जयेसु प्रार्थना संसाधन

शुध्दीकरण की प्रार्थना

अनुवाक्य :अपने पावन लहू से शुध्द कर।

  • हे प्रभु, मेरी आत्मा को
  • हे प्रभु,मेरे हृदय को
  • हे प्रभु, मेरे मन को
  • हे प्रभु, मेरे शरीर को
  • हे र्पभु, मेरे होंठों को
  • हे प्रभु, मेरे कानों को
  • हे प्रभु मेरी आँखों को
  • हे प्रभु मेरे हाथों को
  • हे प्रभु, मेरे पैरों को
  • हे प्रभु मेरे नथनों को
  • हे प्रभु, मेरे मस्तिष्क को
  • हे प्रभु, मेरे विचारों को
  • हे प्रभु, मेरे कर्मों को
  • हे प्रभु, मेरे व्यवहार को
  • हे प्रभु, मेरी कल्पनाओं को
  • हे प्रभु, मेरे दृढ़संकल्पों को
  • हे प्रभु, मेरे बात-चीत को
  • हे प्रभु, मेरे अनुभवों को
  • हे प्रभु, मेरे लक्ष्यों को
  • हे प्रभु, मेरे आदर्शों को
  • हे प्रभु, मेरे निर्णयों को
  • हे प्रभु, मेरी अभिलाषाओं को
  • हे प्रभु, मेरी चिन्ताओं को
  • हे प्रभु, मेरे विकारों को
  • हे प्रभु, मेरी योजनाओं को
  • हे प्रभु, मेरे रिश्तों को
  • हे प्रभु, मेरे परिवार को
  • हे प्रभु, मेरे घर को
  • हे प्रभु, मेरे पडोसियों को
  • हे प्रभु, मेरे अधिकारियों को
  • हे प्रभु, मेरे मित्रों को
  • हे प्रभु, मेरे शत्रुओं को
  • हे प्रभु, कलीसिया के सभी नेताओं को
  • हे प्रभु, समर्पित लोगों को
  • हे प्रभु, सभी कैदियों को
  • हे प्रभु सभी रोगियों को
  • हे प्रभु, हमारे राष्ट्र के नेताओं को
  • हे प्रभु, सभी शिक्षक – शिक्षिकाओं को
  • हे प्रभु, सभी डाक्टरों तथा नर्सों को
  • हे प्रभु, सभी विध्यार्थियों को
  • हे प्रभु, सभी युवक-युवतियों को
  • हे प्रभु, सभी वयस्कों को
  • हे प्रभु, सभी मरणासन्न लोगों को


Copyright © www.jayesu.com
Praise the Lord!