Custom menu text
जयेसु प्रार्थना संसाधन
तेरा राज्य आवें।
अनुवाक्य: तेरा राज्य आवें।
हे प्रभु, पृथ्वी और जो कुछ उस में है, संसार और उसके निवासी-सब तेरा है
हे ईश्वर, तू हमारा प्रभु है, सर्वोच्च है और आराध्य।
हे ईश्वर, तू समस्त पृथ्वी का महान् राजा है।
हे ईश्वर, तू सभी राष्ट्रों पर राज्य करता है।
हे ईश्वर, तू अपने सिंहासन पर विराजमान है।
हे ईश्वर, तू हमारा आश्रय और सामर्थ्य है ।
हे ईश्वर, तू संकट में सदा हमारा सहचर है।
हे विश्वमण्डल के प्रभु, तू हमारे साथ है।
हे याकूब के ईश्वर, तू हमारा गढ़ है।
हे ईश्वर, पृथ्वी के शासक तेरे के अधीन है।
हे ईश्वर, तू सबों पर राज्य करता है।
हे प्रभु, तू मेरी चट्टान है, मेरा गढ़ और मेरा उद्धारक।
हे ईश्वर, तू ऊपर से हाथ बढ़ा कर मुझे संभालता और महासागर से मुझे निकाल लेता है।
हे ईश्वर, तू अपमानित प्रजा को विजय दिलाता और घमण्डियों को नीचा दिखाता है।
हे ईश्वर, तू मुझे शान्ति प्रदान करता और मार्ग प्रशस्त कर देता है।
हे ईश्वर, तू मेरे पैरों को हिरनी की गति देता और मुझे पर्वतों पर बनाये रखता है