जयेसु प्रार्थना संसाधन

आराधना - प्रस्तावना

एक गरीब एक अमीर व्यक्ति के दरवाजे पर क्या करता है? एक बीमार व्यक्ति अपने वैद्य के सामने क्या करता है? एक प्यासा व्यक्ति जल-स्रोत पर क्या करता है? वे जो भी करते हैं, वही मैं परमप्रसाद में उपस्थित येसु के सामने करता हूँ। मैं प्रार्थना करता हूँ, आराधना करता हूँ, मैं प्यार करता हूँ। - असीसी का संत फ्रांसिस

रोज येसु अपने आप को दीन-हीन बनाते हैं जिस प्रकार उन्होंने स्वर्ग के सिंहासन से माता मरियम के गर्भ में उतरने पर किया था। रोज वे हमारे पास आते हैं अपने आप को दीन-हीनता में प्रकट करते हैं जब वे पिता की गोद में से वेदी पर पुरोहित के हाथों में उतरते हैं। - असीसी का संत फ्रांसिस

अगर हम वेदी की रोटी में येसु को नहीं देखते और उनमें विश्वास नहीं करते हैं, तो हम गरीबों के रूप धारण करने वाले येसु को नहीं देख पायेंगे। - कोलकोत्ता की धन्य मदर तेरेसा

जब आप कूसित येसु के रूप को देखते हैं, तब आप जानते हैं कि उन्होंने उस समय आप को कितना प्यार किया था। जब आप परमप्रसाद की देखते हैं, तब आप जानते हैं कि अब वे आपको कितना प्यार करते हैं। - कोलकोत्ता की धन्य मदर तेरेसा

छोटी सफेद होस्तिया में सब से बडी प्रेम कहानी हैं। - महाधर्माध्यक्ष फुल्टन जे.शीन


Copyright © www.jayesu.com
Praise the Lord!