे जो उस में विश्वास करता है, उस का सर्वनाश न हो, बल्कि अनन्त जीवन प्राप्त करे। हम उन्हीं प्रभु के पावन रक्त की कीमत पर खरीदे गये हैं (1 कुरिन्थियों 7:23)। हम उन्हीं मसीह के अनुग्रह के सिंहासन के पास आये हैं, जिससे हमें दया मिले और हम वह कृपा प्राप्त करे, जो हमारी आवश्यकताओं में हमारी सहायता करे (इब्रानियों 4:16)।
हे सर्वशक्तिमान, शाश्वत ईश्वर, जब इस्राएली लोग मिस्र देश से निकलने पर थे, तब तूने मेमने के रक्त से पुते इस्राएली घरों में रहने वालों को विनाशक दूत के तलवार से बचाया था। (निर्गमन 12:1-28) नये विधान के मेमने, येसु के पावन रक्त से हमें तेरा संरक्षण प्रदान कर।
सीनई पर्वत पर विधान के बलिदान चढ़ाते समय मूसा ने बलि चढ़ाये गये पशुओं का आधा रक्त बलि-वेदी पर छिडका और आधा इस्राएलियों पर छिडका था। (निर्गमन 24:1-8) हे ईश्वर, प्रभु येसु ख्रीस्त के नये विधान का रक्त हमारे ऊपर छिड़क दे ताकि तेरे साथ हमारा संबन्ध मज़बूत बने।
हे हमारे पवित्र, निर्दोष, निष्कलंक, पापियों से सर्वथा भिन्न और स्वर्ग से भी ऊँचा प्रधान याजक (इब्रानियों 7:26), तू ने अपना अमूल्य रक्त ले कर सदा के लिए एक ही बार परम पावन स्थान में प्रवेश किया और हमारे लिए सदा-सर्वदा बना रहने वाला उध्दार प्राप्त किया है (इब्रानियों 9:12)। हम मसीह के रक्त से धार्मिक माने गये हैं। उसी रक्त से हमें नरक-दण्ड से बचा। (रोमियों 5:9) हे मसीह, अपने पावन रक्त से हमारे अन्तकरण को पाप से शुध्द कर हमें जीवन्त ईश्वर की सेवा के योग्य बना (इब्रानियों 9:14)। उसी रक्त द्वारा हमें तेरी निकटता का एहसास करा। (एफेसियों 2:13) अपने पावन रक्त से हमारे आत्मा और शरीर को धो डाल, ताकि हम पवित्र बन कर आचरण कर सके औए एक दिन विजयी बन कर स्वर्ग पहुँच सकें, तू जो युगानुयुग जीता और राज्य करता है। आमेन।